Vi ka number kaise nikale

Vi का Number कैसे निकाले?

क्या आप अपना वीआई का नंबर भूल गए है या वीआई सिम का नंबर नहीं पता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें क्योंकि यहाँ हम बताएँगे की Vi ka number kaise nikale – Vodafone Idea का Number कैसे निकाले उसकी पूरी जानकारी।

अभी के समय में हमलोग नया सिम खरीदते है तो उसके पैकेट पर नंबर नहीं लिखा रहता है तो ऐसे में हमें अपना नंबर पता नहीं होता है या एक से जायदा सिम होने के कारण हम अपना वीआई का नंबर भूल जाते है।

ऐसे में यदि आप भी सोचते है की अब वीआई का नंबर कैसे निकलेगा तो निचे हम आपको पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे है जिससे आप वीआई (वोडाफोन आइडिया) का नंबर कैसे पता करें सिख पाएंगे।

Vi का Number कैसे निकाले?

यहाँ वीआई (वोडाफोन आइडिया) का नंबर पता करने के लिए तीन तरीके बताने जा रहे है जिसे आपको ध्यान से पढ़ना चाहिए जिससे आप आसानी से वीआई सिम का नंबर निकाल पाएँगे।

Vi ka number kaise nikale

वीआई नंबर जानने के लिए सबसे सरल तरीका Vi USSD Code है, जिससे कुछ सेकंड में अपना वीआई का नंबर देख सकते है।

वीआई नंबर कैसे निकाले (USSD Code)

USSD Code की मदद से वीआई सिम का नंबर जानने के लिए आपके फ़ोन के Dialer में निचे दिए गए किसी भी कोड को Dial करना है।

  • *199#
  • *111*2#
Vi number ussd code

जिसके बाद स्क्रीन पर कुछ इस तरह आपको नंबर मिल जायेगा, उसे आप कही नोट कर ले या स्क्रीनशॉट भी ले कर रख सकते है।

अगर वीआई कोड की मदद से नंबर नहीं निकलता है तो आप निचे बताये गये और भी दो अन्य तरीके को अपना सकते है।

वीआई नंबर कैसे निकाले (Vi App)

अगर आप यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है और आपके पास स्मार्टफ़ोन है और आपने वि अप्प इनस्टॉल कर रखा है तो निचे के स्टेप को फॉलो करें।

  • अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करके लॉग इन करें।
  • अब होम पेज पर ही आपका नंबर दिख जायेगा।
Vi number app

दुसरे नंबर पर कॉल करके वीआई नंबर कैसे जाने?

यदि आपके वीआई (वोडाफोन आइडिया) सिम में बैलेंस या वैलिडिटी रिचार्ज है तो आप उस फ़ोन से अपने दोस्त के नंबर पर कॉल करना है, जिसके बाद दुसरे फ़ोन पर आपके वीआई सिम का नंबर दिख जायेगा।

जिसको आप कही लिख कर रख ले, या उसका फोटो खीच सकते है, ताकि जब भी आपको अपने वीआई नंबर की जरुरत हो तो बार – बार देखने की जरुरत न पड़े।

Conclusion

मुझे आशा की आप ऊपर बताये हुए तीन तरीके की मदद से अपना Vi का Number कैसे निकाले – vi ka number kaise nikale वो सिख चुके होंगे।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारो के साथ अवश्य साझा करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *