स्मार्टफोन निर्माता कंपनिया साल 2020-21 में अपने शानदार 5G फोन लॉन्च करने जा रहे हैं. अभी भले ही भारत में 5G टेक्नोलॉजी नहीं आई है लेकिन 5G स्मार्टफोन को मार्केट में तेजी से लॉन्च किया जा रहा हैं.

एप्पल, मोटोरोला, सैमसंग, नोकिया के बाद अब Oppo भी अपना Reno5 Pro 5G शानदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा में है. कंपनी ने भारत में इस फोन के लॉन्च किए जाने की तारीक की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर कर दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि 18 जनवरी को Oppo Reno5 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया जाएगा. फोन को लॉन्च दोपहर 12:30 बजे किया जायेगा .
Oppo के द्वारा इसका एक छोटा वीडियो टीजर भी ट्विटर पर पोस्ट किया है. जिसमें यह दिखाया गया है कि यह फोन फ्यूचरिस्टिक वीडियोग्राफी कैपेबिलिटी के साथ लॉन्च होगा . और इसके अलावा कुछ फोटो भी इस स्मार्टफोन की शेयर की गई हैं.
Don’t let the lighting limit you. With the industry-first Al Highlight video feature available on #OPPOReno5Pro any light can be a highlight!
Are you excited to #LiveTheInfinte and shoot some amazing videos?
Know more: https://t.co/KiM3VLUsCV pic.twitter.com/YyW2qCZYaz— OPPO India (@oppomobileindia) January 6, 2021
आपको बता दें कि चीन में ये फोन पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, इसके स्पेसिफिकेशन्स ऐसे में पहले ही ज्ञात हैं. पर दावा यह किया जा रहा है कि फोन के इंडियन मोडल में स्पेसिफिकेशन्स और कुछ अलग ही होंगे.
यह कंपनी का कहना है कि यह मोबाइल AI हाइलाइट वीडियो फीचर के साथ आने वाला है . इसके साथ ही फोन में border less skin, 65W fast charging support और MediaTek Dimensity 1000+ का प्रोसेसर दिया गया होगा .
OPPO Reno5 Pro 5G के चाइनीज मोडल में 6.55-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 1000+ का प्रोसेसर भी दिया गया होगा . यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS में काम करता है.
इस फोन में 4350mAh की बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग 65W के साथ होती है. फोन में quard कैमरा का सेटअप रखा गया है. और इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा तथा अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 8 MP का , 2MP का पोर्ट्रेट लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा रखा गया है. और साथ ही 32MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया होगा . इसकी कीमत चीन में 3,399 RMB अर्थात करीब 38,300 रुपये है.
5G स्मार्टफोन्स का क्रेज फिलहाल मार्केट में लोगों में तेजी से बढ़ा जा रहा है. और इस साल कई शानदार 5G मोबाइल लॉन्च होने वाला हैं. और OPPO के इस स्मार्टफोन को वही Vivo V20 Pro 5G मोटोरोला मोटो जी 5G फोन से भी टक्कर मिलेगी.
Motorola Moto G 5G
मोटोरोला के 5G स्मार्टफोन की बात कि जाये तो इसका 5G फ़ोन भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा . ये मोटोरोला का काफी किफायती और शानदार 5G स्मार्टफोन है. और इस फोन की प्राइस 20,999 रुपये है.
Motorola 5G स्मेंमार्टफ़ोन में आपको 6GB RAM + 128GB की स्टोरेज मिल जाती है. अगर फीचर्स को देखें इस फोन कि तो इसमें Qualcomm Snapdragon 750G का प्रोसेसर है. ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप इस स्मार्टफोन में दिया गया है जिसमें रियल बेक कैमरा 48MP का दिया गया है.इस स्मार्ट फोन की बैटरी इसे और भी शानदार और दमदार बनाती है. इसमें पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है.
ये भी पढ़े :
आप भी करते हैं WhatsApp पर पर्सनल चैट तो जानिए आसान तरीका चैट को लॉक करने का
