Facebook Account Delete Kaise Kare

Facebook Account Delete Kaise Kare

Hello क्या आप अपना फेसबुक अकाउंट बंद करना चाहते हैं? यदि आपका जवाब हाँ है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं, Facebook account delete kaise kare.

कई बार लोग Facebook Account तो खोल लेते हैं, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही वो परेशान हो जाते हैं, कुछ मैसेज और लोगों के ताने सुन कर, लेकिन उसे ये नहीं पता होता कि कि फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें, तो उसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस पोस्ट को आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।

facebook account delete kaise kare
facebook account delete kaise kare

हालांकि फेसबुक खाता डिलीट करने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं, और उन्हीं कारण में से एक मुख्य कारण यह है कि फेसबुक ने Users का Data लीक किया और उसे बेच दिया ऐसा आरोप लगा, जिसके कारण अक्सर लोग अपने Facebook Account को Permanently Delete करने जा रहे हैं।

लेकिन कुछ लोग फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें नहीं जानते हैं, तो उसमे डिलीट कर लिया लेकिन अभी भी बहुत ऐसे लोग है जिन्हें फेसबुक डिलीट करने का तरीका उसकी जानकारी नहीं है, यद्यपि ये पोस्ट उनलोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है।

Facebook Account Delete Kaise Kare

यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है और आप उससे अपना फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करते है तो निचे दिए गए स्टेप्स और स्क्रीनशॉट को फॉलो करके आप फेसबुक अकाउंट बंद कर पाएंगे, तो बिना देर किये चलिए जानते है पूरी प्रक्रिया।

Step 1.) सर्वप्रथम फेसबुक को अपने लैपटॉप में लॉग इन करे और उसके बाद Settings में जाएँ।

Step 2.) अब आपको your Facebook information में जा के deactivation & Deletion पर क्लिक करना है।

Facebook deactivation & Deletion

Step 3.) उसके बाद न्यू पेज में आपको अकाउंट डीएक्टिवेट और डिलीट दोनों करने का आप्शन देखने को मिलेगा।

अब उन दोनों में से जो आपको करना है ,उसे सेलेक्ट करके निचे में continue पर क्लिक कर देना है ,अब आपका अकाउंट 14 दिनों के भीतर डीएक्टिवेट या डिलीट हो जायेगा।

fb account delete process

Facebook अकाउंट डिलीट करना और Deactivate करना दोनों अलग अलग क्रिया है, जहां Deactivate का मतलब होता है कि उसे हम पुनः Activate कर पायेंगे,

जबकि डिलीट का मतलब Permanently Delete करना है, हालांकि नीचे हमने Deactivate और Delete दोनों क्रिया को दर्शाया है।

मोबाइल से फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें ?

अगर आप फेसबुक बंद करना चाहते है तो यह तरीका बहुत बढ़िया है फेसबुक खाता बंद करने के लिए.

1.) सबसे पहले आपको अपने Facebook Account को login कर लेना हैं।

2.) अब आपको Settings & Privacy में जाना है, और Settings पर क्लिक करना है।

3.) उसके बाद Account Ownership and Control में जाना है, और वहाँ Deactivation and Deletion पर क्लिक करें।

facebook account delete kaise kare

4.) अब न्यू पेज में दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे, Deactivate करने के लिए Deactivate Account को चुन कर नीचे Continue to Deactivation कर दें।

5.) उसके बाद आपको Facebook Account Password डालना हैं, और उसके बाद Submit पर क्लिक कर देना है।

Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare

फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए लिए ऊपर बताये गये 3 स्टेप्स को अपनाये और उसके बाद Delete Account को चुनें और Continue to Account Deletion पर क्लिक करें।

उसके बाद Password डाल कर Submit पर क्लिक कर देना हैं।

Submit करने के बाद आपका Fb account 14 दिनों के बाद Permanently Delete हो जाएगा।

Note: यदि आप गलती से Account Delete या Deactivate कर दिए तो उसे 14 दिनों के भीतर ही पुनः Login करके वापस ला सकते हैं।

Conclusion

मुझे आशा है कि आप इस पोस्ट के माध्यम से Facebook Account Delete Kaise Kare उसकी पूरी प्रक्रिया को जान और समझ चुके होंगे।

साथ ही यदि आपके  दोस्त  या रिश्तेदार फेसबुक अकाउंट डिलीट या बंद करना चाह रहे है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी जरूर पढ़े :


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *