Conference Call Kaise Kare : दोस्तों आपने कॉन्फ्रेंस कॉल के बारे में कभी ना कभी तो जरूर सुना होगा। कई लोग तो इससे परिचित हैं लेकिन कई नए android User अभी भी नहीं जानते हैं कि Conference Call क्या है? और Conference Call कैसे करे?

तो आज के इस नए लेख में हम Conference call क्या है? और Conference Call Kaise Kare की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप देने वाले हैं। जिसकी सहायता से आप आसानी से आप कॉन्फ्रेंस कॉल के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़े
Conference Call क्या है?
Conference call एक ऐसा कॉल होता है जिसके माध्यम से आप एक ही टाइम में 1 से अधिक लोगों के साथ Mobile में बातें कर सकते हो।
यदि आपके चार दोस्त है अगर आप उन चारों से मोबाइल के द्वारा एक साथ बात करना चाहते हैं। तो कॉन्फ्रेंस कॉल के मदद से आसानी से कर सकते हो।
कॉन्फ्रेंस कॉल का उपयोग कब किया जाता है?
ऐसी स्थिति जब कई बार हमारे पास समय नहीं होता है। और कुछ महत्वपूर्ण बातों को अपने टीम या फैमिली के साथ डिस्कस करना होता है। तो उसी स्थिति में कॉन्फ्रेंस कॉल बहुत ही उपयोगी हहोता है।
कॉन्फ्रेंस कॉल के मदद से आप एक ही बार में 1 से अधिक लोगों के साथ आसानी से बात कर सकते हैं। उनसे प्रश्न पूछ कर जवाब भी प्राप्त कर सकते हैं।
सभी लोगों को अलग-अलग कॉल करने के बजाए टाइम नहीं होने पर इस तरह का कॉल बहुत ही उपयोगी सिद्ध होता है। क्योंकि इससे समय की तो बचत होती ही है और साथ ही साथ किसी भी विषय पर बहुत आसानी से चर्चा भी किया जा सकता है।
Conference Call Kaise Kare – कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें?
अगर आप कॉन्फ्रेंस कॉल करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए Steps को फॉलो करें :
- सबसे पहले आप अपना मोबाइल ओपन करें और Dialer पर जाए।
- उसके बाद आप अपने जिस दोस्त (कोई एक) से कॉल पर बात करना चाहते हैं उसे कॉल करे।
- Call Receive होने के बाद आपको Add Call का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
- Add Call के Option पर Click करके आप और भी दोस्तो को कॉल में जोड़ सकते हो। जैसे ही आपके दोस्त Call Receive करते जायेंगे Merge करने पर कॉल में add होते जायेंगे।

- इस प्रकार आप कॉन्फ्रेंस कॉल कर लुफ्त उठा सकते हो।
व्हाट्सएप पर वीडियो ग्रुप कॉल या कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करते हैं?
तो व्हाट्सएप में आप एक समय में एक से अधिक लोगों के साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते हो।
व्हाट्सएप पर वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें :
- सबसे पहले व्हाट्सएप पर जाकर Calls पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात आपको Call Plus का Icon मिल जायेगा उस पर Click करे।
- अब आपको New Group Call का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा।
- अब आपको जिन लोगो के साथ video कॉल करना है उन्हे सेलेक्ट कर ले।

- अब आप वीडियो कॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। आप चाहे तो निर्मल कॉल भी कर सकते हो।
जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें?
जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने जियो फोन में कांटेक्ट पर जाएं।
- अब आप जिसे कॉल करना चाहते हैं उनमें से किसी एक को कॉल कर ले।
- अब कॉल रिसीव होने के बाद ऑप्शन में आपको Add Call का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
- Add Call करने के बाद आप आसानी से इसी तरह बहुत लोगो को कॉल में जोड़ सकते है।
कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे पता करें?
अधिकतर लोगों के मन में सवाल होता है कि कांफ्रेंस में लिया हुआ कॉल कैसे पता करें? तो इसका कोई टेक्निकल तरीका नहीं है। कुछ बेसिक कांसेप्ट है जिसे इस्तेमाल करके आप पता लगा सकते हैं कि कोई कॉन्फ्रेंस कॉल में है या नहीं।
आपको तो पता ही होगा जब भी हम किसी कांटेक्ट को कॉन्फ्रेंस कॉल में Meagre करते है तो hold जरूर करना पड़ता है।
तो कॉन्फ्रेंस कॉल में कोई है या नहीं इसका पता लगाने के लिए आप अपना कॉल कट करके फिरसे आप खुद कॉल करके इसका पता लगा सकते है।
“Conference call Kaise Kare” से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}
जी नहीं दूसरे लोग कॉन्फ्रेंस कॉल में आपका नंबर नहीं देख सकते हैं। केवल आपको कॉल करने वाला ही आपका नंबर देख सकता है।
कॉन्फ्रेंस कॉल में 4 से अधिक लोगों को एक साथ Add किया जा सकता है।
कॉन्फ्रेंस कॉल में लगभग 1 से 2 घंटे तक बात किया जा सकता है।
अंतिम शब्द
आशा करते हैं दोस्तों ईको आज का या आर्टिकल पसंद आया होगा आज हमने Conference call क्या है? और Conference call Kaise Kare की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके धन्यवाद।
