Hmm का मतलब क्या होता है ? – Hmm Meaning In Hindi

Hmm Meaning In Hindi : नमस्कार दोस्तों आप सभी का आज के इस लेख में स्वागत है तो आज हम जानेंगे Hmm Meaning In Hindi ? Hmm या Hmmm.. इस शब्द का इस्तेमाल आप कई बार चैटिंग करते हुए व्हाट्सएप, फेसबुक इंस्टाग्राम और अन्य सोशल एप्लीकेशन पर करते होंगे। Hmm इस शब्द का प्रयोग लड़कियां ज्यादातर करती है।

Hmm मतलब कई लोगो को पता नहीं है लेकिन ऐसे ही वह उसे यूज कर देते हैं। याद रखिए दोस्तों इसका मतलब yes और no नहीं है इसके कई सारे मतलब है यह एक एक्सप्रेशन है जो कि हम कई बार ओके या रुको जरा ऐसे अलग-अलग शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। तो इस लेख को अंत तक पढ़िए आपको Hmm के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

आज हम कुछ example के द्वारा आपको Hmm का मतलब या Hmm Meaning In Hindi बताने वाले हैं ताकि आपको अच्छी तरह से Hmm का मतलब समझ आ सके। और आप इसे अगली बार सही तरीके से सही जगह पर इसे इस्तेमाल कर सकें।

जाने –

Hmm का मतलब क्या होता है ? – Hmm Meaning in Hindi

Hmm कोई वर्ड नहीं है बल्कि यह एक Expression है जो कुछ हम अपने expression के जरिए किसी को बताना चाहते हैं ।

Hmm Meaning in WhatsApp chatting in Hindi

मान लीजिए आपने किसी को कोई बात बताया और आगे से आपको WhatsApp chatting में Hmm लिखा हुआ आता है तो इसका मतलब है हांमी भरना (कमी निकलना) भी हो सकता है। कि अच्छा Hmm.. तो इस प्रकार से Hmm.. एक मन की फीलिंग है जिसे चैटिंग के जरिए प्रस्तुत किया जाता है।

Hmm का मतलब निम्न हो सकते है

हां, अच्छा हां, अच्छा क्या, अच्छा ऐसा, ठीक है, ok, चलो देखते हैं।

Hmm का उदाहरण (example)

दोस्तों Hmm का मतलब कई बार होता है Ok .

  • जब कोई आपको कोई प्रश्न पूछता है तो आप कई बार Hmm में जवाब देते हैं। जैसे

क्या आप चाय पीना चाहेंगे ?
Hmm..

  • तो इस तरह से आप Hmm का उपयोग ok के रूप में करते हैं।
  • कई बार आप किसी कोई काम / चीजों को करने के लिए sure ना हो तो आप Hmm का इस्तेमाल करते हैं।

जैसे – Hmm, I am not sure.

Hmm का Funny meaning in Hindi

कई बार लोग इसका फनी मतलब निकालते हैं जैसे –

H – हां

M – मेरी

M – मा

हां मैडम मेरी

इस तरह से लोग hmm का funny मतलब निकालते हैं।

Hmm Related Other Chatting Word Meaning

तो चलिए जान लेते है Hmm Related Other Chatting Word Meaning in Hindi .

  • X D या LOL का मतलब होता है हंसना जब आपको कोई फोन पर कोई वीडियो भेज देता है , यह पानी आर्टिकल भेज देता है जिसे देखकर आपको बहुत ज्यादा हंसी आती है तो आप XD या LOL लिखकर भेज सकते हैं। XD या LOL आपकी हंसने वाली फीलिंग होती है।
  • TYT का मतलब होता है Take Your Time. तो इस तरह इसका हिंदी में पर्याप्त समय लो इसका मतलब होता है। TYT का एक मतलब और हो सकता है Today, Yesterday, Tomorrow.
  • SH का मतलब Same Here होता है जिसे हिंदी में मुझे भी या मै भी होता है। चैटिंग करते टाइम जब आपको कोई कहता है आपसे बात करके अच्छा लगा तो उसके रिप्लाई में आप मुझे भी या SH भेज सकते हैं।
  • TYSM इसका उपयोग भी व्हाट्सएप चैटिंग या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है Tysm का Full Form Thank you so much होता है जिसे हिंदी में बहुत-बहुत धन्यवाद कहते है।
  • TQ / THX इसका अर्थ होता है Thank you जिसे हिंदी में धन्यवाद देते हैं। इसका उपयोग जब कोई व्यक्ति आपको किसी भी प्रकार की Wishes देता है आपकी कोई मदद करता है तो रिप्लाई में आप TQ या TYSM देते हैं।
  • Np इसका full form Nice Pic या No Problem जिसका उपयोग अधिकतर चैटिंग में किया जाता है। जिसे क्रमशः हिंदी में अच्छा फोटो, कोई समस्या नहीं कहते हैं।
  • GD का पूरा नाम Good होता है जिसे हिंदी में अच्छा कहते हैं।
  • OMG का पूरा नाम होता है Oh My God जिसका इस्तेमाल व्हाट्सएप चैटिंग में अधिकतर लोगों के द्वारा अपनी expression व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • Ya व्हाट्सएप पर चैटिंग में ya का मतलब होता है हां या yes जो लोगों द्वारा बहुत ही उपयोग किया जाता है।
  • Pls/Plz का मतलब होता है please अर्थात कृपया जब कोई व्यक्ति किसी से रिक्वेस्ट करता है तब इसका उपयोग करता है।

इसी तरह से और आपने हिसाब से सेंटेंस बना कर जवाब दे सकते हो।

ये भी पढ़े

Hmm का reply क्या करे ?

यदि कोई लड़का या लड़की चैटिंग में Hmm भेजती है। तो आपका क्या रिप्लाई कर सकते हैं ? तो इसके लिए आप सामने वाले को funny reply दे सकते हो। जिसे सामने वाला व्यक्ति आपसे अच्छे से बात करने लगेगा। और बात करने में भी उसको इंटरेस्ट आएगा।

  • आप Hmm2 रिप्लाई दे सकते हो। इसके अलावा और भी कई तरह की रिप्लाई दे सकते हो।
  • अपने H को Single रख कर और mm की जोड़ी बना दी । ऐसा क्यों 🤔😁

Final Word On Hmm

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को Hmm Meaning in Hindi पता चल गया होगा । और आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप भी ऐसे शॉर्टकट Word जानते हो तो हमें कमेंट करके बता सकते हो। हम शीघ्र ही आपके द्वारा बताई गई short form को अपने आर्टिकल में सम्मिलित करने की कोशिश करेंगे।

अगर आप सभी को यह जानकारी पसंद आई है तो हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करें और इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें । धन्यवाद

इन्हे भी पढ़े –

जाने Hmm का मतलब क्या होता है , Hmm Meaning In Hindi

I am Tamesh Sonkar, Founder of desifunnel.com website. I am 21 years old now & final year student of B Pharma. I have a passion for reading as well as writing. I try to learn and teach something new every day.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap