पढ़ने के बाद Instagram में अपने आप गायब होंगे मैसेज, जानिए क्या है ये features

आपको जल्द ही एक नया फीचर मिलने वाला है अगर आप भी Instagram यूज़ करते हैं तो  अब WhatsApp के Disappearing Message फीचर के जैसा ही फीचर Vanish Mode इंस्टाग्राम में भी शामिल  किया जा रहा है। आज कल काफी लोग इंस्टाग्राम में फॉलोवर बढ़ाकर पैसे कमा रहे है। आप भी Instagram Par Follower Badhane Wala App के माधयम से Followers बढ़ा सकते हो। 

व्हाट्सऐप पर जिस प्रकार कोई भी भेजा गया मैसेज अपने आप डिलीट सात दिन में हो जाता है, अब इंस्टाग्राम में भी उसी तरह से मैसेज अपने आप ही गायब हो जाएंगे। इन दोनों ऐप के इस फीचर में क्या अलग है आइए आपको बताते हैं। 

WhatsApp के Disappearing Message फीचर में भेजे गए मैसेज सात दिन बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर के Vanish Mode फीचर के जरिए मैसेज तुरंत पढ़ने के साथ ही गायब हो जाते हैं.  जानिए इसके इस्तेमाल करने का आसान तरीका अगर आप भी इस फीचर का यूज करना चाहते हैं तो.

नए फीचर ऐसे यूज करें इन्ताग्राम का 

  • अगर आपको Vanish Mode का नया फीचर यूज करना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने  इंस्टाग्राम को अपडेट करना होगा.
  • अपने इंस्टाग्राम में अब आप कोई भी चैट की विंडो खोलें. और चैट के नीचे के हिस्से से इसके बाद स्वाइप-अप कर कुछ देर होल्ड कर ले .
  • Vanish Mode ऑन हो जाएगा इतना करने के बाद .
  • आप इसके पश्चात जो भी मैसेज सेंड करेंगे, वह मैसेज पढ़े जाने बाद या फिर चैट को ऑफ करते के साथ ही गायब हो जायेगा .
  • ये फीचर instagram का मैसेज भेजने वालो और मैसेज प्राप्त करने वाले दोनों के लिए ही है.

Vanish Mode फीचर को आप बंद भी कर सकते हैं

आपको स्वाइप अप फिर से करना होगा , Vanish Mode के फीचर बंद करने के लिए.

साथ ही चैट Vanish Mode का फीचर ऑफ हो जाता है विंडो बंद करने पर भी.

इस प्रकार दिनों – दिन नए – नए fetures आते जा रहे है चाहे instagram हो या दूसरा सोशल मीडिया प्लेटफार्म. इसी तरह के लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करे .

इसी भी पढ़े

2022 में और Useful हो जाएगा आपका WhatsApp, आने वाले हैं कई काम के फीचर्स

Whatsapp मे अपनी सीक्रेट चैट को अब और भी सीक्रेट रखने के लिए ये तरीके

पढ़ने के बाद Instagram में अपने आप गायब होंगे मैसेज, जानिए क्या है ये features

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap