Gmail का पासवर्ड नहीं बदलना आता तो, यहां सीखे स्टेप बाय स्टेप

 हम ज्यादातर ऑफिस या किसी भी प्रोफेशनल काम के लिए जीमेल का ही इस्तेमाल करते हैं और हमें मजबूरन कई बार अपना पासवर्ड भी किसी के साथ शेयर करना पड़ जाता  है. ऐसे स्थिति में हमे जीमेल का पासवर्ड बदलने कि जरुरत होती है.

वैसे भी हमे कुछ महीने छोड़कर बीच-बीच में अपना जीमेल पासवर्ड बदलते रहना चाहिए, सेफ्टी के लिए से ये काफी जरूरी होताहै ताकि किसी भी प्रकार की डाटा लिक ना हो जाये . अगर लेकिन आप जीमेल में पासवर्ड चेंज करना  नहीं जानते हैं तो आज आपको हम आज पासवर्ड बदलने का सिंपल आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

तो आइए जानते लेते हैं कि जीमेल का पासवर्ड कैसे बदल सकते हैं .

अपना पासवर्ड Gmail में ऐसे बदलें

  • Gmail को सबसे पहले ओपन कर ले और Settings के option में जाएं.
  • अब Settings में जाकर अपनी ईमेल आईडी में क्लिक कर ले .
  • अब आपको Manage your Google Account पर क्लिक कर लेना है .
  • इतना कुछ करने के बाद ऊपर कि तरफ Security सेक्शन में जाना है .
  • अब वहा आपको Signing in to Google ऑप्शन में जाना है और Password के option पर  क्लिक कर लेना है.
  • यहां अब आपसे अपने अकाउंट में singin करने के लिए कहा जाएगा.
  • singin करने के बाद आपको new  पासवर्ड डालना होगा.
  • और अब आप Change Password के option  पर क्लिक करके पासवर्ड को change कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :

Best New Top 5 latest 2021 Android Apps | लेटेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन जाने

Gmail का पासवर्ड नहीं बदलना आता तो यहां सीखे स्टेप बाय स्टेप

I am Tamesh Sonkar, Founder of desifunnel.com website. I am 21 years old now & final year student of B Pharma. I have a passion for reading as well as writing. I try to learn and teach something new every day.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap