Facebook se paise kaise kamaye ? Fb se paise kamane ke tarike 2023

Facebook se paise kaise kamaye ? सभी लोग जो internet इस्तेमाल करते हैं और जानते हैं कि फेसबुक क्या है ? पर वे नहीं जानते कि फेसबुक से भी पैसा कमाए जा सकते हैं और Fb se paise kamane ke kitane tarike hai ? जी हां मैंने सही कहा फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते हैं. सोशल मीडिया के द्वारा आजकल लोग काफी सारे पैसे कमा रहे हैं।

मुख्यतः आज तक तो आपने फेसबुक का इस्तेमाल इमेज  पोस्ट करने और फोटो में लाइक कमेंटऔर शेयर करने के लिए किया होगा लेकिन आज यह article पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे कि Facebook se paise kaise kamaye जा सकते हैं।

आपको कैसा फील होगा यदि आप किसी प्लेटफार्म का यूज़ करके फ्री में अपने लिए पैसे कमा सको.  ऐसा करने से आप फेसबुक का यूज भी कर पाओगे और कुछ पैसे आपको मिल भी जाएगा. फेसबुक से पैसे कमाने की बात की जाए तो फेसबुक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां से कई तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं इन्हीं तरीकों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।  

फेसबुक चलाने में आपका interest है तो थोड़ी क्रिएटिविटी के साथ फेसबुक से पैसे कमा सकते हो. इसमें आपका इंटरेस्ट होने के कारण आपकी रुचि इस पर बढ़ेगी और आप बोर भी नहीं होंगे और पैसे भी कमा पाएंगे।

यूट्यूब , इंस्टाग्राम व टि्वटर जैसे प्लेटफार्म से आजकल लोग लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं तो आप ऐसे क्यों नहीं कमा सकते आज मैं आपको गाइड करूंगा कि आप किस तरीके  फेसबुक से पैसे कमा सकेंगे।

Facebook kya hai | social networking site kya hoti hai ?

Facebook se paise kaise kamaye यह जानने के सबसे पहले जानना होगा कि Facebook kya hai ? तो फेसबुक इंटरनेट पर स्थित एक मुफ्त  सोशल नेटवर्किंग साइट या सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है।

जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और जान – पहचान के लोगों के साथ संपर्क रख सकते हैं. फेसबुक एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसका यूज आज हर कोई करता है चाहे बच्चे हों या बड़े हो. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि से पैसे कमाए जा सकते हैं।

social networking site kya hoti hai ? “सोशल नेटवर्किंग साइट एक ऑनलाइन सेवा प्लेटफार्म या साइट होती है जो लोगों के बीच नेटवर्किंग  या सामाजिक संबंधों को बनाने और उनको बढ़ाने पर केंद्रित होती है”.  फेसबुक के अलावा कई सोशल नेटवर्क जैसे pinterest, intagram और twitter जैसे सोशल नेटवर्क उपलब्ध है जिसका यूज़ आप पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं।

> Google se paise kaise kamaye | internet से पैसे कमाने के 5 तरीके 2021

Facebook se paise kaise kamaye ? paise kamane ke tarike

Facebook se paise kaise kamaye ? Fb se paise kamane ke tarike

आप भी सोचते होंगे कि आखिर Facebook se paise kaise kamaye ? तो दोस्तों आज मैं आपको Fb se paise kamane ke कुछ आसान tarike और idea देने वाला हूं जिसकी सहायता से आप फेसबुक की सहायता से आसानी से पैसा earn कर सकते हैं।

दोस्तों मैं आपको एक बात पहले ही कह देना चाहता हूं  कि कुछ पाने के लिए कुछ करना पड़ता है अर्थात पैसे कमाने के लिए आपको कुछ मेहनत जरूर करनी पड़ेगी।

Facebook Page se paise kaise kamaye ?

Facebook Page se paise kaise kamaye ? तो फेसबुक पेज से पैसा कमाने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें।

#1 इंटरेस्ट के अनुसार अपना niche (विषय) सेलेक्ट करें

सबसे पहले आप यह रिसर्च करें कि आपका इंटरेस्ट कौन से क्षेत्र में ज्यादा है उसी के अनुसार आप अपना टॉपिक चुने  और उसी टॉपिक रिलेटेड अपना फेसबुक पेज क्रिएट करें।

ऐसे करने से अपने फेसबुक पेज पर निरंतर कार्य कर सकेंगे क्योंकि जिस क्षेत्र में आपको ज्यादा नॉलेज है उसमें आप आसानी से काम कर पाएंगे. नॉलेज भी अच्छी है तो सोचने की बात भी नहीं होगी।

यदि आप अपना niche इंटरेस्ट के हिसाब से नहीं चुनते हैं  तो आप उस पर कुछ दिन ही काम  कर पाएंगे और फिर उस पर काम करना छोड़ देंगे. इसीलिए अपने नीच का चुनाव अच्छे से करें।

#2 अपने Facebook Page को attective बनाएं

अपने Facebook Page को attective बनाने के लिए अच्छे cover image और profile बनाने होंगे. canva.com पर जाकर आप अपने फेसबुक पेज के लिए बहुत ही अच्छा प्रोफाइल और कवर इमेज डिजाइन कर सकते हैं।

अपने facebook page के detail जैसे डिस्क्रिप्शन, एड्रेस अट्रैक्टिव दे ताकि लोग आपसे इंटरेक्ट हो सके।

#3 अपने पेज में हर दिन चार से पांच content पोस्ट करें. 

अपने फेसबुक पेज का पूरा सेटअप करने के बाद अपने niche के अनुसार इमेज वीडियो या आर्टिकल पब्लिश करें.  निरंतर आर्टिकल पब्लिश करने से  आपके पोस्ट की इंगेजमेंट बढ़ेगी और फेसबुक भी समझ जाएगा यह पेज निरंतर काम करने वाला है.  जिससे धीरे-धीरे आपके पेज के followers और like बढ़ने लगेंगे।

आपके पोस्ट की quality भी अपने पेज के जैसा हाई क्वालिटी का होना चाहिए जो लोगों को पसंद आये  जिससे लोग आपके पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर कर सकें.  हर दिन कम से कम अपने फेसबुक पेज को 1 से 2 घंटा जरूर दें।

#4 अपने facebook page के रिलेटेड फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें और लोगों  के साथ intrection बढ़ाएं 

आपको अपने पेज में Likes, followers बढ़ाने के लिए अपने niche के रिलेटेड फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें और उन ग्रुप पर अपने नीच के रिलेटेड पोस्ट शेयर करें।

ऐसा करने से आपकी पोस्ट के माध्यम से लोग आपके फेसबुक पेज पर आएंगे  और आपका content अच्छा रहे तो आपके पेज को जरुर follow और like करेंगे. जिससे आपका इंटरेक्शन लोगों के साथ अच्छा बनेगा और लोग आपके पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे।

#5 Patience रखे और पैसा कमाए

फॉलोअर्स, लाइक बढ़ाना एक दिन का काम नहीं है इसके लिए समय जरुर लगता है  इसलिए Patience रखने की जरूरत होती है।

खासकर मार्केटिंग के क्षेत्र में आपको Patience रखकर लोगों के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग बनाना होता है बॉन्डिंग जितनी अच्छी होगी आपका फेसबुक पेज उतना ही पॉपुलर होगा. तब मार्केटर अपने प्रोडक्ट का ऐड अपने पेज में पब्लिश करने के लिए पैसे देंगे जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

जैसे-जैसे आपके पेज की लाइक्स और फॉलोइंग बढ़ती जाएगी वैसे – वैसे ही आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।

affilate marketing, degital marketing जैसे भी ऑप्शन आपको आगे चलकर मिलते हैं जिससे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Product sale karke 

Product sale karke facebook se paise kaise kamaye ? फेसबुक में ‘Market Place’ option  के जरिए किसी भी प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते हो।

इसके लिए आपको संबंधित प्रोडक्ट का लिंक Post Creat करते टाइम link box में देना होगा चाहे तो आपके पास कोई डिस्काउंट कूपन है तो उसे भी आप दे सकते हैं।  

ऐसा करने से जो कोई भी व्यक्ति इस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो कूपन का इस्तेमाल करने से उसे कुछ discount  मिलेगा और उसके साथ आपका इंटरेक्शन अच्छा बनेगा.  जिससे वह  आपके लिंग से और भी प्रोडक्ट खरीद सकता है।

Facebook Affilate Maketing se paise kaise kamaye ? 

आप Affilate Program प्रोवाइड करने वाली कंपनी जैसे Flipkart, Amazon और दूसरी कंपनियों  का Affilate program ज्वाइन कर सकते हैं।

Flipkart और Amazon का affilate program जॉइन करने के लिए आपको कुछ डिटेल फील करना होता है जिसके बाद आपको प्रोडक्ट का  है   Affilate link प्रोवाइड की जाती है. जिसका इस्तेमाल आप एफिलिएट मार्केटिंग के तौर पर कर सकते हैं।

Facebook Network marketing se paise kaise kamaye ?

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं तो आपको पता ही होगा कि इसमें आपको लोगों का नेटवर्क बनाना होता है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा कमीशन मिल सके इसके लिए आप फेसबुक पर एक पोस्ट क्रिएट करके लोगों को अपने नेटवर्क में जोड़ सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

बड़े बड़े नेटवर्क मर्केटर को तो पता होता है लोगो को intrect कैसे करना है ऐसे में वे बड़े facebook group में ज्वाइन होकर अपनी networking को और बढ़ा सकते है।

Facebook group banakar

Facebook group banakar kaise kamaye ? जिस तरीके से facebook का page बनाया जाता है उसी तरीके से आप Facebook group भी बना सकते हैं और अपने फेसबुक ग्रुप में अधिक से अधिक मेंबर जोड़ें  हालांकि इसमें समय जरूर लगता है लेकिन धैर्य रखें .  प्रत्येक दिन अपने Facebook group में कुछ अच्छे – अच्छे पोस्ट करें. जो लोगों को इंटरेक्ट करते हो।

अपने Facebook group के link को दूसरे Facebook group में कुछ अट्रैक्टिव तरीके से शेयर करें ताकि लोग आपके ग्रुप में जुड़ सकें।

जैसे ही आपके 10  से 20 हजार member आपके ग्रुप में हो जाते हैं तो इसमें भी आप मार्केटिंग के द्वारा अच्छे खासे पैसे जनरेट कर सकते हैं. इसके अलावा और कई चीजें कर सकते हैं। जैसे

  • Paid Website pramotion
  • facebook page pramotion
  • facebook group pramotion

Application banakar

कई लोगो को संदेह होता है कि Application banakar facebook se paise kaise kamaye ? यदि आपको एप्लीकेशन बनाने आते हैं और इसमें आपका interest है तो आप अलग – अलग तरीके के इंटरेस्टिंग एप्लीकेशन बनाकर फेसबुक के साथ काम कर सकते हैं या फिर अपने फेसबुक एप्लीकेशन में तरह-तरह के ऐड लगाकर दूसरे कंपनियों का प्रमोशन करा सकते हैं इसके बदले कंपनियां आपको पैसे देती है।

अपने देखा होगा facebook में भी कई प्रकार के app देखने को मिलते है उसी प्रकार आप भी apps बना सकते हो।

Effective facebook marketer bankar

Effective facebook marketer bankar paise kaise kamaye ? यदि आपको फेसबुक के बारे में अच्छी खासी नॉलेज है तो आप फेसबुक मार्केटर बनकर Freelancing site में अपना प्रोफाइल बना सकते हैं.  जहां से आपको अलग-अलग कंपनियों  द्वारा प्रमोशन के  लिए ऑर्डर दिए जाते हैं और आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं लेकिन facebook marketer बनने के लिए  कुछ criteria जिसे आप follow करते हो। नीचे पढ़े –

आप फेसबुक से पूरी तरह परिचित हो, फेसबुक कैसे काम करता है ? उसकी क्या सेटिंग होती है ? यह सारी जानकारी आपको होनी चाहिए।

  • आपको यह जानकारी हो कि किस तरह के content को फेसबुक पर पोस्ट करने से उसका इंगेजमेंट अच्छा होता है।
  • इसके अलावा लोगों के साथ bounding कैसे बनानी है ? यह जानकारी  एक Effective facebook marketer को जरूर होनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस base बन सके।

Facebook account sale karke

Facebook se paise kaise kamaye ? Fb se paise kamane ke tarike

मन में बात आती है Facebook se account sale karke paise kaise kamaye? तो आजकल लोग बहुत सारे अपने Facebook account बनाकर उसमें फॉलोअर्स increase करके उसे  फेसबुक मार्केटर को बेचकर पैसे कमा रहे हैं।

दोस्तों कई बार लोग शुरु में अपना facebook page बनाते हैं तो उसमें काफी मेहनत करके और काफी पोस्ट डालकर उसे काफी ज्यादा ग्रो कर लेते हैं।

अब दोस्तों आपका जब एक facebook page काफी अच्छा ग्रो हो जाता है तो लोग अपना दुसरा पेज अपने main page में प्रमोट करके ग्रो कर लेते हैं मतलब आप एक पेज की मदद से और दूसरे पेज को भी ग्रो कर लेते हैं।

facebook marketer को ऐसे फेसबुक अकाउंट की जरूरत होती है जिसमें फॉलोअर्स ज्यादा हो जिससे वह भी किसी कंपनी का पैड प्रमोशन करा सकें.  इसलिए मार्केटर को ऐसे फेसबुक अकाउंट की जरूरत होती है जिसमें followers ज्यादा हो और वह जितनी पुरानी हो वह उनके लिए उतना ही अच्छा होता है. Facebook account में जितने followers की संख्या ज्यादा होगी उतना ही महंगा फेसबुक पेज या अकाउंट बिकता है।  

Facebook watch program

Facebook watch program se paise kaise kamaye ? तो दोस्तों Youtube की तरह ही Facebook watch program  लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से आप फेसबुक पेज पर वीडियो डालकर पैसा कमा सकते हैं।

जैसे Youtube पर पैसे कमाने के लिए आपको 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे वॉच टाइम की जरूरत होती है ऐसे ही फेसबुक पर भी कुछ शर्तो को पूरा करना पड़ेगा जिसके बाद आप फेसबुक पर वीडियो की सहायता से पैसा कमा पाएंगे।

अगर आप फेसबुक पेज पर फेसबुक watch  प्रोग्राम की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहली शर्त यह है कि आप 18 साल या उससे ऊपर के होने चाहिए साथ ही साथ आपके पेज पर 10,000 लाइक या फॉलो वर होने चाहिए और आपकी जो वीडियो है  उनमें लास्ट 60 दिनों में 30,000 veiw होने चाहिए और वीडियो कम से कम 3 मिनट की होनी चाहिए।

अगर आप फेसबुक के इन सारी शर्तों को पूरा कर लेंगे तो आप फेसबुक पर वीडियो डालकर Advsetisement के द्वारा उससे पैसा कमा पाएंगे यदि आपकी वीडियो 3 मिनट से कम की है तो उसमें Advertisement नहीं दिखाई जाएगी।

मतलब आप Youtube की तरह ही Facebook पर वीडियो डालकर पैसा कमा सकते हैं तो Facebook watch program एक बहुत ही अच्छा तरीका है अगर आप फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं।

Facebook job se

Facebook job se paise kaise kamaye? अगर आप Facebook job ढूंढ रहे हैं बड़ी कंपनी में, चाहे वह जॉब फूल टाइम हो या पार्ट टाइम हो या फिर फ्री लैंसिंग जॉब हो. उसके लिए आपको दो चीजें पता होनी चाहिए कि सोशल मीडिया मैनेजर और फेसबुक एड्स मैनेजर दो तरह कि जॉब होती है।

बहुत सारी ऐसी कंपनीज है जो अपने फेसबुक पेज को मैनेज करने के लिए आपको जॉब पर रख लेती है लेकिन आपके अंदर skill होनी चाहिए. ऐसा नहीं कि आपको कुछ ही न हो .

आपको नॉलेज होना चाहिए कि facebook कि कौन सी पोस्ट में ज्यादा reach आएगी या फिर कौन सी पोस्ट डालेंगे जिससे leads genrate होगी. जो भी कंटेन आप डालोगे जिससे कंपनी को फायदा हो यह सब अगर आपको आती है तो आप ‘सोशल मीडिया मैनेजर’ की जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको फेसबुक पर Ads कैंपेन रन कराने आते हैं काफी अच्छे से .आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा प्राप्त करना जानते हैं तो आप फेसबुक ‘Ads मैनेजर’ का जॉब भी आपको मिल सकती है जिससे अच्छे खासे paise kamaye जा सकते है।

इन्हें भी पढ़िए : –

> Signal App kya hai | कौन से देश का है मालिक (founder) कौन है ? पूरी जानकारी

> Google adsense kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए ?

Final Word

उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको यह आर्टिकल (Facebook se paise kaise kamaye ? Fb se paise kamane ke tarike) पसंद आया होगा. इसी तरह के इंटरेस्टिंग online पैसे कमाने से रिलेटेड सारी इनफार्मेशन हमारे ब्लॉक में दी जाती है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया  हो तो अपने दोस्तों, फैमिली और आस – पड़ोस के लोगों के  साथ करें. ताकि उन्हें भी पता चल सके कि फेसबुक से भी पैसे कमाए जा सकते हैं और सब्सक्राइब करना ना भूले. ताकि ले आपको लेटेस्ट अपडेट की जानकारी मिलती रहे। धन्यवाद

ignor it

  • Facebook se paise kaise kamaye 2021
  • Facebook group se paise kaise kamaye
  • instagram se paise kaise kamaye
  • whatsapp se paise kaise kamaye
  • फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  • whatsapp से पैसे कैसे कमाए
  • फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए
  • google se paise kaise kamaye
Facebook se paise kaise kamaye ? Fb se paise kamane ke tarike 2023

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap