Amazon Seller Kaise Bane – अमेजॉन सेलर कैसे बने? {पूरी जानकारी}

Amazon Seller Kaise Bane – अमेजॉन सेलर कैसे बने : अगर आप प्रोडक्ट बेचने का बिजनेस करते हैं और आप घर बैठे ही लाखों कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आज ही अपनी ऑफलाइन दुकान को ऑनलाइन लेकर के जाना चाहिए और अमेजॉन शॉपिंग प्लेटफार्म पर अपना सेलर अकाउंट क्रिएट करना चाहिए।

अमेजॉन दुनिया के लार्जेस्ट इकॉमर्स प्लेटफॉर्म की लिस्ट में शामिल है जो बड़े पैमाने पर भारत के अलग-अलग इलाके में अपनी सर्विस दे रहा है। ऐसे में आप अधिक कस्टमर तक पहुंचने के लिए और अधिक पैसे कमाने के लिए अमेजॉन के साथ जुड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको “अमेजॉन सेलर क्या है”, Amazon Seller कैसे बने? और “अमेजॉन सेलर अकाउंट कैसे बनाएं” की जानकारी दे रहे हैं।

Amazon Seller क्या है?

अमेजॉन शॉपिंग प्लेटफार्म पर अपना कोई प्रोडक्ट बेचने वाले व्यक्ति, समूह अथवा किसी कंपनी को ही अमेजॉन सेलर कहा जाता है। अमेजॉन सेलर को अमेजॉन कंपनी के द्वारा एक इंटरफ़ेस दिया जाता है जिस पर वह अपने प्रोडक्ट को शामिल कर सकते हैं।

 और उन्हें अमेजॉन शॉपिंग वेबसाइट से भारत के किसी भी कोने में ऑनलाइन बेच सकते हैं। इसके अलावा दुनिया भर में भी अपने प्रोडक्ट को बेचने का प्रयास कर सकते हैं।

अमेजॉन सेलर बनने के बाद व्यक्ति को अमेजॉन सेलर डैशबोर्ड हासिल होता है जिसमें वह सभी प्रोडक्ट की लिस्ट, उनकी कीमत और इन्वेंटरी तथा रिपोर्ट जैसी जानकारियों को चेक कर सकते हैं। अमेजॉन सेलर बनके आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अमेजॉन सेलर कैसे बने? – Amazon Seller Kaise Bane

कोई कंपनी, ग्रुप या फिर कोई इंडिविजुअल व्यक्ति अमेजॉन सेलर बनने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकता है।

इसके लिए उसे अमेजॉन सेलर अकाउंट बनाना पड़ेगा क्योंकि सेलर अकाउंट बनाने के पश्चात ही वह अपने सेलर अकाउंट में अपने प्रोडक्ट के कैटलॉग को ऐड कर सकेगा।

 और उसके प्रोडक्ट उसके बाद ही अमेजॉन की वेबसाइट पर लाइव आएंगे और अमेजॉन शॉपिंग वेबसाइट पर आने वाले लोगों को दिखाई देंगे जिससे प्रोडक्ट की बिक्री होने की संभावना अधिक होगी।

Read Also

Amazon Seller का काम क्या होता है?

अमेजॉन पर सामान बेचने वाले सेलर को अपने अमेजॉन डैशबोर्ड में अपने प्रोडक्ट की फोटो को खींच करके अपलोड करना होता है साथ ही कैटलॉग ऐड करना होता है और प्रोडक्ट की जानकारी लिखनी होती है।

और किसी ग्राहक के द्वारा अगर प्रोडक्ट की बुकिंग की जाती है तो उसे सही प्रकार से पैक करके डिलीवरी पार्टनर को देना होता है। इसके बाद का सारा काम डिलीवरी पार्टनर करता है।

Amazon Seller बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

अमेजॉन सेलर बनने के लिए आपका भारत का नागरिक होना आवश्यक है। इसके अलावा आपके पास सेलर अकाउंट बनाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद होने चाहिए साथ ही साथ आपको थोड़ी बहुत अंग्रेजी भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए।

 और आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि कैसे अमेजॉन सेलर प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट के कैटलॉग को ऐड करते हैं। इसके अलावा आपकी उम्र 18 साल या फिर उससे अधिक होनी चाहिए।

Amazon Seller बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अमेजॉन पर अपना सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी।

  • बैंक की डिटेल
  • अपने बिजनेस संबंधित जानकारी
  • अपने बिजनेस का नाम और एड्रेस
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • जीएसटी नंबर

Amazon Seller बनने के लिए Online Registration कैसे करें?

अमेजॉन सेलर बनने के लिए आपको अमेजॉन की सभी शर्तों और नियम को कंप्लीट करना आवश्यक होता है। इसके साथ ही साथ आपको अपना पंजीकरण भी अमेजॉन सेलर के तहत करवाना पड़ता है। पंजीकरण की प्रक्रिया नीचे दर्शाए अनुसार है।

1. अमेजॉन पर सेलर बनने के लिए आपको नीचे हमने जिस वेबसाइड का लिंक दिया है, उस लिंक पर क्लिक करके अमेजॉन की वेबसाइट पर चले जाना है।

विजिट वेबसाइट: https://services.amazon.in

2. वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आप को स्टार्ट सेलिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज आएगा।

3. अब आपको अमेजॉन के अकाउंट पर लॉगिन हो जाना है। अगर आपका पहले से ही अमेजॉन पर अकाउंट नहीं है तो आपको क्रिएट योर अमेजॉन अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट तैयार कर लेना है।

4. अब आगे बढ़ने पर आपको कंपनी अथवा बिजनेस नेम का एक बॉक्स दिखाई देगा। इसमें आपको कंपनी के नाम को दर्ज कर देना है।

5. अब आगे आप को सेलर एग्रीमेंट दिखाई देगा, उसे पढ़ने के पश्चात आपको नीचे दिए हुए बॉक्स को टिक मार्क कर देना है और कंटिन्यू की बटन दबानी है।

6. अब आपको निश्चित जगह में अपने प्रोडक्ट की कैटेगरी, पिन कोड, ऐड्रेस लाइन, शहर, राज्य, देश इत्यादि जानकारियों को भर देना है।

7. अब आपको कंटिन्यू की बटन को दबाना है।

8. अब आपको अपनी स्क्रीन पर टोटल 2 प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें पहला ऑप्शन अमेजॉन ईजीशिप का होगा जहां पर आप को अमेजॉन की कोरियर सर्विस का इस्तेमाल करना होगा।

9. और दूसरा ऑप्शन सीफ यूजिंग योर आऊन कोरियर का होगा, जिसके अंतर्गत आपको खुद की कूरियर सर्विस का इस्तेमाल करना होगा।

10. ऊपर दी गई किसी भी चीज का सिलेक्शन करने के बाद आपको नेक्स्ट बटन दबाना है।

11. अब आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे इनेबल टू स्टेप वेरिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद निश्चित जगह में फोन नंबर को डाल करके कंटिन्यू बटन को दबाना है।

12. अब जो ओटीपी आपके फोन नंबर पर आया है उसे आपको इंटर ओटोपी वाले बॉक्स में डालना है और उसके बाद कंटिन्यू बटन को दबाना है। ऐसा करने पर टू स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल हो जाएगा।

इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा कर ली जाएगी तो आपका अमेजॉन सेलर अकाउंट बन करके तैयार हो जाएगा। इसके पश्चात आप अपने बैंक अकाउंट की जानकारी और जीएसटी की जानकारियों को भी दर्ज कर सकते हैं ताकि आप बिना किसी दिक्कत के अमेजॉन के साथ बिजनेस कर सकें।

अमेजॉन पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री को कैसे बढ़ाएं?

अमेजॉन पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ाने के लिए आपको कभी भी अपने स्टोर में उपलब्ध प्रोडक्ट को आउट ऑफ स्टॉक नहीं होने देना है। साथ ही आपको हमेशा हाई क्वालिटी की फोटो अलग-अलग एंगल से खींच कर के अपने अमेजॉन स्टोर पर अपलोड करनी है ताकि यूजर आपके प्रोडक्ट को हर एंगल से देख सकें।

इसके अलावा आपको अपने प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन को भी शानदार लिखना है ताकि लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदने के बारे में सोचें साथ ही आपको अपने प्रोडक्ट की पैकिंग पर भी विशेष तौर पर ध्यान देना है, ताकि जब आप का प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंचे तो उसे भी लगे कि किसी प्रोफेशनल स्टोर से उसने खरीदारी की है।

Read Also

Amazon Seller बनने के लाभ क्या – क्या है?

अमेजॉन सेलर बनने के फायदे निम्न है।

  • अमेजॉन पर सामान बेचने के लिए आपको कस्टमर नहीं ढूंढना पड़ता है बल्कि यहां पर पहले से ही रजिस्टर्ड करोड़ों ग्राहक हैं जिसकी वजह से आप की खरीदारी अधिक होती है।
  • आपको अपने सामान को बेचने के लिए कहीं पर नहीं जाना होता है। आपको ऑनलाइन अपना सामान बेचना होता है और कस्टमर भी ऑनलाइन ही आते हैं।
  • अमेजॉन की कोरियर सर्विस बहुत ही अच्छी होती है जिसकी वजह से सेलर खुद ही प्रोडक्ट की पैकिंग कर के उसे कस्टमर के सही एड्रेस तक पहुंचा देता है।
  • बड़ी कंपनी होने के नाते अमेजॉन पर फ्रॉड होने की संभावना ना के बराबर है।
  • आपको हर बिके हुए प्रोडक्ट की पेमेंट 15 दिनों में प्राप्त हो जाती है।
  • घर बैठे करोड़ों कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाने के लिए अमेजॉन शॉपिंग वेबसाइट बेस्ट प्लेटफॉर्म है।

अमेजॉन में फीस स्ट्रक्चर क्या होता है?

जो प्रोडक्ट बिका है उसकी कीमत के आधार पर 2 परसेंट कमीशन अमेजॉन पर स्टार्ट होता है। इसके अलावा प्रोडक्ट की कैटेगरी के तौर पर 2 पर्सेंट कमीशन होता है।

साथ ही डिलीवरी फीस का कमीशन भी देना होता है। इसके अलावा प्रोडक्ट का जितना वजन होता है उसके हिसाब से भी अमेजॉन को आपको कमीशन देना होता है।

अमेजॉन सेलर में क्या-क्या गुण होना चाहिए?

अमेजॉन सेलर को अंग्रेजी भाषा की अच्छी समझ होनी चाहिए साथ ही अमेजॉन डैसबोर्ड को किस प्रकार से चलाते हैं इसके बारे में भी उसे टेक्निकल जानकारी होनी चाहिए।

 इसके अलावा प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन किस प्रकार से लिखा जाता है, किस प्रकार से और कैसी फोटो क्लिक की जाती है इसके बारे में भी उसे पता होना चाहिए साथ ही कैसे वह अपने प्रोडक्ट की सेलिंग अधिक से अधिक कर सकता है, इसका गुण भी उसके अंदर होना चाहिए।

अमेजॉन सेलर बनने के नुकसान क्या है?

अमेजॉन सेलर के अंतर्गत आपको यह मौका मिलता है कि आप अपने घर से ही सामान बेचे या फिर किसी छोटे-मोटे रूम से सामान बेचे। इस प्रकार आपको ज्यादा कुछ नुकसान होने की संभावना नहीं होती है।

 हालांकि अगर आप कोई ऐसी चीज बेचते हैं जो जल्दी से खराब हो जाती है तब आपको नुकसान हो सकता है। इस प्रकार से अमेजॉन सेलर बनने पर आपको सिर्फ 1 पर्सेंट ही नुकसान होने की संभावना होती है।

अमेजॉन सेलर की सैलरी कितनी होती है?

अमेजॉन सेलर की कोई भी सैलरी नहीं होती है क्योंकि अमेजॉन सेलर अमेजॉन कंपनी के लिए काम नहीं करते हैं बल्कि यह अमेजॉन कंपनी के द्वारा अपने प्रोडक्ट को बेचने पर फोकस करते हैं।

 और इनकी कमाई का  मुख्य जरिया प्रोडक्ट बेचना नहीं है। जितना अधिक से अधिक सेलर प्रोडक्ट बेचने में कामयाब होगा उसकी इनकम उतनी अधिक होगी।

अमेजॉन सेलर बनने के लिए क्या कोई एग्जाम देना पड़ता है?

अमेजॉन लोगों से अपने प्लेटफार्म पर सेलर बनने के लिए किसी भी प्रकार की एग्जाम में शामिल होने के लिए नहीं कहता है। अगर आप अमेजॉन की सभी शर्तों और नियमों को पूरा करते हैं।

और आपकी उम्र 18 साल या फिर उससे अधिक है और आपके पास आवश्यक दस्तावेज हैं तो आप अमेजॉन सेलर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं और अमेजॉन सेलर बन सकते हैं।

Read Also

“Amazon Seller Kaise Bane” से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

क्या मैं अमेजॉन पर बिना जीएसटी के बेच सकता हूं?

जी नहीं आप अमेजॉन पर बिना जीएसटी के नहीं बेच सकते है।

अमेजॉन का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

अमेजॉन का कस्टमर केयर नंबर 022 3043 0101 है।

मैं अमेजॉन को ईमेल कैसे कर सकता हूं?

आप अमेजॉन कोआप primary@amazon.com पर मेल कर सकते है।

अमेजॉन सेलर पैसे कैसे कमाते हैं?

अमेजॉन सेलर ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच कर पैसे कैसे कमाते हैं।

क्या मैं अमेजॉन सेलर बन सकता हूं?

जी हाँ आप अमेजॉन सेलर बन सकते है।

अमेजॉन सेलर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

अमेजॉन सेलर बनने के लिए उम्र 18 साल अथवा उससे अधिक होनी चाहिए।

Amazon Seller Kaise Bane [Video]

Amazon Seller Kaise Bane [Video]

अंतिम शब्द

आशा करते हैं दोस्तों आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया होगा इसी तरह के जानकारी युक्त आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके।

आज हमने इस आर्टिकल में Amazon Seller Kaise Bane, अमेजॉन सेलर के बारे में पूरी जानकारियां आपको देने की कोशिश की है। अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। इतने देर तक हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद

Amazon Seller Kaise Bane – अमेजॉन सेलर कैसे बने? {पूरी जानकारी}

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap