Freelancing Kya Hai? फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?

Freelancing Kya Hai : अपने कौशल का इस्तेमाल करके किसी काम को पूरा करना और उसके बदले में पैसे प्राप्त करने के काम को ही Freelancing कहा जाता है। इस काम की चर्चा इंटरनेट पर आजकल इसलिए काफी अधिक है।

 क्योंकि इस प्रकार के काम को करने के लिए व्यक्ति को घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि अधिकतर इस प्रकार के जितने भी काम होते हैं उन्हें आप घर से ही अपने लैपटॉप, कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन के द्वारा पूरा कर सकते हैं।

Freelancing काम की खास बात यह होती है कि आपको काम करने के बदले में डॉलर में पैसे मिलते हैं, जो इंडियन करेंसी में कन्वर्ट होने के बाद और भी अधिक हो जाते हैं। इसलिए हर कोई यह जानना चाहता है कि Freelancing Kya Hai और Freelancer कैसे बने? आईए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Freelancing क्या है? (What is Freelancing in Hindi)

जब हम अपने किसी टैलेंट या फिर स्किल कौशल का उपयोग कर आय प्राप्त करते हैं, विशेषकर जब वह कार्य डिजिटली यानी ऑनलाइन किया जाता है। तो इसे फ्रीलांसिंग कहा जाता है।

 इस काम के तहत किसी विशेष काम को नहीं रखा जाता है बल्कि आपके पास जो काम है अगर आप उसे पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे Freelancing कहा जाता है।

उदाहरण के तौर पर अगर आपको कंटेंट राइटिंग यानी आर्टिकल लिखना आता है और आप आर्टिकल लिखकर किसी ब्लॉगर को या एजेंसी को दे रहे हैं तो इस काम को Freelancing ही कहा जाएगा, क्योंकि यहां पर आपको काम करने के बदले में सामने वाले क्लाइंट के द्वारा पैसा भी दिया जा रहा है।

जब आप नौकरी करते हैं तब आपको रोजाना 8 घंटे की नौकरी अवश्य करनी होती है परंतु Freelancing के काम में आप अपनी इच्छा के अनुसार काम करते हैं। आप यह तय कर सकते हैं कि आप दिन में काम करेंगे या रात में काम करेंगे अथवा कब काम करेंगे। इसका प्लस पॉइंट यह है कि आप घर से ही काम करते हैं।

Freelancer कैसे बने?

इसके लिए आवश्यक है कि सबसे पहले आप यह पता करें कि आपके पास ऐसा कौन सा कौशल है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं। कौशल का पता लगाने के बाद आपको किसी भी बेस्ट फ्रीलांसर प्लेटफार्म पर जा करके अपना अकाउंट पंजीकृत करना होता है, जिसके लिए आपके पास फोन नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है।

अकाउंट बन जाने के बाद आपको अपनी प्रेजेंटेशन अर्थात अपने काम का डेमो प्रस्तुत करना होता है। इसके बाद क्लाइंट के द्वारा आपको काम दिया जाता है। आपको समय पर काम पूरा करके क्लाइंट को देना होता है और फिर क्लाइंट के द्वारा आपको पेमेंट प्रदान की जाती है। इस प्रकार से आप फ्रीलांसर बन सकते हैं और ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं।

Freelancing कैसे शुरू करें?

किसी freelancing वेबसाइट पर जाएं और फोन नंबर/ मेल आईडी के द्वारा आवश्यक प्रक्रिया का पालन करते हुए अपना अकाउंट बनाएं। अब आप जो काम करते हैं।

उससे संबंधित सारी जानकारी अपने प्रोफाइल में भर दे और अन्य जानकारियां भी प्रोफाइल में अवश्य भरें। इसके साथ ही आपको अपने काम का डेमो भी ऑनलाइन अपलोड कर देना है। इस प्रकार से फ्रीलांसिंग की शुरुआत की जा सकती है।

Freelancing के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए?

फ्रीलांसिंग के लिए आपका ज्यादा पढ़ा लिखा होना आवश्यक नहीं है। आवश्यकता है तो आपके पास किसी ऐसे स्पेशल कौशल की जिसके द्वारा आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा सकें। जैसे कि अगर आप एप्लीकेशन बना लेते हैं तो आप ऑनलाइन एप डेवलपमेंट का काम फ्रीलांसर के तौर पर कर सकते हैं।

अगर आप आर्टिकल लिख लेते हैं तो आप कंटेंट राइटर का काम कर सकते हैं, वहीं अगर आप किसी एक भाषा की चीजों को दूसरी भाषा में कन्वर्ट कर सकते हैं तो आप ट्रांसलेटर का काम फ्रीलांसर के तौर पर कर सकते हैं। कुल मिलाकर आपको काम करना आना चाहिए।

Freelancing से पैसा कैसे कमाए?

इसके अंतर्गत ऐसे कई कौशल आते हैं जिसके द्वारा सरलता से पैसे कमाए जा सकते हैं। जैसे कि आप प्रोग्रामिंग और टेक्स्ट इत्यादि काम घर बैठे ही कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर अथवा लैपटॉप साथ ही इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

अगर आपको लिखना आता है तो आप कंटेंट राइटिंग का काम, अगर आप एक से दूसरी भाषाओं को समझ लेते हैं तो ट्रांसलेटिंग का काम कर सकते हैं। अगर आप एप्लीकेशन बना लेते हैं तो एप डेवलपमेंट का काम कर सकते हैं, वहीं अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग की पूरी जानकारी है तो आप डिजिटल मार्केटिंग का काम फ्रीलांसर के तौर पर कर सकते हैं।

इसके अलावा नीचे दिए गए काम भी फ्रीलांसिंग के तौर पर आते हैं जिनमें से कोई काम अगर आपको आता है तो आप उसे करके पैसा कमा सकते हैं।

  • SEO
  • Music And Audio
  • Consulting Work
  •  Data Entry
  • Video And Animation
  • Graphics And Design
  • Web Developer/Coding
  • Content Writing
  • Photoshop

Freelancing से पैसा कमाने के तरीके

Freelancing Kya Hai? फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?

फ्रीलांसिंग से पैसा कमाने का शानदार और एक ही उपाय है कि आप किसी फ्रीलांसर प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाएं और उसके बाद अपने द्वारा किए गए काम का सैंपल प्रस्तुत करें।

अब किसी क्लाइंट को अगर आप से काम करवाना होगा तो वह आपसे संपर्क स्थापित करेगा और अपना काम आपको प्रदान करेगा और यह बताएगा कि आपको किस प्रकार से काम करना है।

आपको क्लाइंट का काम बिल्कुल ईमानदारी से और सफाई से निश्चित समय अवधि के दरमियान पूरा कर देना है। काम पूरा होने के बाद आपको क्लाइंट को काम सौंप देना है।

 अब क्लाइंट के द्वारा आपको पेमेंट कर दी जाती है। याद रखें कि आप अपने काम में जितना अधिक सफाई रखेंगे आपको उतना ज्यादा से ज्यादा काम ऑनलाइन फ्रीलांसर प्लेटफार्म के द्वारा प्राप्त होगा।

Freelancing जॉब कौन-कौन से हैं?

नीचे आपके सामने हमने उन तमाम फ्रीलांस जॉब की लिस्ट दी हुई है जो नौकरी फ्रीलांसर के काम के तौर पर शामिल है।

  • Article writer
  • Blog writer
  • Ebook writer
  • Fiction writer
  • Editor
  • Writing translator
  • Proofreader
  • Icon designer
  • Book cover design
  • CAD Designer
  • Cartoon artist
  • SEO
  • Music And Audio
  • Consulting Work
  • Data Entry
  • Video And Animation
  • Graphics And Design
  • Web Developer/Coding
  • Content Writing
  • Photoshop
  • App UI Designer
  • Game devloper
  • Financial Advisor
  • Legal Consultant
  • Health advisor
  • Career Advisor
  • Voice over artist
  • Audio translator and more.

Freelancing वेबसाइट कौन-कौन सी है?

इंटरनेट पर वैसे तो फ्रीलांसर वेबसाइट कई सारी है, परंतु नीचे हम आपको उन्हीं वेबसाइट के नाम बता रहे हैं जो भरोसेमंद फ्रीलांसर वेबसाइट है और जिन पर काम करने के बदले में आपको रियल पेमेंट प्राप्त होती है।

  • Toptal
  • Guru
  • Upwork
  • Freelancer
  • People per hour
  • 99 design
  • Solidgigs

एक छात्र के रूप में Freelancing कैसे करें?

विद्यार्थी अगर पढ़ाई करने के साथ ही साथ थोड़ा बहुत काम करके एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते हैं तो उन्हें फ्रीलांसर का काम करना चाहिए। हालांकि विद्यार्थियों के ऊपर पढ़ाई करने की जिम्मेदारी भी होती है। इसलिए वह अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि वह कौन सा फ्रीलांस वाला काम करें।

तो बता दे कि विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा फ्रीलांस वाला काम आर्टिकल लिखने का होता है अर्थात आपको फ्रीलांस प्लेटफार्म पर उपलब्ध क्लाइंट के द्वारा किसी मुद्दे पर आर्टिकल लिखने के लिए दिया जाता है।

आपको उस मुद्दे पर अच्छी रिसर्च करके आर्टिकल लिखना होता है और उसे क्लाइंट को देना होता है। इसके पश्चात क्लाइंट आपको पेमेंट करता है। यह सबसे आसान काम है जो एक छात्र को फ्रीलांस के तौर पर करना चाहिए।

फ्रीलांसिंग‌ से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

यहां पर पैसा कमाने की कोई भी लिमिट नहीं होती है, क्योंकि जितना अधिक आप काम करते हैं उतना ही ज्यादा आप पैसा कमाते हैं। हालांकि कमाई इस बात पर अवश्य डिपेंड करती है कि आप जो काम कर रहे हैं उसके बदले में आपको कितनी कीमत मिल रही है।

सामान्य तौर पर किसी भी फ्रीलांस प्लेटफार्म पर कम से कम पैसे की लिमिट $5 होती है। इस प्रकार से जब आप वास्तव में फ्रीलांसर का काम शुरू करते हैं तभी आपको यह पता चल पाता है कि फ्रीलांसर के द्वारा कितने पैसे कमाए जा सकते हैं।

Freelancing के फायदे क्या है?

इस काम के द्वारा आप रोजाना अनलिमिटेड रुपए कमा सकते हैं और पैसे कमाने के लिए आपको कहीं पर बाहर जाने की आवश्यकता भी नहीं है, क्योंकि इस प्रकार के काम में जो काम आपको दिए जाते हैं उसे करने के लिए आपके पास बस कंप्यूटर अथवा लैपटॉप होना चाहिए साथ ही इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए अर्थात आप घर बैठे बैठे ही फ्रीलांसर का काम कर सकते हैं।

यहां पर काम करने के लिए कोई निश्चित समय नहीं होता है। आप अपनी सुविधा के हिसाब से काम कर सकते हैं।

पैसे प्राप्त करने की प्रक्रिया भी काफी आसान होती है। पैसे पाने के लिए आपके पास पेपल अकाउंट होना चाहिए। आपको फ्रीलांसर के तौर पर दुनिया भर के लोगों के द्वारा काम जाता है। इसलिए आप महीने की कमाई के आंकड़े को 50,000 से भी अधिक कर सकते हैं।

Freelancing के नुकसान क्या है?

अगर आपने जो काम किया है वह क्लाइंट को पसंद नहीं आता है तो क्लाइंट आपके काम को रिजेक्ट भी कर सकता है। ऐसा होने पर आपको पैसे प्राप्त नहीं होंगे। कई बार पैसे प्राप्त करने में बैंक हॉलिडे की वजह से थोड़ा बहुत लेट भी हो जाता है।

जो टॉप फ्रीलांसर प्लेटफार्म है, उस पर काफी काबिल फ्रीलांसर लोग पहले से ही काम कर रहे हैं। इसलिए काम प्राप्त करने में थोड़ा सा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है अथवा कभी कबार लेट काम प्राप्त होता है।

“Freelancing Kya Hai” से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

फ्रीलांसर की सैलरी कितनी होती है?

यह सैलरी नहीं बल्कि काम के बदले में पैसे प्राप्त करते हैं।

फ्रीलांस का मतलब क्या होता है?

अपने कौशल का इस्तेमाल करते हुए किसी क्लाइंट को काम देना और उसके बदले में पैसा प्राप्त करना।

क्या Freelancing लीगल है?

जी हां! बिल्कुल

Freelancing कैसे काम करती है?

फ्रीलांसिंग‌ प्लेटफार्म पर काम देने वाले और काम प्राप्त करने वाले दोनों ही लोग मौजूद होते हैं। इस प्लेटफार्म पर लोग अपने काम को करवाने के लिए पोस्ट डालते हैं, जिसमें सभी जानकारी होती है और उसके बाद काम प्राप्त करने वाले लोग उस पोस्ट पर रिएक्ट करते हैं और अपने आप को काम देने के लिए कहते हैं। इस प्रकार सारी बात होने के बाद जब बात पक्की हो जाती है तो व्यक्ति को काम मिल जाता है।

अंतिम शब्द (Last Word)

आशा करते हैं दोस्तों आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा। आज हमने इस आर्टिकल में Freelancing Kya Hai? तथा Freelancing से कैसे पैसे कमा सकते हैं? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपके मन में फ्री लैंसिंग से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपके प्रश्न का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

और अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि उन्हें भी फ्री लैंसिंग के बारे में जानकारी मिल सके।

Freelancing Kya Hai? फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?

I am Tamesh Sonkar, Founder of desifunnel.com website. I am 21 years old now & final year student of B Pharma. I have a passion for reading as well as writing. I try to learn and teach something new every day.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap