Army full form in Hindi | इंडियन आर्मी की पूरी जानकारी (Information) हिंदी में

हेलो दोस्तों, आप सभी का हमारे blog में हार्दिक स्वागत है तो आज हम आपको बताने वाले हैं army का फुल फॉर्म क्या होता है अर्थात what is the full form of indian army in Hindi ?

Army full form in hindi – आर्मी का फुल फॉर्म क्या होता है ?

तो Army full form in hindi क्रमशः –

A – Alert

R – Regular

M – Mobility

Y – Young

इस प्रकार कुल मिलाकर Army full form in hindi, Alert Regular Mobility Young होता है और हिंदी में आर्मी का पूरा नाम सतर्क निरंतर गतिशील युवा कहा जा सकता हैं।

Army में भर्ती कैसे होते है ? full information

यदि आप भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होकर नौकरी करना चाहते हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आपको आर्मी फॉर्म रजिस्ट्रेशन करना होता है। उसके बाद आपको परीक्षा देने के लिए सुनिश्चित स्थान पर जाना होता है। जहां पर आपके 3 तरह के टेस्ट होते हैं।

  • Physical test
  • Medical test
  • और Written test

यदि आप इन तीनों तरह के टेस्ट को Pass या Clear कर लेते हैं। तो आपको सबसे पहले आपको ट्रेनिंग दी जाती है और नौकरी के क्षेत्र में भेज दिया जाता है। अगर आप आर्मी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा की आर्मी में सिलेक्शन के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है। इसके लिए मन में हौसला और जज्बा होना बहुत ही जरूरी है।

Indian Army में selection के लिए क्या करे ?

Indian Army में भर्ती होने के लिए क्या करना होगा ? यह सवाल अधिकतर लोगो के मन में होता है हर वर्ष लाखों लड़के और लड़कियां इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए फॉर्म भरते हैं मगर उनमें से कुछ ही लोग आर्मी में select हो पाते हैं । आपको Indian Army में भर्ती होने के लिए खुद पर भरोसा होना बहुत ही जरूरी है।

आर्मी जॉइन करने के लिए आपको अपनी पढ़ाई साथ – साथ अपनी फिटनेस की तरफ ध्यान देना होता है। और सबसे ज्यादा अपने आत्म में विश्वास की ओर ध्यान लगाने की जरूरत होती है।

Indian Army physical test Requirement

• उम्र (age) : 17 1/2 से 21 वर्ष और क्लार्क 23 वर्ष
• वजन (Weight) : 50 किलोग्राम
• ऊंचाई (height) : 170 सेंटमीटर कम से कम अर्थात 5.7 इंच
• छाती (chest) : 77 सेंटीमीटर और +5 सेंटीमीटर फूलाव के साथ
• 10 बीम
• 9 फीट जंप

Indian Army education qualification

आर्मी में अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता होती है।

शैक्षणिक योग्यता (education qualification) सामान्य तौर पर 8 वी, 10 वी पास और 12 वी पास होता है।

Army PostEducation Qualification
Solider Trademanminimum 8th pass
Solider Tech 10+2 pass with science min. 50%
NA VET10+2 pass with science min. 50%
Soldier Nursing Assistant10+2 pass with science min. 50%
Soldier Clark / store keeper Technical10+2 pass with any steam , min 60%
Soldier Technical10+2 pass with science min. 50%
Solier General10th Pass with min. 45 %
Indian Army required education qualification

Army Join करने के लिए कौन से Document की जरूरत होती है ?

Army Join करने के लिए निम्न Document की जरुरत होती है :

  • 8th,10th या 12th results
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • संबंध प्रमाण पत्र (Relationship Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्पोर्ट सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • एफिडेविट

इसके अलावा और चीजों की आवश्यकता होती है जिसे ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Indian Army Salary Structure in hindi

क्या आप जानते हैं कि Indian Army की अलग – अलग पोस्ट में भर्ती होने के बाद Salary कितनी मिलती है ? नीचे दिए हुए सारणी को देखकर आप आसानी से पता लगा सकते हैं की आर्मी के किस पोस्ट को कितनी Salary मिलती है ?

इंडियन आर्मी की सैलरी को दो भागों में बांटा गया है Officer Rank और JCU (border army).

JCO rank की salary कितनी होती है ?

इसके अंतर्गत सारे जवान बॉर्डर पर या कैंप में होते हैं। तथा Army में JCO का full form Junior Commissioned Officer होता है।

Jco के अंतर्गत वह आते हैं जो 8,10,12 या ग्रेजुएशन पास होकर भर्ती होते है। ग्रेजुएशन और Technical course वाले बाद में ऑफिसर रैंक में आ जाते हैं जिनकी सैलरी बहुत ही अधिक होती है।

JCO (Junior Commissioned Officer)Salary Min.
Sepoy 21,000
Lance Naik 21,000
Naik25,000
Havaldar 29,000
Naib Subedar 35,000
Subedar44,900
Subedar Major47,600
Hon. Lieutenant 56,100
Hon. Captain 61,300

Officer rank की salary कितनी होती है ?

Officer जो guideline देते है और planing करते है। इसके अंतर्गत सभी कार्य आते हैं। इनकी सैलरी JCO रैंक से डबल होती है।

Officer rankSalary Min.
Hon. Captain 61,300
Lieutenant 56,100
Captain 61,300
Major 69,400
Lieutenant Colonel 1,21,200
Colonel 1,30,600
Brigadier 1,39,600
Major General 1,44,200
Lieutenant General 1,82,200
General 2,50,000
Field Marshal 2,50,000 above

उम्मीद करते हैं आप सभी को यह आर्टिकल Army full form in Hindi पसंद आया होगा। इसी तरह की यूज़फुल और ज्ञानवर्धक आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । और इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके।

आज हमने जाना है-

  • What is the full form of Indian army in Hindi ?
  • Army में भर्ती कैसे होते है ?
  • Indian Army में selection के लिए क्या करे ?
  • Indian Army physical test Requirement
  • Indian Army education qualification
  • Army Join करने के लिए कौन से Document की जरूरत होती है ?
  • Army Salary Structure in hindi

ऊपर दिए सारी जानकारी हमने देने की कोशिश की है information अच्छा लगा हो तो जरूर शेयर करे। धन्यवाद

इन्हे भी जानिए

Army full form in hindi , इंडियन आर्मी की पूरी जानकारी (Information) हिंदी में

I am Tamesh Sonkar, Founder of desifunnel.com website. I am 21 years old now & final year student of B Pharma. I have a passion for reading as well as writing. I try to learn and teach something new every day.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap