[PUBG 2021] Battlegrounds Mobile India Game Download app | Apk link : दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग desifunnel.com में स्वागत है। Battlegrounds Mobile India Game अर्थात Indian Pubg को पसंद करने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है।क्योकि वे सभी अब Battlegrounds Mobile India Game Download करके आसानी से खेल पाएंगे।

Battlegrounds Mobile India Game Download (Indian Pubg) : दोस्तों आप सभी को पता होगा पिछले साल भारत देश के लोगों का पसंदीदा गेम यानी कि 2020 में पब्जी मोबाइल को इंडिया से बैन कर दिया गया था इसके अलावा और 118 चाइनीस ऐप इंडिया में बैन हुए थे।
यह एप्लीकेशन इसलिए बैन हुए थे क्योंकि उस समय चाइना भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। तभी उन्होंने इंडिया के 15 जवान को मार गिराया ऐसे में देश के लोगों का खून खुल गया। इसी विवाद के चलते हमारे भारत की सरकार ने टिक – टॉक समेत 59 चाइनीस ऐप बैन कर दिए थे तभी से लोग सोच रहे थे क्या पब्जी भी बैन हो जाएगा।
क्योंकि भले ही Pubg जिसे चाइना में ना बनाया गया हो। लेकिन चाइना का stack इस ऐप में था यानी कि पब्जी खेलना अर्थात directly चाइना को फायदा पहुंचाना था। जिससे पैसा चाइना कमाता था और सभी पैसे को भारत के खिलाफ ही लगाता था इसे वहा से सरहद पर लगाता था।
जिससे चाइना के साथ भारत का जंग छिड़ जाता था। इसलिए उसके बाद भारत में और 47 चाइनीस ऐप को बैन कर दिया गया। उनमे से Pubg मोबाइल भी एक था। जिसका बैन होना काफी चर्चा में रहा। और लोग इस गेम का पुनः भारत में आने का वेट कर रहे थे। लेकिन उनका इंतज़ार अब लगभग ख़त्म हो गया। क्योंकि यह गेम अब भारत में Bettelground Mobile India Game के नाम से लांच होने जा रहा है।
Battelegrounds mobile india poster
कंपनी ने पोस्टर जारी कर दिया है जिसमें pubg मोबाइल के पॉपुलर sanhok को दिखाया गया। इसके अलावा इसके पोस्टर में लेवल 3 का हेलमेट को दिखाया गया है। चारों ओर हेलमेट के, लाइट दिखाई दे रही है बिल्कुल सूर्य ग्रहण की तरह यह दिखाई देता है और यह माना जा रहा है कि 10 जून को यह गेम रिलीज हो सकता है।
Battlegrounds Mobile India Game Pre registration | Download
इसका pre registration 18 मई से शुरू कर दिया गया है । और इससे संबंधित फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर कुछ सेकेंड का वीडियो भी डाला गया है। जो बहुत ही वायरल हो रहा है। यह गेम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। ISO के बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है।
Battlegrounds Mobile India Game Pre registration यहां से करें
लोग Pubg Mobile अर्थात Battlegrounds Mobile India Game को इतना पसंद करते हैं कि जगह – जगह इंटरनेट में इसकी खोज में लगे हुए हैं। इसीलिए Battlegrounds Mobile India का Pre registration भी शुरू कर दिया गया है ताकि लोगों को Battlegrounds Mobile game की लेटेस्ट जानकारी मिलती रहे। और इससे गेम के डेवलपर्स को जानकारी होगा कि उनके गेम को लेकर लोगों में कितना क्रेज है।
Battlegrounds Mobile India Game में लिए प्री -रजिस्टर करने वाले Gamers को 4 अद्भुत पुरस्कार मिलेंगे, रिकॉन आउटफिट, रिकॉन मास्क, 300 एजी और सेलिब्रेशन एक्सपर्ट टाइटल। ये उपहार केवल प्री-रजिस्टर करने वाले लोगो के लिए होगा, इसलिए आप सभी अपने दोस्तों के साथ Battlegrounds Mobile India Game का अनुभव और आनंद लेने के तैयार हो जाइये।

इसका Pre registration गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर आसानी से कर सकते हैं । फ्री रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे।
- आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना है।
- उसके बाद battelegrounds mobile india सर्च कर लेना है।
- अब आप आसानी से इस पर अपना प्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Battlegrounds Mobile India Game Download link
भारत में Battlegrounds Mobile India Game Download link की बात की जाये तो अभी तक तो यह प्ले स्टोर में नहीं आया लेकिन जल्द ही देखने को मिलेगा। जो बहुत ज्यादा पब्जी खेलते हैं उनके लिए बहुत ही खुशी की बात है कि अब जल्द ही Pubg Mobile का इंडियन Version Battlegrounds Mobile India Game इंतजार खत्म होने वाला है।
इसका रजिस्ट्रेशन 18 मई से ही प्रारंभ कर दिया गया है सभी यूजर्स 18 मई से इसका प्री रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। और इस गेम का प्री रजिस्ट्रेशन सभी लोगों जो एंड्राइड यूज़ करते है प्ले स्टोर के जरिए कर सकते है Battlegrounds Mobile India game की कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया IOS में चलने वाला है या नहीं।
इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया है कि जो लोग Pre registration करेंगे उन्हें रीवार्ड भी claim करने के लिए दिया जाएगा।
Battelgrounds Mobile India Game Brief detail
- Battelgrounds Mobile India Game की घोषणा Krafton, premier South Korean video game द्वारा की गयी है।
- Pubg game 2020 में बैन होने के बाद 2021 में Battelgrounds Mobile India Game के रूप में आया।
- Battelgrounds Mobile India Game अर्थात indian Pubg .
- इस गेम का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्टर जारी हुआ।
App Name | Battelgrounds Mobile India Game |
Other Name | Indian Pubg Mobile |
Category | Video Games |
Developer | Krafton, premier South Korean video game |
Size | – |
Game Type | Battelgrounds Multiplayer Game |
Release Date | 10 June 2021 |
Difference Between Pubg mobile & Battelground Mobile India Game
हालांकि Battlegrounds Mobile India Game में थोड़े बहुत बदलाव जरूर किए गए हैं लेकिन इसमें पब्जी की तरह ही सैन होक मैप भी include रहेगा। पब्जी में भी 2018 में सैन होक मैप जोड़ा गया था जिसकी हल्की – फुल्की झलक अपने फेसबुक अकाउंट पर कंपनी ने झलक दिखाई है इससे स्पष्ट है कि सैन होक मैप इंडियन पब्जी अर्थात Battlegrounds Mobile India में भी शामिल होगा। इसके अलावा और pubg की तरह ही अच्छे फीचर्स मिलने वाले है।
18 साल से कम उम्र वाले क्या Battelground Mobile India Game खेल पाएंगे ?
Krafton कंपनी ने बताया है कि जो बच्चे और 18 साल से कम के हैं उन्हें इस गेम को खेलने के लिए अपने पेरेंट्स से इजाजत लेनी पड़ेगी। जो बच्चे 18 साल से कम के हैं और पब्जी खेलना चाहते हैं उन्हें अपने पेरेंट्स के मोबाइल नंबर से खेलना होगा।
इसके अलावा इस कंपनी ने और जोर देकर कहा है की यह लोकप्रिय गेम बहुत ही चर्चित हैं और इसे जल्द ही लांच भी किया जाएगा।
Conclusion : –
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आर्टिकल ‘Battlegrounds Mobile India Game Download’ पसंद आया हो गया। इसी तरह के इंटरेस्टिंग आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग desifunnel.com को सब्सक्राइब जरूर करें। और इसके अलावा आप हमें फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।
आज हमने Battlegrounds Mobile India Game Download app & apk 2021, Pubg mobile india, Pubg mobile india Download link, Battelgrounds Mobile India Game Brief detail, Battlegrounds Mobile India Game Pre registration, Battelegrounds mobile india poster इत्यादि बताया है उम्मींद है आपको पसंद आया होगा। धन्यवाद
Google search keywords (ignor it)
PUBG India download link, PUBG Mobile download link in India, PUBG Mobile India download file, PUBG Mobile India download PC, PUBG Mobile India download 2021, PUBG Mobile India download pre registration, PUBG Mobile India download link APK, PUBG MOBILE India download APKPure
इन्हे भी पढ़े
![[PUBG 2021] Battlegrounds Mobile India Game Download App | Apk link](https://i0.wp.com/desifunnel.com/wp-content/uploads/2021/05/Battlegrounds-Mobile-India-Game-Download_11zon.jpg?fit=640%2C500&ssl=1)