BCA Kya Hai – बीसीए कैसे करें? फीस, कॉलेज और जॉब {पूरी जानकारी}

BCA Kya Hai : ऐसे विद्यार्थी जो इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की फील्ड में अपना कैरियर स्थापित करना चाहते हैं या फिर ऐसे विद्यार्थी जो किसी ऐसे कोर्स को लंबे समय से सर्च कर रहे हैं, जिसे करने पर वह गवर्नमेंट के साथ ही प्राइवेट नौकरी के लिए भी आवेदन कर सके तो ऐसे विद्यार्थियों को बीसीए कोर्स के बारे में अवश्य ही जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

बीसीए कोर्स को विद्यार्थी 12वीं क्लास को किसी भी संकाय के साथ पास करने के बाद कर सकते हैं। बीसीए कोर्स करने के लिए आपको आसानी से अपने घर के पास में मौजूद यूनिवर्सिटी में ही एडमिशन प्राप्त हो जाता है, क्योंकि यह एक बहुत ही कॉमन कोर्स है जिसे अधिकतर कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी के द्वारा ऑफर किया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि “BCA Kya Hai?” और “12वीं के बाद बीसीए कैसे करें?”

BCA क्या है? (What is BCA in Hindi)

बीसीए का पूरा नाम बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है। बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स की गिनती 3 साल के कंप्यूटर एप्लीकेशन के अंडर ग्रैजुएट कोर्स में होती है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को टोटल 6 सेमेस्टर की स्टडी करनी होती है।

ऐसे विद्यार्थी जो कंप्यूटर साइंस में अथवा आईटी की फील्ड में अपना कैरियर बनाने की इच्छा रखते हैं उनके लिए बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स बेहतरीन कोर्स माना जाता है। बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के कोर्स में विद्यार्थियों को डाटा स्ट्रक्चर, डाटाबेस, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।

CourseBCA
Full FormBachelor in Computer Application
Duration3 Years
Course TypeUndergraduate Course

BCA कौन कर सकता है?

ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं क्लास को किसी भी संकाय से कम से कम 50% अंकों के साथ पास किया है वह बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स कर सकते हैं। हालांकि इस कोर्स में विद्यार्थियों को तभी एडमिशन मिलेगा, जब वह कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आयोजित होने वाली एंट्रेंस एग्जाम को पास करेंगे।

BCA करने के लिए योग्यता

बीसीए कोर्स करने के लिए निम्न योग्यताएं आपके अंदर होनी चाहिए।

  • आपने 12वीं क्लास को कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी संकाय से पास किया हो।
  • आपके पास अपने एजुकेशन क्वालीफिकेशन के सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हो।
  • आपने बीसीए के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लिया हो।

Best BCA Government और Privet College

नीचे हमने आपको भारत में मौजूद कुछ बेस्ट गवर्नमेंट और प्राइवेट ऐसे कॉलेज की लिस्ट दी है जहां से आप बीसीए का कोर्स कर सकते हैं।

  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • एनआईटी त्रिची
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
  • जैन विश्वविद्यालय
  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • प्रेसीडेंसी कॉलेज
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • हैदराबाद विश्वविद्यालय
  • लोयोला कॉलेज
  • एनआईटी कालीकट

BCA Course Subject

बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के कोर्स के तहत आपको टोटल 6 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी होती है। नीचे आपको 6 सेमेस्टर के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट की जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।

Semester:1

  • Fundamentals of IT & Computers
  • Digital Electronics
  • Basic Mathematics
  • English Communication
  • C Language Lab

Semester: 2

  • Operating Systems and Fundamentals
  • Organizational Behaviour
  • C Language Advanced Concepts
  • Advanced Mathematics
  • Advanced C Programming Lab

Semester:3

  • Database Management Systems
  • Open Source Technology
  • Software Engineering
  • Web-Based Applications
  • DBMS and Web Technology Lab

Semester: 4   

  • Web Designing
  • Data Structures
  • Introduction to Linux
  • Object-Oriented Programming
  • Elective

Semester: 5

  • Software Engineering – II
  • Java Programming
  • Python Language
  • eCommerce and Marketing
  • Elective
  • Advanced Java and Python Lab

Semester: 6

  • Artificial Intelligence
  • Information Security
  • Application Development
  • Elective
  • Project/Dissertation

12वीं के बाद BCA कैसे करें?

12वीं क्लास को पास करने के पश्चात बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स करने के लिए आपको 12वीं क्लास को किसी भी संकाय के साथ कम से कम 50 से लेकर के 60% अंकों के साथ पास करना है। याद रखें कि आप जितने अधिक प्रतिशत अंकों के साथ पास होंगे, आपको उतना ही अच्छा कॉलेज मिलने का चांस होगा।

12वीं कक्षा पास करने के पश्चात आपको संबंधित कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। इसके पश्चात निश्चित दिन आयोजित होने वाले एग्जाम में शामिल होना है और एग्जाम को अधिक से अधिक परसेंटेज के साथ पास करना है।

 एग्जाम पास करने के बाद आपको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको संबंधित कॉलेज में बीसीए कोर्स में एडमिशन प्राप्त हो जाएगा।

BCA कितने साल का होता है?

बीसीए कोर्स की अवधि टोटल 3 साल की होती है। 12वीं क्लास को पास करने के बाद आप 3 साल में बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के कोर्स को पूरा कर सकते हैं।

 आपको बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के कोर्स के तहत टोटल 6 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी होती है। कंप्यूटर पर फोकस होने की वजह से मुख्य तौर पर इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से संबंधित स्टडी करनी होती है‌।

BCA की फीस कितनी है?

बीसीए की फीस के बारे में आपको निश्चित तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि हर इंस्टिट्यूट में इस कोर्स की फीस अलग है। देश में मौजूद यूनिवर्सिटी में बीसीए के कोर्स के लिए अलग फीस ली जाती है और विदेशी यूनिवर्सिटी के द्वारा इस कोर्स को करवाने के लिए अलग फीस ली जाती है।

इसके अलावा कोर्स की फीस इस बात पर भी डिपेंड करती है कि आप गवर्नमेंट कॉलेज से बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स कर रहे हैं अथवा प्राइवेट कॉलेज से बीसीए कोर्स कर रहे हैं।

BCA के बाद क्या करें?

बीसीए के बाद आपके पास करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑप्शन होते हैं। अगर आप आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो आप BCA करने के पश्चात MCA का कोर्स कर सकते हैं अथवा एमबीए का कोर्स भी कर सकते हैं।

अगर आपकी इच्छा है तो आप मास्टर इन इनफॉरमेशन मैनेजमेंट का कोर्स भी कर सकते हैं। अगर आप आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो आप विभिन्न गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर की नौकरी पाने के लिए एग्जाम हेतु आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि बीसीए का कोर्स करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हैं। इसीलिए आप गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर की नौकरी में आवेदन करने के लिए पात्र हो जाते हैं।

बीसीए के बाद गवर्नमेंट जॉब

बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स पूरा करने के पश्चात आप निम्न गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं अथवा निम्न गवर्नमेंट पदों पर नौकरी हासिल कर सकते हैं।

  • कलेक्टर, सीबीआई, सीएसडी, एमडीएन, नवी अधिकारी
  • बैंक चिकित्सा सलाहकार, अधीक्षण अभियंता, भारतीय बैंक प्रबंधन संस्थान में निदेशक
  • अपर डिवीजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • आईएएस, आईएफएस, आईआरएस, आईपीएस अधिकारी
  • रेंज वन अधिकारी, सहायक संरक्षक, उप अधीक्षक, जिला मजिस्ट्रेट
  • सीबीआई में सब इंस्पेक्टर, आंतरिक मामलों के मंत्रालय, आयकर विभाग में इंस्पेक्टर

बीसीए के बाद प्राइवेट जॉब

बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स पूरा करने के पश्चात आप प्राइवेट सेक्टर की नौकरी प्राप्त करने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और शुरुआत में 18000 से लेकर के ₹28000 की तनख्वाह पाने के हकदार बन सकते हैं।

  • डेटा साइंटिस्ट 
  • साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट 
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर    
  • टेक्निकल सपोर्ट ट्रेनी  
  • वेब डेवलपर   
  • आईटी एनालिस्ट     
  • ब्लॉकचेन डेवलपर     

BCA करने के बाद सैलरी कितनी होती है?

बीसीए करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिल सकती है यह डिपेंड करता है कि आप किस प्रकार की फील्ड में काम कर रहे हैं। अगर आप विदेश की किसी कंपनी में काम कर रहे हैं तो बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स करने के बाद आपको सालाना तौर पर ₹600000 से लेकर के 1700000 रुपए तक की तनख्वाह प्राप्त हो सकती है।

इस प्रकार विदेशी कंपनी में नौकरी करने पर आपको हर महीने 140000 के आसपास तक तनख्वाह प्राप्त हो सकती है। हमारे भारत देश में अगर आप किसी प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं तो शुरुआत में आपको 18000 से लेकर के 28000 तक की नौकरी हासिल हो सकती है।

वहीं अगर आप गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी प्राप्त करने में कामयाब हो जाते हैं तो स्टार्टिंग में आपको ₹26000 से लेकर के ₹35000 की नौकरी प्राप्त हो सकती है। इसके पश्चात जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आपकी सैलरी में बढ़ोतरी की जाएगी।

“BCA Kya Hai” से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

बीसीए करने से क्या होता है?

बीसीए कोर्स पूरा करने के बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप आगे की पढ़ाई करने के लिए भी एमसीए और दूसरे कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। बीसीए कोर्स करने के बाद आप चाहे तो खुद की एप डेवलपमेंट ऑफिस खोल सकते हैं‌‌।

बीसीए में क्या पढ़ाया जाता है?

बीसीए में विद्यार्थियों को कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जाती है साथ ही उन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में भी पूरी इंफॉर्मेशन प्रदान की जाती है।

बीसीए करने में कितना खर्च आता है?

बीसीए का पूरा कोर्स करने के लिए आपको तकरीबन ₹40,0000 से लेकर के ₹50,0000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं। गवर्नमेंट कॉलेज में अगर आप बीसीए का कोर्स करते हैं तो टोटल खर्च में कमी आ सकती है। विदेशी यूनिवर्सिटी से कोर्स करने पर खर्चा 110,0000 रुपए से लेकर के ₹200,0000 के आसपास तक हो सकता है।

क्या मैं बिना मैथ्स के बीसीए कर सकता हूं?

जी हां बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स करने के लिए संकाय की बाध्यता नहीं है। कुछ जगह पर बीसीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए मैथ्स सब्जेक्ट के साथ 12वीं क्लास पास आउट विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाती है।

क्या 12वीं के बाद बीसीए अच्छा है?

अगर आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन में इंटरेस्ट है या फिर आपको कंप्यूटर की फील्ड में अपना कैरियर बनाना है तो आप के लिए 12वीं के बाद बीसीए कोर्स करना अच्छा साबित हो सकता है।

बीसीए करने में कितना समय लगता है?

बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन को पूर्ण करने के लिए आपको 3 साल का समय लगता है क्योंकि यह कोर्स 3 साल का होता है।

अंतिम शब्द (BCA Kya Hai)

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का यह लेख “BCA Kya Hai” पसंद आया होगा। आज हमने BCA बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई समस्या हो तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं। हम जल्द ही आपकी समस्या का समाधान लेकर आएंगे।

और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी है जानकारी मिल सके हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

BCA Kya Hai – बीसीए कैसे करें? फीस, कॉलेज और जॉब {पूरी जानकारी}

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap