Fashion Designer Kaise Bane – फैशन डिज़ाइनर कैसे बने?

Fashion Designer Kaise Bane : आपने देखा होगा कि मार्केट में समय-समय पर नए स्टाइल के कपड़े आते रहते हैं साथ ही नए स्टाइल के हैंडबैग और ज्वेलरी भी आती रहती है। ऐसे में आप सोचते होंगे कि आखिर ऐसे नए – नए स्टाइल की चीजें किसके दिमाग की उपज होती है? तो बता दे कि यह सभी चीजें फैशन डिजाइनर के द्वारा डिजाइन की जाती हैं। वैसे तो मुख्य तौर पर एक फैशन डिजाइनर कपड़ों की डिजाइनिंग करने का काम करता है।

इसके अलावा वह हैंडबैग और दूसरी चीजों की भी डिजाइनिंग करता है। एक फैशन डिजाइनर तभी एक फैशन डिजाइनर कहलाने लायक होता है जब वह किसी फैशन डिजाइनिंग के कोर्स को पूरा करता है। इस आर्टिकल में हम आपको “फैशन डिजाइनिंग क्या होता है” और “Fashion Designer Kaise Bane” के बारे में जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।

फैशन डिजाइनिंग क्या होता है?

सामान्य शब्दों में कहा जाए तो फैशन डिजाइनिंग उसे कहते हैं जिसमें अलग-अलग वैरायटी के कपड़े, कलर और ट्रेंड का यूज करके हम एकदम नए स्टाइल को तैयार करते हैं परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि फैशन डिजाइनिंग की कला सिर्फ कपड़े तक ही सीमित है बल्कि इसमें ज्वेलरी, फुटवियर और हैंडबैग भी शामिल होते हैं।

फैशन डिजाइनिंग की इंडस्ट्री हमेशा ट्रेंड में ही रहती है। इसका सीधा सा मतलब यह होता है कि यहां पर हर कोई फैशनेबल है। फैशन डिजाइनिंग करने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स मार्केट मौजूद है।

और जो व्यक्ति उन कोर्स को करके फैशन डिजाइनिंग का काम करता है उसे फैशन डिजाइनर कहा जाता है और इनके द्वारा ही लोगों के लिए नए स्टाइल के कपड़े, ज्वेलरी, फुटवियर और हैंडबैग डिजाइन किए जाते हैं।

Fashion Designer Kaise Bane – फैशन डिज़ाइनर कैसे बने?

आपको सर्वप्रथम किसी भी सर्टिफाइड बोर्ड से 12वीं क्लास की एग्जाम को पास करना है। उसके पश्चात आपको फैशन डिजाइनिंग से संबंधित किसी भी कोर्स को पूरा करना है साथ ही साथ अपने कौशल को पहचानना है।

 इसके अलावा अपने क्रिएटिव माइंड का इस्तेमाल करके आपको धीरे-धीरे नए फैशन को तैयार करने का प्रयास करना है। इस प्रकार से अपने क्रिएटिव दिमाग और फैशन डिजाइनिंग के कोर्स के बलबूते पर आप फैशन डिजाइनर बन सकते हैं और फैशन इंडस्ट्री में अपना जलवा कायम कर सकते हैं।

इन्हे भी जरूर पढ़े :

फैशन डिजाइनर के प्रकार (Types of Fashion Designer in Hindi)

फैशन डिज़ाइनर के कई प्रकार हैं जिनमें से मुख्य तौर पर 12 प्रकारों की लिस्ट हमने नीचे उपलब्ध करवाई है।

  • Haute Couture Designers
  • Footwear Designers
  • Kidswear Designers
  • Pret-a-porter Designers
  • Mass Market Designers
  • Sportwear Designers
  • Evening Wear Designers
  • Fashion accessory Designers
  • Swimwear Designers
  • Lingerie & Loungewear Designers
  • Sustainable Fashion Designers
  • Limited Edition

फैशन डिजाइनर की सैलरी

फैशन डिज़ाइनर को हर कंपनी में अलग-अलग सैलरी मिलती है। हालांकि शुरुआती तौर पर इन्हें छोटी कंपनी में ₹12000 से लेकर के ₹16000 तक की सैलरी मिलती है और धीरे-धीरे इनकी सैलरी में बढ़ोतरी होती है।

वही मल्टीनेशनल कंपनी में एक फैशन डिजाइनर को शुरुआत में ही ₹20,000 से लेकर के ₹25,000 तक की सैलरी प्राप्त होती है। हालांकि यह सैलरी फिक्स नहीं है। किसी किसी कंपनी में यह सैलरी कम अथवा अधिक भी हो सकती है।

फैशन डिजाइनर का कोर्स (Fashion Designer Course in India)

फैशन डिज़ाइनिंग में कोर्सेज़ निम्नानुसार है।

10वीं के बाद फैशन डिज़ाइनर डिप्लोमा कोर्स

  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन फैशन टेक्निशियन
  • डिप्लोमा इन फैशन स्टाइलिस्ट
  • डिप्लोमा इन वॉग फैशन सर्टिफिकेट
  • डिप्लोमा इन फैशन स्टाइलिस्ट एंड इमेज कंसलटेंट
  • डिप्लोमा इन फैशन एंड टैक्सटाइल डिजाइन

12वीं के बाद बैचलर्स कोर्स

  • बैचलर इन फैशन डिजाइन
  • बैचलर इन टैक्सटाइल डिजाइन
  • बीएससी फैशन डिजाइनिंग
  • बैचलर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी
  • बीए होनर इन फैशन डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग
  • बैचलर इन डिजाइन एंड फैशन मैनेजमेंट
  • बीए होनर (फैशन जनरलिज्म)
  • बीए होनर इन फैशन डिजाइन एंड क्रिएटिव डायरेक्शन

मास्टर्स कोर्स

  • मास्टर इन फैशन डिजाइन
  • मास्टर इन सस्टेनेबल फैशन डिजाइन
  • मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट
  • मास्टर्स प्रोग्राम इन फैशन टैक्सटाइल एंड टैक्सटाइल डिजाइन
  • मास्टर इन फैशन कलेक्शन मैनेजमेंट
  • मास्टर इन स्टाइलिश, इमेज एंड फैशन कम्युनिकेशन
  • मास्टर इन फैशन ब्रांड मैनेजमेंट
  • मास्टर इन फैशन टेक्नोलॉजी
  • एम ए फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी
  • M.A. फैशन फोटोग्राफी

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया भी अलग होती है। इसके अलावा इसकी फीस भी अलग होती है। प्राइवेट इंस्टिट्यूट से अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो इसके लिए आपको ₹20000 से लेकर के ₹60000 तक की फीस सालाना तौर पर भरनी पड़ेगी।

वहीं अगर सरकारी इंस्टिट्यूट से आप इस कोर्स को करते हैं तो आपको ₹20,000 से लेकर के ₹30,000 तक की फीस भरनी पड़ सकती है। यह फीस कम/अधिक भी हो सकती है।

गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट

गवर्नमेंट कॉलेज में इस कोर्स को करने की फीस काफी कम होती है। इसलिए अधिकतर विद्यार्थी फैशन डिजाइनिंग का कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करना चाहते हैं। नीचे प्रमुख गवर्नमेंट कॉलेज की लिस्ट आपके सामने प्रस्तुत की गई है।

  • जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी,लखनऊ
  • फैशन एंड इंटीरियर डिजाइन इंस्टीट्यूट, लखनऊ
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन

ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्स

अगर कोई व्यक्ति घर बैठे ही ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना चाहता है तो नीचे हमने ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्स की लिस्ट प्रस्तुत की हुई है।

  • टेक्सटाइल फर्निशिंग ऑफ वूल एंड सिंथेटिक फैब्रिक
  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन
  • वाटर प्रूफ एंड फायर रिटार्डेंट फर्निशिंग ऑफ टेक्सटाइल
  • Wrinkle-Resistant Finishing
  • डिप्लोमा इन टैक्सटाइल फर्नीचर
  • फैशन एस डिजाइन
  • सस्टेनेबल फैशन
  • डिजाइनिंग एंड क्रिएटिव स्कर्ट

इन्हे भी जरूर पढ़े :

Fashion Designer Kaise Bane से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

फैशन डिजाइनर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

एक सक्सेसफुल फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको फैशन डिजाइनिंग से संबंधित कोई कोर्स पूरा करना होता है। कोर्स को पूरा करने के बाद आपको फैशन डिजाइनिंग इंटर्नशिप को भी कंप्लीट करना होता है और इसके पश्चात आप फैशन डिजाइनिंग की इंडस्ट्री में अपने कदम आगे बढ़ाने के लिए तैयार होते हैं। वर्तमान के समय में विभिन्न कॉलेज के द्वारा फैशन डिजाइनिंग के कई कोर्स करवाए जा रहे हैं। उनमें आप एडमिशन ले सकते हैं और फैशन डिजाइनर बन सकते हैं।

फैशन डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है?

फैशन डिज़ाइनर की सैलरी शुरुआत में 15000 से 20000 होती है।

Conclusion

उम्मीद करते है दोस्तों आप सभी को यह आर्टिकल Fashion Designer Kaise Bane पसंद आया होगा। अगर आपके मन में फैशन डिज़ाइनर से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे हम जल्द ही आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

अगर आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करे। और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके। अपना बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

Fashion Designer Kaise Bane – फैशन डिज़ाइनर कैसे बने?

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap