Best New Top 5 latest 2021 Android Apps : दोस्तों आज मैं आपको पांच बहुत ही अच्छे और धमाकेदार एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूं जिसके बारे में आपने आज तक आपने सुना भी नहीं होगा.

अभी – अभी आने वाला ये सभी एप्लीकेशन बहुत ही स्पेशल और एकदम नया है और अभी प्ले स्टोर पर आया है जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए.
5 Useful Latest Application For Android Mobile
COMPACT LAUNCHER :
दोस्तों Compact Launcher application भी बहुत ही जबरदस्त और इंटरेस्टिंग है जो आपके मोबाइल को पूरी तरह से एकदम बदल देगा.
इस लांचर में आपको एक से बढ़कर एक कई थीम मिल जाते हैं जो आपके मोबाइल को एकदम से नया बना देगा अगर आपको थीम पसंद नहीं आई तो आप कोई स्क्रीन के ऊपर लोंग प्रेस करना है जिससे आपके पास विभिन्न प्रकार के5000 से भी ज्यादा थीम का ऑप्शन आएगा.
जिसे आप यूज कर सकते हैं तो अगर आप अपने पुराने मोबाइल को देखते-देखते बोर हो चुके हैं तो इस application के द्वारा आप अपने Android Mobile को बिल्कुल ही new बना सकते हैं.
उसमें आप अपना एक नया डिजाइन डाल सकते हैं इसमें आपको एक दो नहीं आपको बहुत सारे थीम मिल जाते हैं बस आपको इसके लिए 10 सेकंड का ऐड देखना पड़ता है जिसके बाद वह थीम ओपन हो जाता है जिसे आप यूज कर सकते हैं
BRIGHTNESS MANAGER :
तो पहला एप्लीकेशन है Brightness Manager यह एप्लीकेशन बहुत ही इंपॉर्टेंट है इसके द्वारा आप सभी एप्लीकेशन के लिए आप पहले से ही ब्राइटनेस सेट कर सकते हैं
जब आप गैलरी को ओपन करें तो ब्राइटनेस कितना हो और जब आप यूट्यूब को ओपन करें तो ब्राइटनेस कितना हो जाए और जब आप प्ले स्टोर को ओपन करें तो ब्राइटनेस कितना हो, इसी प्रकार आप भिन्न-भिन्न प्लेटफॉर्म के लिए आप अलग-अलग Brightness Set कर सकते हैं.
अगर इस तरह का सेटिंग आप अपने मोबाइल में करना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और ऊपर की तरफ कोने में आपको इनेबल का बटन मिलेगा.
उसके ऊपर क्लिक करके उसे इनेबल कर लेना है अब नीचे की तरह आपके सभी ऐप डिस्प्ले में आ जाएंगे. अब आप जिस App में Brightness की सेटिंग करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके अपने हिसाब से सेटिंग कर सकते हैं.
EDGE ACTION APP :
दूसरा एप्लीकेशन है दोस्तों Edge Action App तो यह भी Application बहुत ही इंपॉर्टेंट है इसके द्वारा आप अपने मोबाइल के जरूरी काम को बहुत ही शॉर्टकट तरीके से कर सकते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके ओपन कर लेना है और ऊपर की तरफ कोने में इनेबल के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे चालू कर लेना है
इसके बाद आपकी स्क्रीन के राइट कोने में एक पैनल आ जाएगा. जिस पैनल को स्वाइप करके विभिन्न प्रकार के कामशॉर्टकट तरीके से कर सकते हैं.

NAVBAR ANIMATION :
दोस्तों Navbar Animation App भी बहुत ही इंटरेस्टिंग और मजेदार है जिसके द्वारा आप अपने Navbar बार में तरह – तरह के डिजाइन लगा सकते हैं .
उसके बाद आप जब भी होम बटन, बैक बटन या रिसेट बटन पर जब भी क्लिक करते हैं तो आपके Navbar में तरह-तरह के डिजाइन आता रहेगा .
इस एप्लीकेशन में आपको 10000 से भी ज्यादा डिजाइन मिलता है और यह डिजाइन पूरी तरह से फ्री है और आप किसी भी डिजाइन को सेलेक्ट कर सकते हो .
Read also : खरीदें Oppo Reno5 Pro 5G शानदार वीडियोग्राफी के लिए, लॉन्च 18 जनवरी को होगा
उसके बाद जब आप किसी भी 9 बार के करेंगे तो आपके सामने तरह-तरह की डिजाइन आने लगेंगे. यहां पर विभिन्न तरह के फेस्टिवल के भी डिजाइन आप अपने 9 बार में लगा सकते हैं .
इसे आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में सेट कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अब इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और ऊपर कोने में इनेबल के बटन को क्लिक करना है जिससे यह चालू हो जाएगा के बाद आपको बहुत सारे डिस्प्ले में डिजाइन देखने को मिलेंगे उनमें से आप किसी को भी सेलेक्ट कर सकते हो.
VOLUME NOTIFICATION
यह Volume Notification Application भी बहुत ही इंपॉर्टेंट है जिसके द्वारा आप आप अपने मोबाइल में Volume को अपने नोटिफिकेशन पर सेट कर सकते हो.
जब भी आपको अपने मोबाइल में गाने की आवाज कम करना हो, कॉल की आवाज कम करना हो, या फिर रिंगटोन की आवाज कम करना होता है तो आप अपने मोबाइल में साइड वाले बटन को दबाकर आवाज कम करते हैं
लेकिन इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके एक्टिवेट करने के बाद वह सेटिंग आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन पैनल पर आ जाएगा जहां से आप आप अपने मोबाइल बटन को बिना बटन दबाएं बिना बटन को दबाएं अपने मोबाइल के आवाज को कम ज्यादा कर सकते हैं. और इसके थीम्स को भी आप सेटिंग का ऑप्शन पर जाकर चेंज कर सकते हैं
Last word
उम्मीद है दोस्तों आपको यह आर्टिकल ( Best New Top 5 latest 2021 Android Apps ) पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमारे वेबसाइट देसी न्यूज़ को सब्सक्राइब करना ना भूलें धन्यवाद.
