KGF Chapter 2 teaser 2022 : दोस्तों आज के दिन बहुत ही दमदार सुपरस्टार रॉकिंग स्टा यस की KGF Chapter 2 मूवी की teaser जारी कर दी गई है और इसके डायरेक्टर के द्वारा यह ट्रीजर जारी कर दिया गया है क्योंकि अब काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सबसे बड़ी मूवी का जिसका क्रेज और मंच इतना है कि चारों तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी चर्चा होती रहती है कभी भी इसकी वीडियो यूट्यूब या अदर प्लेटफार्म पर अपलोड की जाए उसमें भर – भर के लाइक्स, कमेंट आते हैं.
आखिर क्या अपडेट आया KGF Chapter 2 का ?
तो चलिए क्या अपडेट दी गई है इसके डायरेक्टर प्रशांत नील की तरफ से और यस की लुक की भी बात करेंगे. तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए अगर आप इस मूवी के इंतजार में हैं और इस देश के इतिहास रचने को लेकर आप बहुत ज्यादा एक्साइटेड है तो .
पूरे इंडिया में रिलीज होने वाली KGF Chapter 2 मूवी को विभिन्न भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ इन सभी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा और यह एक कन्नड़ सिनेमा की सबसे महंगी मूवी होगी क्योंकि इसमें खर्च किया गया है 50 – 70 नहीं बल्कि 100 करोड़ से भी ज्यादा की अमाउंट इस मूवी पर लगाई गई है और कहां जा रहा है कि प्रमोशन समेत यह मूवी लगभग 120 करोड़ से ज्यादा की बजट में बनेगी और सिनेमाघरों पर दस्तक देगी.
फिर इसके बाद इस मूवी को कमाई बड़ी करनी होगी अपने बजट को बनाए रखने के लिए लेकिन यह मूवी तो पहले दिन पर ही वर्ल्ड वाइड कर जाएगी क्योकि इसका क्रेज और इसका जुनून सभी लोगों भरा हुआ है और सभी लोग इस मूवी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कौन -कौन स्टार होंगे इस मूवी में ?
इस मूवी में रॉकिंग स्टार यस होंगे और उनके साथ होंगे बॉलीवुड के बाबा यानी कि संजय दत्त जो कि अधीरा के कैरेक्टर में होंगे। पर यह दोनों स्टार आपस में भीड़ते हुए दिखाई देंगे जिसमें फाइट के बहुत अच्छे सीन होंगे .
इस मूवी में इसके अलावा इस मूवी में प्रकाश राज और रवीना टंडन है और श्रीनिधि शेट्टी जोकि चैप्टर वन पर नजर आई थी वह chapter-2 पर भी नजर आएगी।
तो इंडिया में रिलीज होने वाली इस मूवी पर पैसा खर्च किया है Vijay Kiragandur और Karthik Gowda ने जबकि डायरेक्शन दी है प्रशांत नील ने प्रशांत नील ने पहले चैप्टर को भी डायरेक्टसन दिया था अब दूसरे चैप्टर को भी वही डायरेक्शन देंगे।
KGF Chapter 2 का पोस्टर लांच कर दिया है
तो अब बात कर लेते हैं इस मूवी की नयी अपडेट की तो तो प्रशांत ने इस दिन पर केजीएफ 2 का पोस्टर लांच कर दिया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं और इस मूवी में भी यस उसी तरह के रोल करते हुए दिखाई देंगे जो बहुत ही खतरनाक था रॉकी भाई की यह लोग भी बहुत ही जबरदस्त है और उनकी जितनी भी लुक लॉन्च हुई है सभी जबरदस्त हिट हुई है.
The countdown to the opening of the empire door begins now!#KGFChapter2TeaserOnJan8 at 10:18 AM on @hombalefilms@VKiragandur @TheNameIsYash @prashanth_neel @duttsanjay @TandonRaveena @SrinidhiShetty7 @BasrurRavi @bhuvangowda84 @Karthik1423 @excelmovies @AAFilmsIndia @VaaraahiCC pic.twitter.com/MEqvppIbmX
— Hombale Films (@hombalefilms) January 4, 2021
इस मूवी में संजय दत्त की लुक को भी बहुत ही डेंजरस दिखाया गया है और रॉकी भाई जो बीयर्ड लुक में बहुत ही अच्छे लग रहे हैं और अब काउंटडाउन शुरू होचुका है अब वह दुनिया फतह करने चले गए हैं।
KGF Chapter 2 का teaser कब होगा लॉन्च ?
इस मूवी का teaser , सुबह 10:00 बज कर 18 मिनट पर 8 जनवरी को इस मूवी का टीजर लॉन्च किया जाएगा और यह एक ही teaser होगा जिसे डिफरेंट लैंग्वेज में रिलीज नहीं किया जाएगा।
खास बात तो यह है कि इस दिन रॉकिंग स्टार यश का बर्थडे भी है और कहा जा रहा कि यह मूवी सिनेमा हाउस में आते ही बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो जाएगी क्योंकि इसका क्रेज अभी भी बहुत फैला हुआ है।
उम्मीद करते है कि आपको यह न्यूज़ पसंद आया होगा इसी तरह के लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए देशी न्यूज़ को जरुर सब्सक्राइब जरुर करे।
