IAS Kaise Bane – आईएएस एग्जाम, सैलरी और कार्य पूरी जानकारी जाने

IAS Kaise Bane : आईएएस की जॉब इंडिया में वाइट कोलर जॉब मानी जाती है। हालांकि आईएएस पोस्ट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को जी तोड़ मेहनत करनी होती है। जब किसी अभ्यर्थी के द्वारा आईएएस की पोस्ट प्राप्त कर ली जाती है तब रातों-रात वह समाचार पेपर और न्यूज़ चैनलों पर छा जाता है। लोग उसके बारे में जानने के लिए उत्सुक होते हैं।

हर साल लाखों अभ्यर्थी आईएएस की एग्जाम देते है परंतु कुछ ही अभ्यर्थी सभी राउंड को क्लियर करके आईएएस बन पाने में सफलता हासिल करते हैं। इस पेज पर हम जानेंगे कि IAS Kaise Bane और “आईएएस बनने के लिए योग्यता क्या है?”

आईएएस कैसे बने? (IAS Kaise Bane)

आईएएस का पूर्ण नाम इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस होता है। हिंदी भाषा में इसे भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा जाता है जो कि देश का सबसे प्रतिष्ठित पद माना जाता है।

आईएएस से संबंधित जो भी नौकरी होती है वह इंडिया की वाइट कोलर की नौकरी में गिनी जाती है। इंडिया में सबसे अधिक कठिन एग्जाम की लिस्ट में भी आईएएस की एग्जाम को माना जाता है, जिसे कुछ गिने-चुने लोग ही पास कर पाते हैं।

इसलिए जब किसी अभ्यर्थी के द्वारा आईएएस की एग्जाम को पास किया जाता है तब उसका नाम पेपर और समाचार चैनल पर छाया रहता है। आईएएस की एग्जाम का आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा करवाया जाता है जिसे पास करने के लिए विद्यार्थियों को एक दो साल पहले से ही मेहनत करने की आवश्यकता होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आईएएस के लिए योग्यता (Eligibility)

आईएएस बनने हेतु योग्यता निम्नानुसार है।

  • अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास सभी शैक्षणिक दस्तावेज होने चाहिए।

आईएएस बनने के लिए आयु सीमा (Age Limit)

अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से आईएएस बनने के लिए उम्र सीमा की जानकारी निम्नानुसार है।

  • जनरल कैटेगरी : 21 साल से लेकर के 32 साल। जनरल कैटेगरी के विद्यार्थी सिर्फ छह बार आईएएस की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग : 21 साल से लेकर के 35 साल। अन्य पिछड़ा वर्ग अर्थात ओबीसी समुदाय के विद्यार्थी अधिकतम 9 बार आईएएस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।
  • अनुसूचित जाति – अनुसूचित जनजाति : 21 साल से लेकर 37 साल। इनके लिए एग्जाम देने की कोई भी लिमिट तय नहीं की गई है।

आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट (Subject)

आईएएस बनने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को निम्न सब्जेक्ट की स्टडी करनी होती है।

  • Latest Current Affairs
  • Static GK
  • History of India and Indian National Movement
  • Indian and World Geography
  • Physical Geography
  • Social Geography
  • Economic Geography
  • Indian Polity and Governance
  • Constitution
  • Public Policy Rights
  • Political System
  • Rights Issues
  • Panchayati Raj
  • Economic and Social Development
  • Sustainable Development
  • Poverty
  • Inclusion
  • Demographics
  • Social Sector Initiatives
  • Environment and Ecology
  • Biodiversity
  • Climate Change
  • Science and Technology

आईएएस का सिलेबस (Syllabus)

नीचे आपको आईएएस की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के सिलेबस की जानकारी दी गई है।

प्रारंभिक एग्जाम

पेपर-I: सामान्य योग्यता परीक्षा (General Ability Test):

सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, सामान्य विज्ञान, पर्यावरण, भारत का इतिहास, भारतीय राजनितिक और शासन प्रणाली, और भूगोल

पेपर- II: सिविल सर्विस एप्टीटूट टेस्ट (Civil Service Aptitude Test)

सामान्य मानसिक योग्यता समझ और तार्किक प्रश्न

मुख्य एग्जाम

  • पेपर-I: भारतीय भाषा (Indian Language)
  • पेपर-II: अंग्रेजी भाषा (English Language)
  • Paper-III: निबंध (Essay)
  • सामान्य अध्ययन पेपर-1 (General Studies Paper- 1)
  • सामान्य अध्ययन पेपर-2 (General Studies Paper- 2)
  • General Studies Paper-3
  • General Studies paper-4
  • वैकल्पिक विषय पेपर- 1
  • वैकल्पिक विषय (Optional) पेपर-2

IAS एग्जाम पैटर्न

आईएएस की एग्जाम 3 चरणों में संपन्न होती है। पहले प्रारंभिक एग्जाम होती है। प्रारंभिक एग्जाम में पास होने वाले विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना पड़ता है।

मुख्य परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी को सबसे आखरी में इंटरव्यू राउंड में जाना पड़ता है। इंटरव्यू राउंड में अच्छी परफॉर्मेंस देने के बाद रैंक जारी की जाती है और रैंक के हिसाब से पद दिया जाता है।‌ आईएएस की एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग प्रावधान नहीं होता है।

प्रारंभिक एग्जाम में 2 पेपर होते हैं, जो 200-200 अंक के होते हैं और वैकल्पिक सवालों के जवाब देने होते हैं। पेपर देने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। मुख्य परीक्षा में 9 पेपर होते हैं और कुल अंक 1750 होते हैं। टोटल प्रश्नों की संख्या 200 होती है। 3 घंटे का समय एग्जाम देने के लिए दिया जाता है।

IAS के लिए बेस्ट किताबें

आईएएस की तैयारी करने के लिए आप निम्न किताबें खरीद कर पढ़ सकते हैं।

  • इंडियन पॉलिटी लक्ष्मीकांत द्वारा     
  • इंडिया : फिज़िकल एनवायरमेंट
  • इंडिया पीपल एंड इकॉनमी (NCERT)            
  • नोट्स शंकर IAS द्वारा       
  • ‘एंशेंट इंडिया’ RS शर्मा (Old NCERT)
  • ‘फेसेट्स ऑफ़ इंडियन कल्चर ’ स्पेक्ट्रम द्वारा             
  • फंडामेंटल्स ऑफ़ ह्यूमन जियोग्राफी (NCERT)           
  • मैप्स ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल एटलस    

आईएएस की तैयारी में कितना खर्च आता है?

अंदाज़ के तौर पर आईएएस की तैयारी करने में आपको 50000 से ₹60000 तक खर्च करने की आवश्यकता हो सकती है, क्योंकि इसके लिए आपको स्टडी मटेरियल भी खरीदना होता है, साथ ही आपको एग्जाम देने के लिए दूर सेंटर पर भी जाना होता है।

इसके अलावा अगर आप कोचिंग करते हैं तो कोचिंग का खर्चा भी आपको उठाना पड़ता है। इस प्रकार से ₹50000 लेकर के 60000 का खर्चा आ सकता है। हालांकि इस खर्चे में कमी या फिर बढ़ोतरी भी हो सकती है।

आईएएस कौन बन सकता है?

किसी भी संकाय के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके भारतीय अभ्यर्थी आईएएस की एग्जाम को दे सकते हैं। आईएएस की एग्जाम देकर अभ्यर्थी आईएएस बन सकते हैं। हालांकि इसके लिए उनकी उम्र सीमा होनी चाहिए। उम्र सीमा से बाहर हो जाने पर वह आईएएस की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते।

12वीं के बाद आईएएस कैसे बने?

12वीं के बाद आईएएस आप नहीं बन सकते हैं परंतु अगर आप ग्रेजुएशन कर लेते हैं तो उसके बाद आप आईएएस की एग्जाम में शामिल होने के लिए पात्र हो जाते हैं। इसलिए 12वीं के बाद किसी भी ग्रेजुएशन डिग्री को प्राप्त करें। इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आपने अपनी ग्रेजुएशन कॉमर्स, साइंस या आर्ट से पूरी की है।

IAS अधिकारी का ट्रेनिंग कैसा होता है?

आईएएस के पद के लिए सिलेक्शन होने के बाद फाउंडेशन कोर्स से ही आईएएस अभ्यर्थी की ट्रेनिंग शुरू हो जाती है। फाउंडेशन कोर्स के 3 महीने के पश्चात इन्हें प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है और साथ ही साथ इन्हें 1 साल के लिए ओन जॉब प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है।

इन्हें भारत के किसी राज्य में वीरान गांव में 7 दिन बिताने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा इन्हें फिजिकल एक्टिविटी में भी शामिल किया जाता है, ताकि यह मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत रहें और इन्हें लोगों से किस प्रकार का व्यवहार करना है इसके बारे में भी सिखाया-बताया जाता है।

IAS के कार्य क्या क्या है?

आईएएस अधिकारी निम्न काम करते हैं।

  • आईएएस अधिकारी को राजस्व इकट्ठा करने का काम करना होता है।
  • इनके द्वारा जिले में कानून व्यवस्था का पालन सही प्रकार से हो रहा है या नहीं, इसकी देखरेख की जाती है।
  • इन्हें कार्यकारी मजिस्ट्रेट के तौर पर भी काम करना पड़ता है। इसके साथ ही यह मुख्य विकास अधिकारी और जिला विकास आयुक्त के तौर पर भी काम करते हैं।
  • केंद्र सरकार के द्वारा और राज्य सरकार के द्वारा जो नीतियां बनाई गई है उसे जिले में सही प्रकार से लागू करवाने का काम करते हैं।
  • यह किसी भी पुलिस स्टेशन अथवा अन्य सार्वजनिक और प्राइवेट जगह का औचक निरीक्षण करने के लिए स्वतंत्र होते हैं।
  • इनके द्वारा सरकार को आवश्यक सलाह मशवरा भी दिया जाता है।

IAS अधिकारी की शक्तियां

IAS अधिकारी की शक्तियां

आईएएस अधिकारी अपने जिले में एक प्रमुख व्यक्ति होता है और जिले में जो भी काम हो रहे हैं उसके प्रति वह उत्तरदायित्व होता है। वह अपने से नीचे काम करने वाले कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देता है और अगर किसी कर्मचारी के द्वारा काम करने में कोई भी लापरवाही की जाती है तो अधिकारी के द्वारा उसके विरुद्ध कार्रवाई करवाने का आदेश भी दिया जाता है।

आईएएस अधिकारी किसी कर्मचारी को सस्पेंड कर सकता है। अगर किसी कर्मचारी के द्वारा कानून के खिलाफ काम किया जाता है तो आईएएस अधिकारी उसके खिलाफ पुलिस थाने में FIR रिपोर्ट भी दर्ज करवा सकता है और पुलिस डिपार्टमेंट से अथवा संबंधित शासन से उसे बर्खास्त करने की डिमांड भी कर सकता है। आईएएस को सस्पेंड करने का अधिकार सिर्फ भारत के राष्ट्रपति के पास होता है।

IAS की सैलेरी कितनी होती है?

आईएएस अधिकारी को हर महीने ₹56200 से लेकर के 2 लाख रुपए तक की सैलरी प्राप्त हो सकती है। अलग-अलग राज्यों में और इलाके के हिसाब से सैलरी में कमी या फिर बढ़ोतरी भी हो सकती है। सातवां वेतन आयोग लागू होने के पश्चात आईएएस अधिकारी की सैलरी में बढ़ोतरी होती है।

IAS अधिकारी को दी जाने वाली सुविधा

आईएएस अधिकारियों को घर का काम करने के लिए कर्मचारी मिलते हैं। इसके अलावा खाना बनाने के लिए उन्हें रसोईया भी सरकार के द्वारा दिया जाता है। आवागमन के लिए इन्हें सरकारी वाहन मिलता है और इन्हें हर महीने पेट्रोल का खर्चा भी सरकार के द्वारा दिया जाता है।

इसके अलावा बिजली का बिल और फोन का बिल इनके लिए बिल्कुल फ्री होता है। इनसे टोल टैक्स पर कोई भी टैक्स नहीं लिया जाता है और हवाई जहाज में भी यात्रा करने के दरमियान इन्हें टिकट में छूट मिलती है। इनकी सुरक्षा के लिए सरकार के द्वारा सुरक्षा गार्ड भी दिए जाते हैं। इसके अलावा इन्हें पीएफ और ग्रेजुएटी का लाभ भी मिलता है।

आईएएस अधिकारी बनने के लिए किन बातों का ध्यान रखें?

  • आईएएस अधिकारी बनने के लिए निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखें।
  • आईएएस अधिकारी बनने के लिए काफी पहले से ही तैयारी की शुरुआत कर दे।
  • आईएएस अधिकारी बनने के लिए इससे संबंधित बेस्ट किताबों की स्टडी करें।
  • आपको करंट अफेयर और जनरल नॉलेज पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए।
  • आईएएस की एग्जाम का आयोजन किस प्रकार से होता है इसके बारे में पता करें।
  • एग्जाम के सिलेबस और एग्जाम के पैटर्न को सही प्रकार से समझें।
  • अच्छी तैयारी करने के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करें।
  • घर बैठे तैयारी करने के लिए ऑनलाइन यूट्यूब पर आईएएस कोचिंग वीडियो देख सकते हैं।
  • किसी ऐसे व्यक्ति को आप जानते हैं जो आईएएस बन चुका है या फिर आईएएस की एग्जाम दे चुका है अथवा आईएएस की एग्जाम की तैयारी कर रहा है तो एग्जाम से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स प्राप्त करें।
  • अगर आप आरक्षण की कैटेगरी में आते हैं तो अपना आरक्षण दस्तावेज अवश्य तैयार करके रखें।
  • एग्जाम आवेदन के लिए भरी जाने वाली फीस भी अपने पास पहले से ही इकट्ठा करके रखें।
  • एग्जाम से संबंधित महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन पर लगातार ध्यान दें।

“IAS Kaise Bane” से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

आईएएस बनने के लिए सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?

सबसे अच्छा सब्जेक्ट कला संकाय का सब्जेक्ट होता है क्योंकि इसे आसानी से पढ़ कर पास किया जा सकता है।

आईएएस का इंटरव्यू कौन लेता है?

जो लोग आईएएस बन चुके हैं अथवा सीनियर आईएएस के द्वारा आईएएस का इंटरव्यू लिया जाता है।

आईएएस का फॉर्म कब निकलता है?

आईएएस का फॉर्म हर साल जून-जुलाई के महीने में निकाला जाता है।

आईएएस का इंटरव्यू कितने दिन का होता है?

आईएएस का इंटरव्यू एक ही दिन का होता है। सामान्य तौर पर एक अभ्यर्थी को 30 मिनट से लेकर के 45 मिनट का समय इंटरव्यू देने के लिए प्राप्त होता है।

यूपीएससी का पेपर कहां होता है?

यूपीएससी का पेपर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा सिलेक्ट किए गए एग्जाम सेंटर पर ही होता है। एग्जाम सेंटर कोई कॉलेज या फिर स्कूल या फिर यूनिवर्सिटी हो सकती है।

इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?

IAS इंटरव्यू 275 नंबर का होता है।

आईएएस बनने के लिए इंग्लिश जरूरी है क्या?

नहीं इंग्लिश की आवश्यकता नहीं है। कई विद्यार्थी उर्दू सब्जेक्ट के द्वारा भी आईएएस बन चुके हैं। हालांकि इंग्लिश अगर आपको आती है तो यह आपके लिए ही अच्छा रहेगा।

यूपीएससी एग्जाम कितने नंबर का होता है?

यूपीएससी के द्वारा अलग-अलग एग्जाम करवाई जाती है। इसलिए हर एग्जाम के नंबर अलग-अलग होते हैं।

भारत में कितने आईएएस हैं?

भारत में टोटल एक्टिव और रिटायर्ड आईएएस की संख्या 2000 से भी अधिक है।

10वीं और 12वीं में आईएएस के लिए कितने प्रतिशत होना चाहिए?

आईएएस की एग्जाम में शामिल होने के लिए आपका ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। इसलिए दसवीं और बारहवीं की एग्जाम के प्रतिशत मायने नहीं रखते हैं।

अंतिम शब्द (Final Word)

आशा करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का यह लेख पसंद आया होगा। आज के इस लेख में हमने “IAS Kaise Bane” आईएएस के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।

अगर आप सभी को यह लेख पसंद आया हो तो हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें और इसे दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

IAS Kaise Bane – आईएएस एग्जाम, सैलरी और कार्य पूरी जानकारी जाने

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap