Google Se Paise Kaise Kamaye 2023| Internet से पैसे कमाने के 10 तरीके

Google Se Paise Kaise Kamaye : गूगल का उपयोग आपने कभी ना कभी किसी भी चीज को सर्च करने के लिए जरूर किया होगा। चाहे आपने एजुकेशन से रिलेटेड कोई मटेरियल या Sports से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी सर्च किया हो। आपको internet पर सारी जानकारी एक क्लिक पर मिलती है लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं? कि गूगल की सहायता से आप घर बैठे Online internet से पैसा भी कमाया जा सकता हैं।

आजकल google ऐसा सर्विस या प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां से पैसे कमाना आसान हो गया है कई लोग अभी भी इससे परिचित नहीं हैं कि गूगल से पैसे भी कमाए जा सकते हैं. इसकी खास बात यह है कि आपको शुरू में मेहनत करना पड़ता है लेकिन जब स्ट्रैंथ बढ़ जाती है  तब बिना काम करें भी गूगल से पैसा कमा सकते हैं।

CONTENTS SHOW

गूगल से पैसे कैसे कमाए? (Google Se Paise Kaise Kamaye)

गूगल से पैसे कमाने के लिए भी कुछ Skill की जरूरत होती है जैसे कि आप जब ब्लॉग लिखते हैं तो आपके पास writing skill होनी चाहिए और अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं तो आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए। तभी आप अपने विजिटर के साथ interact कर पाओगे और आपकी स्टैंड बढ़ती जाएगी।

तो आखिर जान लेते हैं कि कोई व्यक्ति थोड़े से creativity के साथ गूगल जैसी इतने बड़े प्लेटफार्म से online पैसे कैसे कमा सकता है? आज के ब्लॉग में हम “Google Se Paise Kaise Kamaye” और आखिर किन-किन तरीकों से google से online पैसे कमाए जा सकते हैं?

Read –

Internet से online पैसे कमाने के 5 तरीके

आज हम आपको Internet से online पैसे कमाने के 5 तरीके के बारे में बताने जा रहे है और जो लोग google से पैसे कमा रहे है वो इस बात से भली भाति परिचित होंगे कि आखिर गूगल से पैसे कैसे कमाए? तो चलिए इन 5 तरीको के बारे में जान लेते है।

Google se paise kaise kamaye _ internet से पैसे कमाने के 5 तरीके (1)

गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए? (Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye)

Google AdSense सबसे बड़ा Ad Network माना जाता है। जो Advertisement के सबसे ज्यादा पैसा देता है. Google AdSense का इस्तेमाल blogger और youtuber के द्वारा अपने Website या YouTube Channel को Monetize करने के लिए किया जाता है।

अपने यूट्यूब चैनल या वेबसाइट में ऐडसेंस का ऐड लगाने के लिए Approval लेना पड़ता है।  ऐडसेंस अप्रूवल के लिए कई criteria भी रखे गए हैं जैसे कि आपके वेबसाइट के ब्लॉग का Content Quality Unique होनी चाहिए और YouTube में कम से कम आपके 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे  वीडियो का Watch Time होना चाहिए। जिसके बाद ही आप मोनेटाइजेशन के लिए apply कर सकते हो।

आपने देखा ही होगा जब आप गूगल में कोई भी चीज सर्च करते हो और लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाते हो तो वहां आपको AdSense का ads दिखाई देता हैं।

गूगल के बहुत सारे प्लेटफार्म में से जो सबसे पहला प्लेटफार्म है वह है गूगल ऐडसेंस एक ऐसा प्लेटफार्म है कई वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के ऑनर लाखों – करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।

Google AdSense से पैसे कमाने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • एक fresh email id पर गूगल ऐडसेंस का अकाउंट बनाएं।
  • अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल मैं गूगल ऐडसेंस के approval के लिए सबमिट करें।
  • ऐडसेंस अप्रूवल के बाद अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ads लगाएं।
  •  10 $ earning होने पर pin verification करें।
  • 100 $ डॉलर होने पर उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  •  इस प्रकार आप ऐडसेंस से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

Blogging से पैसे कैसे कमाए? (Blogging Se Paise Kaise Kamaye)

Blogging जो हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है दोस्तों आप blogging वर्ड से कंफ्यूज मत होइए ब्लॉगिंग का मतलब होता है आर्टिकल लिखना यदि आपकी लेखन शक्ति अच्छी है तो आप किसी भी फील्ड में जिसमें आपका इंटरेस्ट हो जैसे कि –

  •  स्पोर्ट्स
  •  कुकिंग
  •  पॉलिटिक्स
  •  टेक्नोलॉजी 

और बहुत से क्षेत्र के रिलेटेड लिखना चालू कर सकते हैं ब्लॉगिंग करने के लिए दो प्रमुख प्लेटफॉर्म  का चुनाव आप कर सकते हैं वर्डप्रेस और गूगल का blogger.com .

Blogger.com  गूगल का फ्री ब्लॉगिंग टूल है  जिसमें आपको फ्री डोमेन ब्लॉग स्पॉट (xyz.blogspot.com) के रूप में भी मिलता है चाहे तो आप अपना कस्टम डोमेन भी लेकर उसे यूज कर सकते हैं।

Read – Blogging or Blog kya hai ? ब्लॉगिंग कैसे करे ? पुरी जानकारी

Read – कम समय में एक सफल ब्लॉगर कैसे बने?

दूसरा वर्डप्रेस एक प्रोफेशनल ब्लॉगिंग टूल माना जाता है और बड़े-बड़े ब्लॉगर इसी टूल का ही यूज करते हैं  इसमें आपको होस्टिंग और डोमेन दोनों खरीदनी पड़ती है। इसलिए मैं आपको सलाह देता हूं अगर आप नया – नया ब्लॉगिंग के फील्ड में आए हो तुम blogger.com के साथ स्टार्ट कर सकते हो।

Read – WordPress kya hai | वर्डप्रेस पर Website कैसे बनाये ?

जब आपको ब्लॉगिंग की अच्छी खासी नॉलेज हो जाए तब आप blogger.com से  वर्डप्रेस की ओर अपने वेबसाइट ले जा सकते हो। ब्लॉगर या वर्डप्रेस में अपना वेबसाइट बनाने के बाद, अब बात आती है कि उससे पैसे कैसे कमाए?

Blogging से पैसे कमाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले डोमेन और होस्टिंग लेकर अपने वेबसाइट को सेटअप करें।
  • रेगुलर आर्टिकल लिखें, वो भी यूनिक।
  • किसी भी तरीके के कॉपीराइट चीजों का यूज ना करें।
  • अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करें।
  • ज्यादा से ज्यादा अपने वेबसाइट पर अच्छी खासी यूनिट content लिखने के पश्चात Google AdSense Approval के लिए अप्लाई करें।
  • ध्यान रहे कि आपका कंटेंट यूनिक रहेगा तभी आपको ऐडसेंस का Approval मिलेगा।
  • इसके बाद आप अपने वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का ऐड चला कर पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? (YouTube Se Paise Kaise Kamaye)

YouTube आजकल एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चूका हैं जिसके  द्वारा लोग करोड़ों रुपया कमा रहे हैं। यूट्यूब Google का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे हर कोई पसंद करते हैं क्योंकि इसमें लोगों को उनकी Question का Answer वीडियो फॉर्म में मिलता है जो Explanation के लिए अच्छा माध्यम माना जाता है।

लोग पढ़कर सीखने से ज्यादा देखकर सीखने में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं। इसलिए यूट्यूब, google का पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन चुका है और लगातार ग्रो करता जा रहा है।

Google se paise kaise kamaye _ internet से पैसे कमाने के 5 तरीके

यूट्यूब में आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार लोगों के लिए वीडियो बना सकते हैं और उन्हें प्रोवाइड कर सकते हैं आपकी वीडियो जितनी इंटरेस्टिंग रहेगी उतना ही लोगों के बीच आपका इमेज बनेगा और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाओगे।

Read: यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका 

YouTube से पैसे कमाने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपना topic डिसाइड कर ले।
  • अब आप अपना यूट्यूब पर चैनल ने बना ले।
  • उसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल का एक अच्छा यूनिक सा नाम दें।
  • अपने चैनल के लिए एक अच्छा अट्रैक्टिव लोगों बनाएं।
  • अच्छा कवर पिक अपलोड करें।
  • अच्छे क्वालिटी का यूनिक वीडियो बनाएं।
  • एडिटिंग अच्छे से करें।
  • कोई भी चीज को सरल और सादे शब्दों में लोगों के बीच रखें।
  • अपने वीडियो को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट में शेयर करें।
  • 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटा watch time पूरा करें।
  • आप अपना ऐडसेंस अकाउंट बनाएं।
  • अपने चैनल को गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज करें।
  • आपके चैनल में मोनेटाइजेशन इनेबल होने के बाद ऐड्स दिखने लगेंगे।
  • उन्ही Ads के आपको गूगल ऐडसेंस की तरफ से पैसे मिलते हैं।

गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए? (Google Play Store App Se Paise Kaise Kamaye)

जी हां दोस्तों आप Google play store app se अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। आप जरूर प्ले स्टोर के बारे में जानते होंगे और इसका उपयोग आपने कई बार किया भी होगा। इसका उपयोग  सामान्य तौर पर मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए किया जाता है। Play Store पर आपको  बहुत सारे App देखने को मिलते हैं. और आप भी कुछ इसी तरह के Application बनाकर पैसे कमा सकते हो।

आपने जरूर देखा होगा हर किसी के मोबाइल फोन में  अलग-अलग तरीके कोई मोबाइल एप्लीकेशन देखने को मिलता है और जब आप उस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तो उसने आपको Ads देखने को मिलता है यह Ads भी  गूगल Admob की तरफ से होता है जो की एक गूगल का प्लेटफार्म है।

जिस प्रकार आपको  YouTube और Website को गूगल ऐडसेंस के साथ Approve कराना पड़ता है जिससे हमारे वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर Ads शो होने लगती है उसी प्रकार आप एप्लीकेशन बना कर उसे एडमॉब के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

Google Play Store से पैसे कामने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले एप्लीकेशन बनाने के लिए अच्छी तरह रिसर्च करें।
  • कोडिंग या कई प्रकार के ऐसी वेबसाइट है जिसके द्वारा आप अपना खुद का एप्लीकेशन बनाएं।
  • आपकी एप्लीकेशन के डिजाइन प्रोफेशनल होनी चाहिए।
  • अब आप अपनी एप्लीकेशन पर Admob का Ads लगाएं।
  • उसे गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर दें।
  • अपने एप्लीकेशन का link सोशल मीडिया पर शेयर करें और उसे ज्यादा से ज्यादा download करने को कहें।
  • चाहे तो आप Google AdWords के द्वारा अपने एप्लीकेशन का Advertisement करा सकते हैं।
  • आपकी बनाई हुई एप्लीकेशन जितनी ज्यादा डाउनलोड होगी उतना ही ज्यादा income होगा इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

गूगल एडवर्ड से पैसे कैसे कमाए? (Google AdWords Se Paise Kaise Kamaye)

Google AdWords एक वेबसाइट है जहां से आप किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं चाहे वह वीडियो हो यूट्यूब की या फिर चाहे कोई वेबसाइट हो या फिर किसी भी चीज का प्रमोशन कर सकते हैं।

Amazon, Flipkart जैसे बड़े कंपनी भी Google AdWords के द्वारा अपना प्रमोशन करती है वैसे ही आप भी करा सकते हैं पर यहां पर मैं एक बात क्लियर कर दू कि आप गूगल एडवर्ड के द्वारा डायरेक्ट पैसा नहीं कमा सकते हैं लेकिन इसकी खास बात है कि यहां से आप अपने प्रोडक्ट का Advertisement करा कर indirect बहुत ज्यादा इनकम कर सकते हैं।

और यहां पर एक बात ध्यान रहे कि Google AdWords के द्वारा किसी भी प्रोडक्ट  को प्रमोट करने के लिए कुछ पैसे आपको गूगल एडवर्ड को देने होते हैं। यह उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन हैं जो ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं।

Google AdWords से पैसे कमाने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले गूगल एडवर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां पर अपना अकाउंट बनाएं।
  • वहां पर अपना Keyword Research करें जिससे रिलेटेड आपका प्रोडक्ट है ताकि उस प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग Purchase करें।
  • अब गूगल एडवर्ड के सहायता से अपना ऐड चलाएं।
  • आपका ऐड जितना Attractive होगा  लोगों का interest भी उतना ही ज्यादा होगा।
  • ज्यादा से ज्यादा अपना प्रोडक्ट सेल करें और पैसे कमाए।

गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए? (Google Opinion Reward Se Paise Kaise Kamaye)

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स एक ऐसा ऐप है जिसमें आपको गूगल की तरफ से कुछ सर्वे दिए जाते हैं और उस सर्वे को आपको कंप्लीट करना होता है। जैसे ही आप उसे कंप्लीट करते हैं। तो उसके बदले आपको पैसे मिलते है।

गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स से पैसा कमाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Google Opinion Rewards एप्लीकेशन डाउनलोड या इंस्टॉल कर ले।
  • अब अपने ईमेल आईडी के द्वारा अकाउंट क्रिएट कर ले।
  • अब गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स का टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर ले।
  • इसके पश्चात आपको अकाउंट सेटअप का ऑप्शन देखने को मिलेगा। तो आप अपना नेम, Postcode और Country Select कर ले और Continue पर Click करें।
  • इसके बाद अपना Age, Gender, Language, Select करके Continue पर क्लिक करें।
  • अब आपको New Survey Available का Option देखने को मिलेगा।
  • अब आप Answer New Survey करके आप इससे पैसे कमा सकते हो।

गूगल मैप से पैसे कैसे कमाए? (Google Map Se Paise Kaise Kamaye)

करोड़ों लोग आज गूगल मैप का उपयोग अपने लोकेशन तक पहुंचने के लिए करते हैं। गूगल मैप से भी Earning की जा सकती है। गूगल मैप की सहायता से आप काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। गूगल मैप से आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

गूगल मैप से पैसा कमाने का पहला तरीका Local Guide है। इसमें आपको किसी भी जगह पर जाकर जगह के बारे में रिव्यू और रेटिंग देते हैं तो उसके बदले में आपको गूगल कुछ रिवॉर्ड देता है। इस तरीके से ज्यादा पैसे कमाए नहीं जा सकते हैं।

दूसरा तरीका अगर आपको अच्छा खासा पैसा कमाना है तो आपको लोगों के घर, बिजनेस को गूगल मैप पर लिस्ट करना सीखना होगा। बिजनेस और घरों को गूगल मैप पर लिस्ट करके आप उनसे अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हो।

गूगल टास्क मेट के द्वारा गूगल से पैसे कैसे कमाए? (Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye)

गूगल का एक नया अर्निंग प्लेटफार्म गूगल टास्क मेट जिसकी सहायता से आप टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।

टास्क के रूप में आपको कुछ प्रश्न दिए जाते हैं जिसके उत्तर आपको देने होते हैं। और सही उत्तर देने पर आपको पैसे मिलते हैं। एक टास्क पर ₹10 से लेकर ₹70 तक मिलते हैं जिन्हें आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं।

गूगल टास्क मेट एप्लीकेशन से पैसा कमाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल टास्क मेट एप्लीकेशन इंस्टॉल कर ले।
  • अब आप अपनी Gmail id Choose करके Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना लैंग्वेज चूस कर ले।
  • अब Join Waitlist पर Click करें।
  • अब आपके सामने Agreement आ जायेगा। तो Accept Agreement पर Click करें।
  • अब अपनी Location Register कर ले।
  • इसके बाद GST और Language Choose करके Submit पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 1 से 2 महीने पश्चात Email में आपको Invitation मिलेगा। जब तक आपको इनविटेशन नहीं मिलता है तब तक आपको वेट करना होगा।
  • जैसे ही आपको Invitation Mail मिलता है तो आप टास्क मेट Application में Login करके। टास्क Perform करके earning कर सकते है।

गूगल पे से पैसे कैसे कमाए? (Google Pay Se Paise Kaise Kamaye)

गूगल पर से पैसा कमाने के लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल पे एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।
  • डाउनलोड करने के पश्चात गूगल पर एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
  • अब गूगल पे पर अकाउंट बना ले। आप यूट्यूब पर सर्च करके गूगल पे पर अकाउंट बना सकते हैं।
  • अकाउंट बनाने के पश्चात आप यहां से दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
  • पहला तरीका रेफर एंड अर्न – आप अपने दोस्तों को इस एप्लीकेशन को रेफर करके डाउनलोड करवा कर पैसे कमा सकते हैं। जिसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • दूसरा तरीका Offers का – गूगल पे समय-समय पर ऑफर देते रहता है। Offers के conditions को फॉलो करके आप पैसे कमा सकते है।

गूगल एडमॉब के द्वारा गूगल से पैसे कैसे कमाए? (Google Admob Se Paise Kaise Kamaye)

गूगल एडमॉब गूगल का एक प्लेटफार्म है। जिसके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं। यह गूगल ऐडसेंस की तरह ही प्लेटफार्म है लेकिन यहां एप्लीकेशन पर काम करता है।

जिस तरह वेबसाइट या यूट्यूब के द्वारा गूगल ऐडसेंस पर पैसे कमाए जाते हैं। उसी तरह आप अपना एप्लीकेशन बनाकर एडमॉब की सहायता से पैसे कमा सकते हैं।

“Google Se Paise Kaise Kamaye” से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

गूगल मुझे पैसा कमाना है मैं क्या करूं?

गूगल से पैसा कमाने के लिए हमने ऊपर पूरी जानकारी दी है जिसे पढ़कर, फॉलो करके आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं।

गूगल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

गूगल से फ्री में पैसा कमाने के अलग-अलग प्लेटफार्म के बारे में चर्चा की है इसे पढ़कर आप गूगल से फ्री में पैसा कमा सकते हैं।

यूट्यूब पर कितने पैसे मिलते है?

यूट्यूब पर पैसा आपके Categories, view, Watch time पर डिपेंड करता है।

Final Word

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह आर्टिकल “Google Se Paise Kaise Kamaye” पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को पढ़कर आप भी internet से पैसे कमाने के बारे में जरूर सोचेंगे।

इसी तरह के लेटेस्ट Make money और Blogging से रिलेटेड जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके धन्यवाद।

Google Se Paise Kaise Kamaye 2023| Internet से पैसे कमाने के 10 तरीके

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap