आप सभी का हमारे ब्लॉग desifunnel.com में स्वागत है। आज हम बात करने वाले हैं Full Form of ASP In Police Hindi और इसके अलावा ASP क्या होता है ? इसके काम, salary, eligibilty क्या होती है ? पूरी जानकारी देने वाले है तो हमारे साथ बने रहे।

पढ़े : पुलिस से सम्बंधित सारे फुल फॉर्म की लिस्ट हिंदी और इंग्लिश में
Full Form of ASP In Police Hindi – एएसपी पुलिस का फुल फॉर्म क्या है ?
ASP का Full Form Assistant Superintendent Of Police होता है जिसे हिंदी में सहायक पुलिस अधीक्षक कहते है। एएसपी पुलिस की बहुत बड़ी पोस्ट होती है ASP central government का A Grade का ऑफिसर होता है।
ASP कौन होता है ? पूरी जानकारी
हम और हमारा देश सुरक्षित है इसके लिए देश में गांव से लेकर जनपद तक पुलिस की नियुक्ति की गई है। इसलिए पुलिस का उत्तर दायित्व है कि वह समाज में कानून और व्यवस्था को बनाए रखें। और इसके लिए जनपद स्तर पर सहायक पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति की गई है। जो जनपद में कानून और व्यवस्था को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
सहायक पुलिस अधीक्षक अर्थात ASP अखिल भारतीय पुलिस सेवा का प्रथम श्रेणी का पुलिस अधिकारी होता है। जिसे 1 वर्ष का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आवंटित राज्य में सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) के पद पर नियुक्त किया जाता है।
सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में कार्य करते हुए अधिकारी का उत्तरदायित्व पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष होता है।
पहचान (Identity Of ASP in Hindi)
ASP की वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और नीचे IAS लिखा होता है। जो की पुलिस में बहुत बड़ा पद होता है। ASP, DSP का सीनियर होता है।
योग्यता (Eligibility Criteria For ASP)
ASP बनने के लिए Eligibility Criteria निम्न होनी चाहिए –
- 12th पास + ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- कोई भी व्यक्ति ASP डायरेक्ट नहीं बन सकता है प्रमोशन के द्वारा इस पोस्ट को दिया जाता है। और इस प्रमोशन को प्राप्त करने के लिए पहले आईपीएस (IPS) ऑफिसर बनना पड़ता है।
- ASP की आयु सीमा (Age Limit) की बात की जाए तो 21 से 30 वर्ष तक general cetegory की होती है ST, SC और OBC cetegory को 3 साल की छूट दी जाती है।
- शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना बहुत ही जरूरी होता है।
- पुरुषों में ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिलाओं की ऊंचाई 150 से 155 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए।
- चेस्ट की बात की जाए तो बिना फुलाए 79 -80 और फुलाकर 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
ASP बनाने के लिए Exam Pattern
ASP बनाने के लिए आपको PSC (state civil service exam) या UPSC द्वारा Conduct कराए गए Exam को क्लियर करना होता है यदि आप UPSC क्लियर कर लेते है तो आप जल्द ही ASP बन सकते हो। लेकिन PSC क्लियर करने के बाद ASP बनने के लिए काफी समय लगता है Conduct कराए गए एग्जाम तीन स्टेज होते हैं –
- Pre exam
- Mains exam
- Interview
कैंडिडेट को इंटरव्यू पास करने के बाद ट्रेनिंग पर भेज दिया जाता है। और ट्रेनिंग पास करने के बाद वो एक आईपीएस ऑफिसर बन जाते हैं। उसके कुछ समय बाद उसको ASP की पोस्ट दे दी जाती है।
यदि कोई व्यक्ति UPSC के द्वाराASP बना है तो उसका अधिकतम प्रमोशन ADGP / DGP rank तक होता है।
और यदि कोई व्यक्ति PSC clear करके ASP बना है तो उसका अधिकतम प्रमोशन DIG रैंक तक हो पाता है।
पढ़े : इंडिया के सभी बैंको के फुल फॉर्म लिस्ट हिंदी और इंग्लिश में
Salary of ASP in Hindi
Asp की basic salary 67,700 तथा Minimum Gross Salary 94, 000 प्रत्येक महीने होता है।
ASP.NET Full Form In Technology (Hindi)
ASP.NET का Full Form Active Server Pages और NET का Network Enabled Technologies होता है।
ASP को माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा जो भी प्रोग्रामर होते हैं उन्हें एक्टिव वेबसाइट बनाने की परमिशन देने के लिए डेवलप किया गया था । एसडी पहला सर्वर साइड स्क्रिप्ट इंजन है। Asp.net के द्वारा इसे अधिकृत कर दिया गया है। Asp एक एचटीएमएल पेज है । जिसमें एक या एक से अधिक स्क्रिप्ट लिखी जाती है और उस पर काम किया जाता है।
पढ़े : बैंकिंग से सम्बंधित सारे फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश में
Other ASP Full Form In Hindi
तो चलिए अब दूसरे क्षेत्रों में भी ASP के full form जान लेते हैं।
- Computer – Application Service Provider
- Post Office – Office Superintendent
- Marketing/ retail / Sales – Average Selling Price
- Maths – Angle Sum Property
- Chat – At Some Point
- Agriculture Study – Agri Success Point
- Medical – Arotic systolic Pressure, Air sac Primers, Artificial Seminal Plasma
निष्कर्ष (Conclusion)
आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा इसी तरह के informative आर्टिकल पढ़ने के लिए हमे सब्सक्राइब करें और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। और इसके अलावा अगर आपको ASP का फुल फॉर्म पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स पर जरूर बताएं। हम शीघ्र ही उसे अपने आर्टिकल में जोड़ने की कोशिश करेंगे।
आज हमने Full Form of ASP in hindi on Police, ASP कौन होता है, Salary, Exam Pattern, Eligibility Criteria, Identity की पूरी जानकारी और ASP.NET Full Form In Technology बताया है। धन्यवाद
इन्हे भी जरूर पढ़े
