Email Address Kya Hota Hai | ईमेल आईडी कैसे बनाएं [सरल तरीका]

Email Address Kya Hota Hai : आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं Email Address के बारे में। कि Email Address Kya Hota Hai? और Email Address Or Id Kaise Banaye?

Email Address Kya Hota Hai | ईमेल आईडी कैसे बनाएं [सरल तरीका]
Email Address Kya Hota Hai

दोस्तों Email Address सभी के लिए जरूरी है जितने भी लोग स्मार्टफोन चलाते हैं। सभी को ईमेल एड्रेस के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है।

वैसे तो थोड़ी बहुत जानकारी सबको होती ही है। लेकिन दोस्तों प्रोफेशनल तरीके से ईमेल को कैसे मैनेज किया जाता है? Email Address कैसे इस्तेमाल किया जाता है? यह बहुत कम लोगों को पता होता है? और इसका पता ना होने से वे लोग अपने स्मार्टफोन को सही से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। तो दोस्तों आज की इस लेख में हम आपको Email Address के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं ।

Email Address Kya Hota Hai – ईमेल आईडी या एड्रेस क्या होता है?

तो दोस्तों Email Address Kya Hota Hai? यह जानने लिए सबसे पहले यह जान लेते है की आखिर Email क्या है? ताकि आप सभी को यह जानकारी अच्छे से समझ में आ सके। तो दोस्तों सबसे पहले यह जान लेते हैं।

Email Kya Hai – ईमेल क्या है या किसे कहते है?

Email का फुल फॉर्म Electronic Mail होता है। इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जो Mail किया जाता है उसे Email कहते है।

पुराने समय में Email कि सुविधा ना होने के कारण डाकिया के माध्यम से हम अपना Mail एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजते थे। लेकिन अब ऐसे कई सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से अपने मेल को Electronic तरीके से भेज सकते हो।

Email के फायदे क्या है?

ई-मेल के काफी सारे फायदे देखने को मिलते हैं।

  • यह एक स्थान से दूसरे स्थान तक आप बहुत ही जल्दी चला जाता है।
  • Email में आप बहुत सारे Attachment लगा सकते हो जैसे Photo, Video, Pdf आदि।
  • Email पूरी तरह से Secure होता है इसमें आप अपना पासवर्ड Protection लगा सकते हैं।

Email Address/Id Kya Hota Hai?

Email Address को ही Email Id कहां जाता हैEmail Address एक Virtual Id होती है जिसपर हम, लोगो के email को Receive करते है और यही से अपने email को भेजा सकते है और उनका जवाब दे सकते हैं।

Email Address दो चीजों से मिलकर बना होता है पहला User Name और दूसरा Domain Name। इसमें सभी का User Name अलग – अलग होता है और @ के बाद जो Domain Name होता है वह दर्शाता है कि आप किस प्लेटफार्म पर अपना Email Address या Id बनाए हुए हैं।

Example : example@gmail.com एक Email Address है जिसमे example एक Username तथा @gmail.com एक Service Provider है।

Email Address – example@gmail.com

Example = Username

@Gmail.com = Service Provider

Username + Service Provider = Email Id

Email Address बनाने के अलग – अलग प्लेटफार्म या Service Provider हैं जिसका उपयोग आप Email Id या Address बनाने में कर सकते हैं।

  • Gmail.com
  • Yahoomail.com
  • GMX
  • Proton mail
  • Out look

ये प्लेटफॉर्म आपको Emails स्टोर करने के लिए Space भी Provide करते है।

Gmail Address Kya Hota Hai?

Gmail Address एक तरह का Service Provider है। Email भेजने के लिए एक Address की जरूरत होती है जो कि service provider के जरिए प्राप्त होती है।

Official Email Address ya Id Kya Hota Hai?

Official Email Address का काम भी Normal Email Address की तरह ही होता है। लेकिन इसमें Username और Service Provider दोनों ही आपका होता है।

Example – जैसे कि desifunnel@business.com एक Profession या Business Email Address है।

किसी कॉलेज, कंपनी या यूनिवर्सिटी आदि का Email Address तो देखा ही होगा वह देखने में कितना अट्रैक्टिव लगता है।

Unprofessional Email Address ya Id Kya Hota Hai?

Unprofessional Email Address में Username खुद का तथा Service Provider कोई दूसरा होता है जैसे @google.com, @yahoo.com

Example – जैसे कि desifunnelteam@gmail.com एक Unprofessional Email Address है।

इन्हे भी पढ़े

Email और Gmail में क्या अंतर है?

Email एक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम होता है जिसके द्वारा कोई भी इंफॉर्मेशन एक जगह से दूसरी जगह भेजी जाती है। जिसमें Username और Service Provider Include होता है।

Gamil एक सर्विस प्रोवाइडर है जो कि गूगल का प्रोडक्ट है इसी तरह मार्केट में Yahoo, Out look जैसे सर्विस प्रोवाइडर भी है। इसके द्वारा ही हम किसी भी इंफॉर्मेशन को दूसरे email id में भेज सकते हैं।

यदि आपको कोई पूछता है कि आपके पास Gmail id है या Email id तो उस परिस्थिति में आपको Email id उत्तर देना है। क्योंकि Email Id के अंदर ही Gmail आता है जो की एक Service Provider है।

Email Address Ya Id Kaise Banaye – ईमेल पता कैसे बनाएं?

Email Address या Email Id बनाने के लिए एंड्राइड मोबाइल की जरूरत होती है। एंड्रॉयड Mobile में आपको Gmail Application देखने को मिलता है।

Email Address Kaise Banaye? यह जानने के लिए हमने कुछ स्टेप्स बताए हैं जिसको आप फॉलो कर सकते हैं।

Step 1) Email Address या Id बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Gmail App Open करें।

Step 2) जिससे आपको आपका पहले से login Email Id दिखाई देगा। तो नया Email Address बनाने के लिए अपने प्रोफाइल वाले Icon पर क्लिक करें।

Step 3) Icon में Click करने के बाद Add Another Account को क्लिक करें। जिससे आपको Email Address बनाने के लिए काफी सारे Service Provider देखने को मिलेंगे। जैसे Google, Outlook, Yahoo और other। इन सभी पर आप अपना Email Address या Id बना सकते हैं।

Email Address Kya Hota Hai | ईमेल आईडी कैसे बनाएं [सरल तरीका]

Step 4) Google पर Email बनाने के लिए Google को चुने।

Step 5) अब आप नए इंटरफ़ेस में Create Account पर क्लिक करें।

Email Address Kya Hota Hai | ईमेल आईडी कैसे बनाएं [सरल तरीका]

Step 6) अब आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे पहला For My Self और To Manage My Business तो आप For My Self पर क्लिक करें। यदि आप अपने बिजनेस के लिए Email Address बना रहे हैं तो दूसरा वाला ऑप्शन चूस कर सकते हैं।

Step 7) उसके बाद अगले इंटरफेस में अपना First Name और Last Name डाले और Next पर क्लिक करें।

Email Address Kya Hota Hai | ईमेल आईडी कैसे बनाएं [सरल तरीका]

Step 8) अब आप अपना Basic Information जैसे Date of Birth और Gender फिल करके Next पर क्लिक करें।

Step 9) उसके बाद अगले इंटरफेस में आप अपना Username डाले। आप User Name अपने हिसाब से कुछ भी रख सकते हो। ध्यान रखे कि User Name में Numbers और letters दोनों होना चाहिए। User Name डालने के बाद Next पर क्लिक करें।

Step 10) अब Password डाले ध्यान रहे पासवर्ड में Letters, Symbols और Number तीनों होना चाहिए। उसके बाद Next पर क्लिक करें।

Step 11) अब इसके बाद Yes I am और I Agree पर क्लिक करें। इस तरह आपका Email Address Create हो जाएगा।

Email Address से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

Valid Email Address Kya Hota Hai?

ऐसा Email Address जो पूरी तरह से Valid होता है।

Invalid Email Address Kya Hota Hai?

ऐसा Email Address या Id जो Proper Work नहीं करता है Invalid Email Address कहलाता है Invalid Email Address के 3 कारण हो सकते हैं।

1. Email Address बनाते वक्त मोबाइल नंबर Add ना करना।
2. एक ही मोबाईल नंबर से बहुत सारा Email id बनाना।
3. Email फिल करते टाइम कुछ Mistake करने पर Invalid Email Address का Option Show होता है।

Recovery Email Address Kya Hota Hai?

Email Address में कोई Problem होने पर उसे दूसरे Email की सहायता से Solve करना Recovery Email Address कहलाता है।

इस Website का ईमेल एड्रेस क्या है

इस Website का ईमेल एड्रेस Desifunnelteam@gmail.com है।

ईमेल पता का मतलब क्या होता है?

ईमेल पता का मतलब इलेक्ट्रॉनिक पता जहां information भेजा जाना है।

Email id में कितना Space मिलता है?

Email id 15 GB का Space मिलता है।

Email Address Kya Hota Hai? पर अंतिम शब्द,

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को यह लेख Email Address Kya Hota Hai? Email Address ya Id Kaise Banaye? पसंद आया होगा।

अगर आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें। और इस information को अपने दोस्तो और फैमली के साथ शेयर करना ना भूले । ताकि उन्हें भी Email Address के बारे में पूरी जानकारी मिल सके धन्यवाद्।


I am Tamesh Sonkar, Founder of desifunnel.com website. I am 21 years old now & final year student of B Pharma. I have a passion for reading as well as writing. I try to learn and teach something new every day.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap