Dream11 kya hai? ड्रीम 11 कैसे खेले और जीते पूरी जानकारी

Dream11 kya hai? kaise khele or jeete : नमस्कार दोस्तों आज के इस blog में आप सभी का स्वागत है तो आज हम बात करने वाले हैं Dream11 App के बारे में। किस तरह से आप Dream11 App में क्रिकेट की टीम बनाकर पैसे कैसे कमा सकते  हैं।

आप सभी जानते हैं कि हर साल आईपीएल इवेंट होता है ।आईपीएल ऐसा गेम है जिसका आपको अच्छी नॉलेज होती है। और इसी नॉलेज को इस्तेमाल करके dream11 app से पैसे जीत सकते हो। 

तो आज मैं आपको इसकी कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं। ड्रीम 11 को कैसे इंस्टॉल करें? Dream11 पर टीम कैसे बनाएं? और किस तरीके से आपको पार्टिसिपेट करना है? और पॉइंट किस तरीके से मिलते हैं? (dream11 me point kaise milta hai) इस ब्लॉग में पूरा बताने वाला हूं। तो इस लेख को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं।

Dream11 kya hai?

Dream11 ऐसी ऑनलाइन गेम वेबसाइट है जिसमें आप अपना टीम बनाकर पैसे कमा या जीत सकते हैं। यह वेबसाइट साल 2008 में शुरू की गई थी। जिसके ब्रांड एम्बेसडर है महेंद्र सिंह धोनी। जिनका आपने कई बार टीवी में ऐड भी देखा होगा।

Dream11 एक ऑनलाइन ऐसी वेबसाइट है जिसमें होने वाले Upcoming Matches में आप पार्टिसिपेट कर सकते हैं और उसमें एक अपने खुद से ही टीम बना सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं और जो पैसा जीतेंगे आप वह लीगल तरीके से आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है।

इस वेबसाइट में अभी करीब 8 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स है जो कि हर दिन 50 करोड़ की धनराशि को जीतते है।

Dream11 का मालिक कौन है?

Dream11 Company के मालिक हर्ष जैन और भावित सेठ है। इन दोनों ने मिलकर ड्रीम11 को शुरू किया था। जो बहुत ही कम समय में काफी लोकप्रिय हो गई है। Dream11 कंपनी की शुरुआत 2008 में की गई थी।

इन्हे भी पढ़े

Dream11 का Account कैसे बनाए?

तो चलिए अब Dream11 का Account कैसे बनाए? इसके बारे में जान लेते हैं।

दोस्तों आपको एक बात बता दू कि यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसे आपको गूगल से सर्च करके सही साइट को चूस करना होगा।और एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। क्योंकि इसके समान ही और कई फेक एप्लीकेशन बनाए जा चुके हैं। तो चलिए  स्टेप बाय स्टेप dream11 का अकाउंट बनाते हैं।

ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के लिए क्लिक करे – Dream11

  • तो सबसे पहले dream11 के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर इसे डाउनलोड कर लेना है ।
  • डाउनलोड होने के पश्चात इसे ओपन करके इंस्टॉल कर लेना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलकर आएगा। यदि आप पहले से dream11 को यूज कर रहे हैं तो आप login कर सकते हो।
Dream11 kya hai? ड्रीम 11 कैसे खेले और जीते पूरी जानकारी
Dream11 App

• अगर आप पहली बार इस एप्लीकेशन को यूज करने जा रहे हैं तो सबसे पहले इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा। Register करने के लिए Mobile no., Email, Password फिल करना होगा।

Dream11 kya hai? ड्रीम 11 कैसे खेले और जीते पूरी जानकारी

• इस लेआउट में नीचे की तरफ एक और Invited by a friend ? Enter code ऑप्शन होता है। यहां से भी आप अपना अकाउंट रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।

  • Invited by a friend ?Enter code के द्वारा रजिस्ट्रेशन करते टाइम कुछ ऑप्शन फील करने के बाद रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जो निचे इमेज में है। आप enter invite code पर हमारा Code – TSONKA6AB डालकर बोनस पा सकते हो।
Dream11 kya hai? ड्रीम 11 कैसे खेले और जीते पूरी जानकारी
  • अपने फ्रेंड के referral code से ज्वाइन होने पर कुछ फायदा होता है और कुछ रुपए आपको आपके dream11 अकाउंट में मिल जाते हैं। यह सिस्टम dream11 कंपनी द्वारा बनाई गई है।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको कई प्रकार के ऑप्शन cricket, football , basketball और अन्य games देखने को मिलेगा। जिसमें आप अपना टीम बनाकर पैसा कमा सकते हो। अधिकतर इंडिया के लोग क्रिकेट पर ही फोकस करते हैं और उसी में अपना टीम क्रिएट करते हैं।

Dream11 kaise khele?

तो चलिए अब Dream11 kaise khele इसके बारे में बात कर लेते है।

  • आपको जिस भी मैच में participate करना है उसे सबसे पहले चूस करके उस पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपके सामने नया interface खुलकर आएगा जहां पर आपको 100 credits left यह ऑप्शन दिया होगा। इन्हीं 100 credits को खर्च करके आपको अपने लिए टीम Create करना होगा।
  • अब यहां पर आपको 4 option क्रमशः- विकेटकीपर, बैट्समैन, ऑल राउंडर, बॉलर दिखाई देंगे। यहां से अपने हिसाब से सभी खिलाड़ियों को चूस कर लेना है। 
  • टीम में टोटल 11 प्लेयर लेने होंगे यहां पर आपको प्लेयर के परफारमेंस के हिसाब से पॉइंट मिलेंगे इन्हीं पॉइंट्स से आप विनर घोषित होंगे। 
  • याद रहे कि आपको यहां पर कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव सही तरीके से करना होगा। क्योंकि यहां पर आपको  कैप्टन के दोगुने  (2×) तथा वाइस कैप्टन के डेढ़ गुना (1.5×) पॉइंट्स मिलते हैं।
  • आप क्रिकेट प्रेमी होंगे तो आपको पता ही होगा कौन सा प्लेयर कितना अच्छा खेल रहा है उसके हिसाब से आप अपना टीम बना सकते हैं। और Dream11 में गेम खेल सकते है।
  • टीम बनाने के पश्चात आपको join contest के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे नए इंटरफ़ेस में mega contest में कई अलग-अलग प्रकार के contest होगा जिसे आप अपने हिसाब से ज्वाइन कर सकते हो।
  • गेम समाप्त होने के बाद इसका रिजल्ट घोषित होगा यदि आपके पॉइंट अच्छे हैं तो आप पैसे जीत सकते हैं।
  • मेरा मानना है अगर आप इस गेम को पहली बार खेल रहे हैं तो इसमें फ्री कॉन्टेस्ट भी होता है उसे पहले ट्राई कर ले। तब जाकर पैसे वाले contest को ज्वाइन करें।

[Video] Dream11 kaise khele

Dream11 के नियम

Dream11 के नियम नीचे पढ़े –

Dream11 me point kitane or kaise milta hai ?

तो चलिए बात कर लेते हैं कि आखिर Dream11 me point kitane or kaise milata hai?

1.तो चलिए सबसे पहले बैटिंग के पॉइंट की बात कर लेते हैं।

• जब कोई बैट्समैन 1 रन लेता है तो उसके 1 पॉइंट्स मिलते हैं।

• चौका लगाने पर +1 बोनस प्वाइंट मिलता है। टोटल 4+1=5 पॉइंट्स

• छक्का लगाने पर +2 बोनस पॉइंट मिलता है। टोटल 6+2=8 पॉइंट्स

• अर्धशतक मारने पर +8 बोनस पॉइंट्स

• शतक मारने पर +16 बोनस पॉइंट्स मिलते है।

• यदि batsman, विकेटकीपर, all rounder बिना गेंद खेलें या फिर दो-तीन बाल में आउट हो जाता है -2 पॉइंट हो जाता है।

• यदि कोई भी खिलाड़ी शतक बनाता है तो केवल शतक के लिए अंक प्राप्त करेगा। अर्धशतक के लिए कोई पॉइंट नहीं दिया जाएगा।  इसके अतिरिक्त, और T10 मैचों यदि कोई खिलाड़ी शतक लगाता है तो कोई अंक नहीं दिया जाता है।

• अगर कोई रन जो ओवरथ्रो के रूप में  दिया जाता है, तो उन रनों के लिए , स्ट्राइक पर उपस्थित बल्लेबाज को पॉइंट दिए जाते हैं।  यदि ओवरथ्रो के रूप में बाउंड्री मिल जाता है तो उसमें बोनस नहीं दिया जाता। एक निश्चित सीमा के लिए यह बोनस होता है।

2.तो चलिए अब बात कर लेते हैं बॉलिंग के पॉइंट्स की

• यदि कोई बॉलर विकेट लेता है , इसमें रन आउट करता है तो उसे 25 पॉइंट्स मिलते हैं।

• यदि कोई एक बॉलर एक मैच में 4 विकेट लेता है तो +8 पॉइंट्स बोनस के रूप में मिलता है।

• यदि कोई एक बॉलर एक मैच में 5 विकेट लेता है तो +8 पॉइंट्स बोनस के रूप में मिल जाता है।

• यदि कोई बॉलर t20 क्रिकेट में मैडम ओवर करता है तो +8 पॉइंट्स मिल जाते हैं।

3.इसके बाद बात कर लेते हैं फील्डिंग के पॉइंट्स की

• एक कैच लेने के+8 पॉइंट्स मिल जाते हैं।

• डायरेक्ट स्टांपिंग , रन आउट के +12 पॉइंट्स मिलते हैं।

• रन आउट  +6 पॉइंट मिलते हैं।

• यदि रन आउट करने में फील्डिंग टीम के 3 या अधिक खिलाड़ी शामिल हैं, तो पॉइंट्स केवल अंतिम 2 खिलाड़ियों को दिए जाएंगे जो जिनके कारण रन आउट हुआ है।

4.और कुछ मिलने वाले दूसरे पॉइंट

• यहां पर चुने गए कैप्टन का पॉइंट दोगुना (2×) होता है।

• चुना गया वाइस कैप्टन का पॉइंट डेढ़ गुना (1.5×) होता है।

• यदि आपके द्वारा चुने गए सभी खिलाड़ी उस मैच में खेलते हैं तो आप को +4 पॉइंट मिल जाते हैं।

5.इकोनामी रेट पॉइंट्स मिनिमम दो ओवर में

• यदि कोई बॉलर दो ओवर में 4-4  रन से कम रन देता है। तो उसे +6 पॉइंट्स मिल जाते हैं।

• यदि कोई बॉलर 4 से 4.99 के बीच रन देता है तो उसे +4 पॉइंट्स मिल जाते हैं।

• यदि कोई बॉलर 5 से 6 के बीच रन देता है तो उसे +2 पॉइंट मिल जाते हैं।

• बॉलर 9-10 के बीच रन per ओवर देता है तो उसके -2 पॉइंट्स हो जाते हैं।

• बॉलर यदि 10.01-11 के बीच रन per over देता है तो उसके -4 पॉइंट्स हो जाता है।

• बॉलर यदि 11 रन से ऊपर देता है तो उसके -6 पॉइंट्स हो जाते है।

6.स्ट्राइक रेट मिनिमम 10 बॉल में

• यदि बैट्समैन 100 बॉल में 60-70 के बीच रन बनाता है तो -2 पॉइंट्स हो जाते है।

•  बैट्समैन 100 बॉल में 50-59.9 के बीच रन बनाता है तो -4 पॉइंट्स हो जाते है।

• बैट्समैन 100 बॉल में 50 रन से कम  बनाता है तो -6 पॉइंट्स हो जाते है।

• बैट्समैन का स्ट्राइक 100 से कम होने पर ही negative पॉइंट्स लागू हो जाते है।

और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करे- Dream11 point system

Dream11 कैसे जीते?

आपको तो पता ही होगा dream11 ऐसा Fantasy लीग है जिसे बहुत ज्यादा खेला जाता है। इसमें कई लोग पैसा जीतते हैं तो कई लोग पैसा हार जाते हैं। यह गेम कुछ लक(भाग्य) के ऊपर भी डिपेंड करता है । क्योंकि आपको पता नहीं होता कि आज कौन सा प्लेयर अच्छा परफॉर्मेंस देने वाला है। लेकिन आप कुछ strategy लगाकर इस गेम को खेलते हो तो आप पैसे जरुर जीत सकते हो।

Dream11 पर टीम कैसे बनाएं?

Dream11 में टीम बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको क्रिकेट के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। और साथ ही साथ मेरे द्वारा ऊपर बताए गए dream11 के पॉइंट Structure को फॉलो करना होगा। 

Dream11 में टीम बनाने के लिए आप निम्न प्लेटफार्म को यूज कर सकते हैं।

Professional cricket websites

Dream11 में टीम बनाने के लिए time to time अपडेट रहना जरूरी है। इसके लिए आप क्रिकेट के प्रोफेशनल वेबसाइट को यूज कर सकते हैं इससे आपको काफी अच्छी जानकारी मिलेगी। इन वेबसाइट से आपको पता चल जाता है क्या आज कौन सा प्लेयर खेलने वाला है और कौन सा प्लेयर नहीं।

बहुत सारे क्रिकेट के वेबसाइट है जो आपको अपडेट देते रहते हैं। 

• cricbuzz

• www.bcci.tv

• cricket world.com

• cricket24.com

• espncricinfo

इन वेबसाइटों का यूज करके आप क्रिकेट का लाइव अपडेट ले सकते हैं। यह Dream11 टीम बनाने में आपकी काफी मददगार होगी।

YouTube

यूट्यूब के द्वारा आप कई dream11 एक्सपर्ट का वीडियो देखकर अपने dream11 का एनालाइज कर सकते हैं । उनके द्वारा बताए गए मतों पर सोच विचार कर जा सकते हो। यूट्यूब चैनल में कैसे कई ऐसे क्रिकेट एक्सपर्ट यह न्यूज़ के हिसाब से पता लगा सकते हैं कि 

आज मैच कहां खेले जाने वाला है और पिच कैसी है इस पिच में फर्स्ट बैटिंग करने पर मैक्सिमम कितना स्कोर तक जाता है। यहांं बॉलर को मदद मिलती है या बैट्समैन को।

इन सभी चीजों से हैं आप एनालाइज कर सकते हैं और अपना dream11 का टीम बना सकते हैं।

Telegram channels

दोस्तों आप तो टेलीग्राम के बारे में जरुर जानते होंगे। आप टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करके भी अपने ड्रीम 11 टीम को analysis कर सकते हो। 

टेलीग्राम के चैनल्स भी आपको लाइव अपडेट देते रहते हैं।

Bet websites

दोस्तों betting लगाने वाले वेबसाइट मैं जा कर यह एनालिसिस कर सकते हैं कि कौन सी टीम पर ज्यादा betting की गई है यह भी आपको dream11 के टीम बनाने में काफी मददगार होगी।

आप निम्न Betting वेबसाइट पर जा सकते हो

• mybetting.in

• thesportsgreek.com

• onlinecricketbetting.net

Luck depend on dream11 game

दोस्तों strategy के अलावा dream11 में आपका luck भी डिपेंड करता है। इसलिए dream11 में फर्स्ट रैंक प्राप्त करना बहुत मुश्किल काम है।

Dream11 से पैसे कैसे कमाए?

यदि आपके मन में सवाल है dream11 से पैसा कैसे कमाए? तो dream11 से आप बहुत ही आसानी से अपने referral code के द्वारा ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हो।

यदि कोई नया dream11 यूजर आपके रेफरल कोड के द्वारा dream11 में रजिस्ट्रेशन करता है। तो आपको referral बोनस मिलता है। इसी तरह आप और कई लोगों को अपने रेफरल कोड के द्वारा ड्रीम11 पर रजिस्टर कराकर dream11 से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हो।

Dream11 से सम्बंधित कुछ प्रश्न उत्तर {FAQs}

क्या dream11 खेलना गैरकानूनी है?

Dream11 खेलना गैरकानूनी नहीं है।

Dream11 को कब बनाया गया था?

Dream11 को 2008 में बनाया गया था।

Dream11 real है या fake?

Dream11 real है इसे भारत सरकार द्वारा वैध माना गया है।

Dream11 कहां की कंपनी है?

Dream11 भारत की कंपनी है जो मुंबई में स्थित है।

dream11 me 1st rank kaise laye?

dream11 में 1st rank लाना इतना आसान नहीं है आप जिस खेल में पैसे लगा रहे उसकी आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। और साथ ही साथ इस तरह के गेम में लक भी depend करता है।

इन्हे भी पढ़िए

Final words on Dream11

उम्मीद है दोस्तों “Dream11 kya hai? ड्रीम 11 कैसे खेले और जीते ” यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसी तरह के और अपडेट पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद

Dream11 kya hai? ड्रीम 11 कैसे खेले और जीते पूरी जानकारी

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap