अपना Mobile Number कैसे दूसरे राज्य में जाकर नए सर्कल में पोर्ट करवाएं, यहाँ देखे

भारत में एक राज्य से दूसरे राज्य में अगर आप चले गए हैं तो आपको ऐसे में अपना mobile number आपको एक नए सर्कल में पोर्ट करवाना होता है . पुरे देश भर में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपनी प्रीपेड और पोस्टपेड सर्विस देता है.

यदि आप भी एयरटेल सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो कैसे आप दूसरे राज्य में जाकर अपना नंबर नए सर्कल में स्विच करवा सकते हैं यह आज हम आपको बताने वाले है .

 अपना Airtel नंबर ऐसे स्विच

  • तो इसके लिए सबसे पहले आप जिस भी राज्य केगाँव या शहर में गये  हैं, वहां पर आपके नजदीकी airtel स्टोर पर जाएं.
  • उसके बाद अपने  फोन नंबर के बाद एसएमएस पोर्ट करें और इसे 1900 पर भेज दे या सेंड कर दे .
  • आपको अब  एक UPC ( यूनिक पोर्टिंग कोड ) sms के द्वारा मिलेगा.
  • अब मौजूद कर्मचारी को अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ एयरटेल स्टोर में दिखाएं.
  • अब आप UPC दिखाएं और एयरटेल स्टोर में अपना डॉक्यूमेंट जमा करें.

इसके बाद आप अपने एयरटेल नंबर को एक नए सर्कल में चेंज करवाना चाहते है  ये एयरटेल स्टोर में यह बताएं .  अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो को सब्सक्राइब, शेयर करना न भूले .धन्यवाद्

इसे भी पढ़ें

पढ़ने के बाद Instagram में अपने आप गायब होंगे मैसेज, जानिए क्या है ये features

2022 में और Useful हो जाएगा आपका WhatsApp, आने वाले हैं कई काम के फीचर्स

अपना Mobile Number कैसे दूसरे राज्य में जाकर नए सर्कल में पोर्ट करवाएं, यहाँ देखे

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap