Blogging Kya Hai? Blog Kya Hai ? ब्लॉगिंग कैसे करे ? पूरी जानकारी

Blogging kya hai : तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है मैं आपको आज  blogging Kaise Kare के बारे में बताने वाला हूं। निश्चित ही आपका Interest Blogging में है और आप भी blogger बनना चाहते होंगे तभी आप इस पोस्ट तक पहुंचे हो।

तो चलिए दोस्तों बात कर लेते हैं कि आखिर blogging Kya Hai? और कैसे करे इसके बारे में पूरी तरह से जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

हम लोग जब भी कोई काम अपना तन – मन लगाकर कोई भी काम Professionally तरीके से करते हैं तो इसका मतलब कोई भी  फील्ड में चाहे वह ब्लॉगिंग क्यों ना हो सक्सेस की ओर अग्रसर हो रहे हैं और उससे अच्छी कमाई करना चाहते हैं।

Professionally लेवल पर blogging की बात करने से पहले आपको मै Blogging Kya Hai के बारे  में  बता देना चाहता हूं  ताकि आपको कुछ आईडिया हो जाए।

Blog Kya Hai? तो Blog एक प्रकार का  माध्यम या वेबसाइट होता है  जहां पर लोग अपने द्वारा  Collect किए हुए नॉलेज को  दूसरों के साथ शेयर करते हैं  और कुछ पैसे earn करते हैं।

हर रोज लाखों – करोड़ों लोग कुछ नॉलेज पाने के लिए या फिर अपने प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए Google और दूसरे search engine में कई तरह की चीजें सर्च करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं  है कि सारी डाटा या इंफॉर्मेशन गूगल की होती है। जिसे वह सर्च करने पर दिखाता है। वह इंफॉर्मेशन लोगों के द्वारा ही website पर लिखी गई होती है जो गूगल में इंडेक्स होती है  जिसे google लोगों के सामने दिखाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जहां से लोग अपनी  पसंद से पोस्ट पर विजिट करते हैं  और उनके प्रॉब्लम का उन्हें solution भी मिल जाता है। और ऐसे में जो blogger है उसको भी earning करने में help हो जाती है। एक तरह से  माना जाए तो दोनों एक दूसरे की मदद ही करते हैं।

CONTENTS SHOW

Blog क्या होता है? – What is Blog in Hindi

Blog kya hota hai : Blog एक तरह का वेबसाइट होता है जहां पर लोगों का समूह या पर्सनल एक व्यक्ति भी काम कर सकता है। लोगों के द्वारा Website या Blog में समय – समय पर  नए – नए पोस्ट लिखकर उसे अपडेट किया जाता है।

अच्छे ब्लॉगर हमेशा अपने पोस्ट को अपने सरल शब्दों में लिखने का प्रयास करते हैं ताकि सामने वाले व्यक्ति को उनकी बातें आसानी से समझ में आ सके।  

blogger का अपने वेबसाइट पर आर्टिकल लिखने का उद्देश्य सामने वाले को आकर्षित करना होता है ताकि उसकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा लोग विजिट करके उनकी आर्टिकल को पढ़ें और इंफॉर्मेशन प्राप्त करें जिससे उनका वेबसाइट भी ग्रो हो सके और अच्छी earning भी हो।

Blogging क्या होता है? – What is blogging in hindi

ब्लॉग एक तरह का Web log  या website होता है जिसे हम शॉर्टकट में  ब्लॉग कहते हैं असल में blog एक प्रकार का Web Page होता है जिसमे तरह-तरह के आर्टिकल  या कन्टेन्ट उपस्थित होते हैं और इन वेब पेज में  पोस्ट या कंटेंट या आर्टिकल  लिखना ही Blogging कहलाता है।

Blogging करने के लिए कुछ टेक्निकल नॉलेज का भी होना जरूरी है चाहे आपका blog कोई भी टॉपिक पर हो। जिस किसी की भी व्यक्ति को Blogging आता है। मतलब उसके अंदर Skill है हर वह अपने blog को कंट्रोल करके रख सकता है क्योंकि से समय-समय पर अपडेट करते रहना पड़ता है।

Blog कितने प्रकार के होते है? – Types of blog

Blogging kya hai यह तो अपने जान लिया अब चलिए जान लेते हैं कि आखिर Blog कितने प्रकार के होते है?, तो ब्लॉग कई प्रकार के होते हैं ” ब्लॉग के प्रकार उसकी सामग्री और उसे प्रस्तुत करने के तरीके पर निर्भर करता है “

यहां पर मैं ब्लॉग के मुख्य 8 प्रकार के बारे मे बताने वाला हूं। तो  इससे पहले हम जान लेते हैं कि आखिर कौन – कौन से प्रकार के Blog आखिर बनते हैं तो ब्लॉग में मुख्यतः तीन चीजें प्रमुख होती है।

  • Types : अर्थात कौन-कौन से प्रकार के ब्लॉग होते हैं।
  • Cetegory : अर्थात  कौन कौन से कैटेगरी में ब्लॉग काम करता है।
  • Niche : यानी कि  किसी व्यक्ति के पास ज्यादा नॉलेज नहीं है  या फिर उसके पास राइटर्स नहीं है  तो वह अपना कोई एक Niche सेलेक्ट कर लेता है और उसी टॉपिक पर लिखता है।

Blog के प्रकार  

नीचे ब्लॉग के 8 प्रकार के बारे में जानकारी दी गयी है :

Personal Blog :

पर्सनल ब्लॉग एक ऐसा ब्लॉग होता है जिसमें व्यक्ति स्वयं अपने बारे में लिखता है अर्थात उसके पास एक प्रकार का डायरी होता है जैसे कि उन्होंने दिन भर में क्या किया उसके बारे में लिखते हैं या फिर अपने किसी भी चीज के experience पर।

Collaborative Blog or Group Blog :

इस तरह के ब्लॉग में ब्लॉगरों का एक समूह होता है जहां उनके द्वारा एक वेबसाइट पर लिखकर पोस्ट किया जाता है।

Micro Blog Blogging : 

इसमें किसी भी एक नीच को सेलेक्ट किया जाता है और उसके बारे में पूरी डिटेल जानकारी दी जाती है।

Corporate Blog :

किसी भी कंपनी के बारे में जानकारी इकट्ठा करके लिखना Corporate Blogging कहलाता है जैसे कि कोई गूगल कंपनी के बारे में जानकारी दे रहा है तो कोई एप्पल कंपनी के बारे में जानकारी दे रहा है।

Aggregated Blog :

इसके अंदर किसी भी एक चीज के बारे में रिसर्च करके लिखा जाता है।

Genre Blog :

यह थोड़ा सा इंटरटेनमेंट  ब्लॉग होता है और यह किसी एक विषय पर होता है जैसे कि गाने के बारे में हो गया।

Vlog :

यह प्रकार का video blog होता है आपने अधिकतर इस प्रकार के  ब्लॉग को यूट्यूब पर देखा होगा जहां पर वीडियो अपलोड की जाती है।

Niche blog :

इसमें किसी एक स्पेसिफिक चीज के बारे में बात की जाती है और अभी के दौर पर यह सबसे ज्यादा प्रचलित है. यह बहुत ही ज्यादा आज के टाइम में चल रहा है और बहुत ही पॉपुलर है।

तो अब आपने blog ke prakar के बारे में तो  जान लिया होगा। लेकिन Generally हम Blogging को दो भाग में अलग कर सकते हैं professional और personal .

Professional Blogging क्या है – What is Professional Blogging

Professional Blogging एक ऐसा ब्लॉगिंग होता है  जिसका मकसद होता है अपने बिजनेस की रेपुटेशन या वैल्यू को बढ़ाना और उसके बाद रेपुटेशन के बनने के बाद और उसके बाद अलग-अलग तरीकों से हो सकता है की लीड जनरेट हो।

इसमें कंपनी के रेपुटेशन को देखते हुए एक सिद्धांत पर ब्लॉगिंग  करते हैं और अधिकतर बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा ही Professional Blogging की जाती है क्योंकि इसमें रेवेन्यू को नहीं बल्कि कंपनी के रेपुटेशन को देखा जाता है।

Personal Blogging क्या है? – What is personal blogging 

Personal blogging kya hai? : एक ऐसा ब्लॉगिंग होता है  जिसका माइंड सेट प्रोफेशनल ब्लॉगिंग से बिल्कुल ही अलग होता है personal blogging में blog से ज्यादातर  पैसा कमाने में फोकस रहता है कि किस तरीके से हम अपना ज्यादा से ज्यादा डॉलर पैसे कमा पाए।

Professional Blogger बनने के लिए क्या Quality होना चाहिए ?

Professional-Blogger-बनने-के-लिए-क्या-Quality-होना-चाहिए

यहां पर मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहा हूं जो आपको ब्लॉगर से प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने में सहायक होगा जिसे आप फॉलो कर सकते है।

Unique आर्टिकल लिखें 

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके कंटेंट की quality, unique होना बहुत ही जरूरी है यदि आपके आर्टिकल में किसी भी प्रकार की कमी आपके विजिटर्स को दिखती है तो वही आपके लिए माइनस पॉइंट बनता है  इसलिए हमेशा अपने विजिटर्स का ध्यान रखते हुए यूनिक और अट्रैक्टिव आर्टिकल लिखें .

 जिससे आपके विजिटर्स को भी पढ़ने में रुचि हो और आपके वेबसाइट में ज्यादा समय तक रुके रहे. इससे आपका वेबसाइट गूगल के नजर में आता है और उसकी रैंकिंग increase होती है।

धैर्य (patience) रखें और कॉन्टेंट पर फोकस करें

सबसे पहली बात तो पैसे कमाने के नाम से ब्लॉगिंग ना करें क्योंकि यह पैसे कमाने का शॉर्टकट तरीका नहीं है इसमें आपको धैर्य (patience) रखने की जरूरत होती है और लगातार अपने कंटेंट पर फोकस रखना होता है . जितना अपने कंटेंट पर फोकस रखेंगे उतनी ही जल्दी ब्लॉगिंग में सक्सेस हो पाओगे।

दूसरे के ब्लॉग से नॉलेज Gain करें

जब आप दूसरे के ब्लॉग या वेबसाइट पर जाकर उनके article को पढ़ेंगे तो आपको तरह-तरह के नॉलेज  मिलेगा। जिसे gain करके आप अपने हिसाब से यूनीक कंटेंट लिख सकते हैं।

प्रोफेशनल ब्लॉगर होने के नाते आपको अलग-अलग प्रकार के नॉलेज होना जरूरी होता है जिसे आप दूसरे के blog में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

एक ही Niche पर काम करें

प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने के लिए आपको एक ही niche पर काम करना जरूरी होता है  आपको हमेशा एक ही अपने द्वारा चुने हुए नीच पर काम करना चाहिए यदि आपकी फ्रेंड फ्रेंड नीचे पर वर्क करते हैं तो लोगों का आपके ऊपर से भरोसा उठ जाएगा और आपके ब्लॉक में हुए विजिट करना बंद कर देंगे।

जैसे कि आप टेक्नोलॉजी नीच पर काम कर रहे हैं  तो उसके सिवा और  किसी दूसरे नीच पर काम ना करें।

दूसरे के ब्लॉग से Copy ना करें

यह बात आप तो जानते ही होंगे कि आपने जिस niche पर ब्लॉग बनाया है उस नीच पर भी बहुत लोग काम कर रहे होंगे। आप भी यदि उसी के समान same कंटेंट लिखते हैं तो google में rank तो होने की बात तो दूर गूगल में index तक नहीं होगा. क्योंकि दूसरों का कंटेंट छुड़ाना कॉपीराइट एक्ट के तहत आता है अब इसकी कंप्लेन भी की जा सकती है।

समय पर अपने ब्लॉग को Update करते रहे

आपको समय-समय पर अपने ब्लॉग में unique content डालते रहना चाहिए. कई लोग ऐसे भी होते हैं जो एक दिन पोस्ट डालने के बाद 1 हफ्ते के बाद दूसरा पोस्ट डालते हैं ऐसे में आपकी consistency नहीं बनी रहती और गूगल भी समझ जाता है कि यह lazy work कर रहा है और आपकी आर्टिकल कभी रैंक नहीं होता।

पोस्ट की सही तरीके से SEO करना

आप ब्लॉगर है तो आपको पता ही होगा की पोस्ट को rank कराने के लिए SEO ( search engine optimization ) बहुत बड़ा फैक्टर माना जाता है।

ऐसे में आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की जानकारी होना जरूरी होता है ताकि आप अपने पोस्ट में Keyword की प्लेसमेंट अच्छी तरह से कर सकें और अपने पोस्ट को अट्रैक्टिव बना सके।

Blog या Website कहां बनाएं ?

आप blog या website बनाने के लिए प्रमुखता दो Plateform का यूज कर सकते हैं  –

1. ब्लॉगर ( Blogger )

2.  वर्डप्रेस (WordPress )

ब्लॉगर (blogger) पूरी तरह से ब्लॉगिंग के लिए फ्री प्लेटफार्म है जहां पर आपको केवल एक डोमेन खरीदना होता है और उसके बाद आप ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट को डिजाइन करके ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं।  

और दूसरा वर्डप्रेस जिसमें  आपको थोड़े पैसे लगाने पड़ते हैं  इसमें आपको Domain और Hosting दोनों खरीदनी पड़ती है और इसमें आपको कई तरह के plugins मिल जाते हैं जो कि ब्लॉगर में नहीं मिलता।

लेकिन आप beginner हो अर्थात आपने अभी-अभी ब्लॉगिंग चालू की है तो आपको निश्चित ही ब्लॉगर के साथ जाना चाहिए। और धीरे-धीरे अपने skill को improve करना चाहिए जिसके बाद आप  वर्डप्रेस  पर move  कर सकते हो।

Blogging करके पैसा कैसे कमाए?

Blogging-करके-पैसा-कैसे-कमाए

Blogging करके बहुत पैसा कमाया जा सकता है यह तो सही बात है पर इसके लिए आपको प्रोफेशनल तरीके से काम करना होता है आज  हम ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसका यूज़ करके कई ब्लॉगर बहुत पैसे Earn कर रहे हैं।

वेबसाइट बनाने के बाद कुछ यूनिक आर्टिकल लिखकर आप Google AdSense की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते हैं और वहां अपने वेबसाइट को गूगल  ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अप्लाई करने के बाद आपका वेबसाइट गूगल एडसेंस के रिव्यु में जाएगी फिर अगर आपका  कंटेंट unique रहा तो आपको ऐडसेंस का apporval जरूर मिलता है जहां से आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर अच्छी खासी रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं .

ई बुक (E – Book)

यदि आपके द्वारा बनाई गई कोई e-book है  तो आप अपने वेबसाइट पर इसे अटैच करके सेल कर सकते हैं इससे भी अच्छी खासी रेवेन्यू जेनरेट की जा सकती है क्योंकि कई लोगों को इसकी जरूरत होती है।

कोर्स (Course) 

यदि आप किसी कोर्स (course) को प्रमोट कर रहे हैं या वह कोर्स आपके द्वारा बनाई गई है  जिसे आप अपने ब्लॉग पोस्ट के द्वारा सेल कर सकते हैं। क्योंकि कई लोग अलग – अलग तरीके के कोर्स खरीदते रहते हैं।

Affiliate Marketing

यदि आप किसी पर्टिकुलर चीज के बारे में लिख रहे हैं या फिर उसका रिव्यू दे रहे हैं  जैसे कि आप टीवी के बारे में लिख रहे हैं तो वहां पर आप अपना affiliate link प्रोवाइड कर सकते हैं। और यदि कोई है  उस लिंग के द्वारा  कोई भी चीज  खरीदता है तो उसके बदले आपको कमीशन मिलती है।

वेबसाइट paid मेंबरशिप

कई blog या website जहां पर आपको मेंबरशिप के लिए कुछ पैसे देने होते हैं आप भी चाहे तो आपने वेबसाइट पर paid मेंबरशिप के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

Final Word

उम्मीद करते है दोस्तों आपको इस आर्टिकल से Blogging kya hai ? Blog kya hai ? और ब्लॉगिंग कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपको Blogging kya hai पोस्ट से रिलेटेड कुछ doubt है तो कमेंट बॉक्स में हमे पूछ सकते और आपको यह आर्टिकल पसंद आया या आपको इससे कुछ सिखाने को मिला होगा तो हमारे blog को सब्सक्राइब जरुर करे और सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Blogging Kya Hai? Blog Kya Hai ? ब्लॉगिंग कैसे करे ? पूरी जानकारी

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap