फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है? (Film Director Kaise Bane) : अगर आप नाम और प्रसिद्धि तथा तगड़ी कमाई के लिए किसी काम को ढूंढ रहे हैं, तो आपको फिल्म डायरेक्टर के काम के बारे में अवश्य ही विचार करना चाहिए, क्योंकि यह सभी चीजें फिल्म डायरेक्टर बनने के पश्चात आपको प्राप्त होती हैं। इस बात से तो आप परिचित ही होंगे कि हमारे देश में फिल्म देखना कितना अधिक लोग पसंद करते हैं, तभी तो हमारे देश में अलग अलग फिल्म इंडस्ट्री मौजूद है।

इस प्रकार से फिल्म डायरेक्टर बनकर तगड़ी कमाई करने के लिए आपको यह जानकारी भी होनी चाहिए कि फिल्म डायरेक्टर कैसे बनते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि “फिल्म डायरेक्टर कैसे बने” अथवा “फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं?”
फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है? (Film Director Kaise Bane)
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपका पढ़ा लिखा होना आवश्यक नहीं है, परंतु आवश्यकता है तो इस बात कि आप फिल्म डायरेक्टिंग की सारी जानकारी प्राप्त करें, क्योंकि जब आपको फिल्म डायरेक्टिंग की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। तभी आप एक कंपलीट फिल्म डायरेक्टर बन सकेंगे और उसके पश्चात किसी भी फिल्म या फिर टीवी कार्यक्रम में डायरेक्टर के तौर पर अथवा असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू कर सकेंगे।
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स चलाए जाते हैं जिसे आप कर सकते हैं। हालांकि अगर आपके अंदर पहले से ही फिल्म डायरेक्टर बनने के कौशल डिवेलप है तो आप डायरेक्ट अपना पोर्टफोलियो लेकर काम पाने का प्रयास कर सकते हैं। किसी भी फिल्म को हिट बनाने के लिए सीन को कैसे फिलमाया जाए, यह सभी काम फिल्म डायरेक्टर के द्वारा ही किया जाता है।
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए योग्यता क्या-क्या होनी चाहिए?
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपका अधिक पढ़ा लिखा होना आवश्यक नहीं है, परंतु अगर आपने ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन अथवा किसी भी प्रकार की पढ़ाई की है, तो यह आपके लिए ही फायदेमंद होगी। फिल्म डायरेक्टर के तहत ना तो मेडिकल, फिजिकल टेस्ट लिया जाता है, ना ही उम्र सीमा को देखा जाता है।
बस आपको मानसिक तौर पर स्वस्थ होना होता है। यहां पर सबसे अधिक आवश्यकता होती है एक्सपीरियंस और काम करने के तरीके की। आप एक्सपीरियंस और काम करने का तरीका फिल्म डायरेक्टर कोर्स करके सीख सकते हैं। इसके पश्चात आपको काम मिलने में आसानी हो जाती है। हालांकि काम पाने के लिए आपको बॉलीवुड के बड़े लोगों से अपना संपर्क स्थापित करने की आवश्यकता होगी।
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?
भारत में अलग-अलग इंस्टिट्यूट के द्वारा फिल्म डायरेक्टिंग से संबंधित बेहतरीन कोर्स करवाए जाते हैं। फिल्म डायरेक्शन कोर्स के अंतर्गत आपको एक फिल्म का निर्माण किस प्रकार से किया जाता है, कैसे विभिन्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, कैसे बेहतरीन सीन कैप्चर किए जाते हैं, इन सभी बातों के बारे में सिखाया जाता है।
फिल्म डायरेक्टिंग का कोर्स करने के लिए आप चाहे तो 12वीं क्लास को पास करने के पश्चात डिप्लोमा इन फिल्म एंड टीवी डायरेक्शन अथवा पीजी डिप्लोमा इन फिल्म डायरेक्शन का कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा कई प्रकार के कोर्स भी उपलब्ध है।
फिल्म डायरेक्टर के लिए सबसे अच्छा कोर्स
- Diploma in Cinematography.
- Post Graduation Diploma in TV Direction and Script.
- NCVT PG Diploma in Cinematography.
- NCVT Diploma in Film Editing-Non Linear Editing.
- NCVT Diploma in Digital Cinematography.
- NCVT Diploma in Screenplay.
- Diploma in Camera and Lighting techniques.
फिल्म डायरेक्टर कोर्स
- मास कॉम्युनिकेशन
- बीएससी इन सिनेमा
- बीएससी इन फ़िल्म मेकिंग
- डिप्लोमा इन फ़िल्म प्रोडक्शन एंड डायरेक्शन
- पीजी डिप्लोमा इन फ़िल्म एंड टीवी डायरेक्शन
फिल्म डायरेक्टर कोर्स की फीस
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए अगर आपकी इच्छा फिल्म डायरेक्टर का कोर्स करने की है, तो यह कोर्स 3 महीने से लेकर के 6 महीने के आसपास तक का होता है। हालांकि कुछ कोर्स की अवधि इससे भी अधिक होती है। फिल्म डायरेक्टर का कोर्स करने के लिए जो फीस होती है यह संस्था के हिसाब से अलग-अलग होती है।
गवर्नमेंट और प्राइवेट संस्था में कोर्स की फीस अलग-अलग होती है। प्राइवेट संस्था में इस कोर्स को करने के लिए आपको 3 से 6 महीने के लिए ₹30000 से लेकर के ₹50000 की फीस भरनी पड़ सकती है, वही गवर्नमेंट संस्था में यही फीस ₹20000 से लेकर के ₹24000 के आसपास में होती है।
डायरेक्टर का क्या काम होता है?
फिल्म डायरेक्टर के द्वारा अलग-अलग प्रकार के काम किए जाते हैं। पहले फिल्म डायरेक्टर का काम सिर्फ फिल्म का निर्माण करना होता था।
परंतु अब फिल्म डायरेक्टर को यह भी देखना होता है कि फिल्म में कौन से व्यक्ति को कौन सा किरदार दिया जाए, ताकि वह सही प्रकार से उस किरदार को अदा कर सके। नीचे कुछ ऐसे काम की जानकारी आपके सामने प्रस्तुत की जा रही है जो फिल्म डायरेक्टर के द्वारा किए जाते हैं।
- फिल्म डायरेक्टर के द्वारा फिल्म में काम करने वाले किस व्यक्ति को कौन सा किरदार दिया जाए, इसका चयन किया जाता है।
- फिल्म की कहानी किस प्रकार से सूट की जाएगी, इसका चयन भी फिल्म डायरेक्टर करता है।
- फिल्म डायरेक्टर ही इस बात को तय करता है कि काम करने वाले किरदार कब और कितना डायलॉग बोलेंगे और कब कौन सा म्यूजिक चलाना है, इसका भी निर्णय फिल्म डायरेक्टर लेता है।
- फिल्म के कौनसे सीन की शूटिंग कौन सी लोकेशन पर होगी, इसकी भी देखरेख फिल्म डायरेक्टर करता है।
- जब तक सही अभिनय नहीं होता है, तब तक फिल्म डायरेक्टर बार-बार कलाकारों से परफॉर्मेंस देने के लिए कहता है।
- फिल्म में किसी सीन को कितने समय तक चलाना है, इसका भी निर्णय फिल्म डायरेक्टर लेता है।
फिल्म डायरेक्टर की सैलरी कितनी होती है?
फिल्म डायरेक्टर बन जाने के पश्चात आपको अपने काम के आधार पर तनख्वाह प्राप्त होती है। हालांकि वर्तमान के समय में फिल्म डायरेक्टर को फिल्म के हिसाब से तनख्वाह दी जाती है।
यह तनख्वाह एक फिल्म के पीछे ₹1,00,000 से लेकर के 5 से ₹10,00,000 के आसपास तक भी हो सकती है। अगर फिल्म सफल हो जाती है तो फिल्म डायरेक्टर को फिल्म प्रोड्यूसर के द्वारा बोनस के तौर पर भी फिल्म डायरेक्टर को अधिक पैसे दिए जाते हैं।
Best College For Film Director Course
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए अगर आप किसी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो प्रयास करें कि आपको गवर्नमेंट कॉलेज में ही एडमिशन प्राप्त हो, क्योंकि गवर्नमेंट कॉलेज में आपको कम फीस भरनी पड़ेगी।
हमने आपको इंडिया में मौजूद कुछ बेस्ट कॉलेज की लिस्ट दी हुई है, जहां से आप फिल्म डायरेक्टर का कोर्स कर सकते हैं।
- AJK मास कॉम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, दिल्ली
- ICE इंस्टीट्यूट, मुंबई
- KR नारायण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विजुअल साइंस एंड आर्ट्स, केरल
- LV प्रशाद फ़िल्म एंड टेलीविजन एकेडमी, चेन्नई
- MGR फिल्म एंड टेलीविजन एकेडमी, चेनई
- अनापूर्णा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फ़िल्म एंड मीडिया, हैदराबाद
- एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा
- क्राफ्ट फ़िल्म स्कूल, दिल्ली
- गवर्नमेंट फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, बंगलोर
- ज़ी इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया आर्ट्स, मुंबई
- डिजिटल फ़िल्म एकेडमी, मुम्बई
- फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया,
- पुणे सत्यजीत रे फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, कोलकाता
- बीजू पटनायक फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ, उड़ीसा
- मुंबई फ़िल्म इंस्टीट्यूट, मुम्बई
- व्हिस्टलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई
Film Director Career Scope
सफल फिल्म डायरेक्टर बन जाने के पश्चात आपके पास काम की कोई भी कमी नहीं रहती है, क्योंकि इस बात से आप भली-भांति परिचित है कि हमारे भारत देश में बॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा अन्य कई लोकल भाषाओं की फिल्म इंडस्ट्री है और सभी प्रोड्यूसर यह चाहता है कि उसकी फिल्म के लिए कोई ऐसा डायरेक्टर मिले, जो उसकी फिल्म को सफल बना सकें।
ऐसे में जब आप किसी फिल्म में काम करते हैं और वह फिल्म सफलता प्राप्त कर लेती है, तो आप दूसरे फिल्म मेकर की लिस्ट में भी आ जाते हैं और वह भी आपको काम देना प्रारंभ कर देते हैं और एक समय ऐसा आता है जब आपके पास काम की लाइन लग जाती है।
प्लस पॉइंट यह भी है कि आपको एक ही फिल्म का डायरेक्शन करने के लिए 8 से 10,00,000 रुपए प्राप्त हो जाते हैं। इस प्रकार फिल्म डायरेक्टर का कैरियर स्कोप बहुत ही बेहतरीन दिखाई देता है।
फिल्म डायरेक्टर कौन-कौन से क्षेत्रों में काम कर सकते हैं?
फिल्म डायरेक्टर निम्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।
- बॉलीवुड फिल्म
- साउथ सिनेमा
- भोजपुरी, आदि
- टीवी सीरियल
- एड फिल्में
- डॉक्यूमेंट्री फिल्में
- एजुकेशनल फिल्में
- वेब सीरीज
- यूट्यूब
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए किन बातों का ध्यान रखें?
एक सफल फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना है।
- भले ही फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपका पढ़ा-लिखा होना आवश्यक नहीं है, परंतु आप का कोर्स किया होना जरूरी होता है। इसलिए फिल्म डायरेक्टिंग से संबंधित कोई कोर्स अवश्य कर लें।
- एक सफल फिल्म डायरेक्टर हमेशा सभी लोगों से प्यार से पेश आता है, क्योंकि उसे सभी लोगों से काम करवाने की आवश्यकता होती है। इसलिए अपना व्यवहार और अपनी भाषा अच्छी रखें।
- हमेशा फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों के साथ अच्छा बर्ताव करें।
- इस बात को ध्यान रखें कि प्रोड्यूसर फिल्म के पीछे इतने पैसे इसलिए लगाता है ताकि उसे फायदा प्राप्त हो। इसलिए प्रोड्यूसर की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें।
- फिल्म के लिए कौन सी लोकेशन अच्छी रहेगी, अभिनेता और अभिनेत्री कब कौन से कपड़े पहनेंगे, म्यूजिक कब चलेगा, फिल्म के लिए कितना बजट आवश्यक होगा, इन सभी बातों का ध्यान भी फिल्म डायरेक्टर को रखना होता है।
फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है? [Video]
“फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है” से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}
फिल्म डायरेक्टर का कोई कोर्स करके आप फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं अथवा असिस्टेंट डायरेक्टर बन सकते हैं और उसके बाद अच्छा काम करके मुख्य डायरेक्टर भी बन सकते हैं।
फिल्म का सेट डायरेक्टर के द्वारा ही चलाया जाता है और सेट चलाने के लिए जो पैसा होता है, वह फिल्म प्रोड्यूसर के द्वारा दिया जाता है।
अंतिम शब्द (Final Word)
आशा करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का यह लेख पसंद आया होगा। आज हमने फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है? के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
अगर आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें। और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके धन्यवाद।
