LIC Agent Kaise Bane – एलआईसी एजेंट की सैलरी, योग्यता, कमीशन

LIC Agent Kaise Bane : अगर आप पैसे कमाने के लिए किसी एक्स्ट्रा काम को करना चाहते हैं तो आप पार्ट टाइम में एलआईसी एजेंट बनकर के बीमा पॉलिसी बेचने का काम कर सकते हैं।

एलआईसी बहुत ही भरोसेमंद कंपनी है। इसलिए आप आंख मूंदकर के इस कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ‘LIC Agent क्या है” और “Successful LIC Agent Kaise Bane” के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

LIC Agent क्या है? LIC Agent कैसे बने

जीवन बीमा निगम के द्वारा सामान्य लोगों को बीमा से संबंधित योजना का फायदा देने के लिए लोगों को हायर किया जाता है। इस प्रकार से एलआईसी की योजना को लोगों तक पहुंचाने का काम जिस व्यक्ति के द्वारा किया जाता है उसे ही एलआईसी एजेंट कहते हैं।

LIC का फुल फॉर्म लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन होता है और हिंदी में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को जीवन बीमा निगम कहा जाता है।

देखा जाए तो LIC Agent कंपनी की पॉलिसी को कस्टमर को विस्तार से समझाते हैं और कस्टमर LIC Agent के द्वारा एलआईसी की पॉलिसी को लेता है। जो व्यक्ति LIC Agent बनना चाहते हैं वह एलआईसी एजेंट बनकर पैसे कमा सकते हैं परंतु इसके लिए आपको अपनी काबिलियत को साबित करना पड़ता है।

उसके बाद ही LIC अपनी तरफ से आपको कंपनी का एजेंट नियुक्त करती है और आपको लाइसेंस देती है। लाइसेंस हासिल करने के बाद आप ऑफिशियल तौर पर एलआईसी के एजेंट बन जाते हैं।

LIC Agent बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

LIC Agent बनने हेतु दस्तावेज की सूची निम्नानुसार है।

  • पासपोर्ट साइज की 3 रंगीन फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 10वीं अथवा 12वीं क्लास की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • बैंक स्टेटमेंट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड

LIC Agent के लिए योग्यता

नीचे दी गई योग्यता एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपके अंदर होनी चाहिए।

  • आपका 10वीं अथवा 12वीं क्लास पास होना जरूरी है।
  • आवेदक व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • आवेदक व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए।

LIC Agent का काम क्या होता है?

मुख्य तौर पर एलआईसी एजेंट का काम लोगों को बीमा पॉलिसी बेचना होता है। इसके अलावा एलआईसी एजेंट एलआईसी कंपनी की विभिन्न पॉलिसी के बारे में कस्टमर को जानकारी देता है।

 साथ ही कस्टमर अगर किसी पॉलिसी के बारे में जानना चाहता है तो सारी जानकारी LIC Agent के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।

Read Also:

LIC Agent बनने के लिए Online Apply कैसे करें?

आप LIC Agent बनने के लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।

1. एलआईसी एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

विजिट वेबसाइट: agencycareer.licindia.in

2. वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको अप्लाई फॉर एलआईसी एजेंट वाला ऑप्शन ढूंढना है और उस पर क्लिक कर देना है।

3. अब आपकी स्क्रीन पर एलआईसी एजेंट बनने का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा। उसमें मांगी जा रही सभी जानकारियों को आपको दर्ज कर देना है।

4. सभी जानकारियों को भरने के पश्चात आपको आवश्यक दस्तावेज को भी डिजिटल फॉर्मेट में अपलोड कर देना है।

5. अब सबसे आखरी में आपको सबमिट वाली बटन को दबाकर के फाइनल सबमिशन कर लेना है।

नोट: ऊपर दी गई ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा आप सिर्फ शुरुआत की जानकारी हासिल कर सकते हैं। अगर आपको अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आपको एलआईसी के ऑफिस में जाना पड़ेगा।

 जब आपके द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रोसेस कंप्लीट कर ली जाएगी तो एलआईसी कंपनी के द्वारा आपको ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरी करने के लिए तकरीबन 25 घंटे का समय लगता है। उसके पश्चात आपको LIC कंपनी के अधिकारिक एजेंट के तौर पर वेरीफाइड किया जाएगा और फिर आप काम चालू कर सकेंगे।

LIC Agent बननें के लाभ

एलआईसी एजेंट के फायदे निम्नानुसार हैं।

  • एलआईसी एजेंट बनने के बाद आपको बिना ब्याज के एडवांस पैसे हासिल होते हैं। इसके साथ ही साथ आपको त्यौहार पर छुट्टी मिलती है और दो पहिया, चार पहिया गाड़ी लेने पर या फिर घर लेने पर लोन में भी छूट दी जाती है।
  • एलआईसी एजेंट को कंपनी की तरफ से ग्रेजुएटी का फायदा भी दिया जाता है। यही नहीं उसे ऑफिस भत्ता, ट्रैवल भत्ता, स्टेशनरी खर्च, डायरी, कैलेंडर, विजिटिंग कार्ड, लेटर इत्यादि भी हासिल होते हैं।
  • जो व्यक्ति एलआईसी एजेंट बनता है उसे हमेशा के लिए इनकम प्राप्त होती रहती है साथ ही उसे काम ना करने के बाद में निश्चित उम्र के बाद पेंशन हासिल होती है।
  • अगर किसी एजेंट के द्वारा अधिक पॉलिसी बेची जाती है तो उसे अलग-अलग क्लब के मेंबर के तौर पर शामिल किया जाता है।

LIC Agent के गुण

एलआईसी एजेंट बनने के लिए निम्न गुण होने चाहिए।

  • एलआईसी एजेंट की जुबान पक्की होनी चाहिए वह जो कुछ भी कहे हमेशा उस पर उसे खरा उतरना चाहिए।
  • व्यक्ति का स्वभाव बिल्कुल सामान्य होना चाहिए और उसकी बातचीत करने की कला अच्छी होनी चाहिए, ताकि वह आसानी से कस्टमर को कंपनी की पॉलिसी समझा सके।
  • व्यक्ति के अंदर विनम्रता होनी चाहिए।
  • व्यक्ति ईमानदार होना चाहिए।
  • उसे अपनी पॉलिसी बेचने के लिए झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए।

LIC Agent का कमीशन

जो एलआईसी एजेंट होते हैं वह अपना काम कमीशन के आधार पर ही करते हैं। कहने का मतलब है कि जितना काम वह करते हैं उन्हें उसी के हिसाब से पैसे मिलते हैं। एलआईसी एजेंट अगर किसी व्यक्ति को पॉलिसी बेचता है तो उसे 35 परसेंट का कमीशन हासिल होता है और यह कमीशन उसे हर पॉलिसी बेचने के बाद मिलता है।

LIC Agent की सैलरी (Salary)

देखा जाए तो एलआईसी एजेंट को सैलरी बहुत कम ही मिलती है। इनकी मुख्य कमाई पॉलिसी बेचने के बाद जो कमीशन प्राप्त होता है उसी के ऊपर होती है। इसलिए यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि एलआईसी एजेंट की सैलरी कितनी होती है।

कुछ कंपनी में इनकी सैलरी अधिक होती है तो कुछ कंपनी में इनकी सैलरी कम होती है, क्योंकि हर कंपनी एलआईसी एजेंट को उसके द्वारा बेची गई पॉलिसी के हिसाब से ही कमीशन देती है।

LIC Agent बनने के नुकसान

एलआईसी एजेंट बनने के नुकसान निम्नानुसार हैं

  • आपको पॉलिसी बेचने के लिए बार-बार ग्राहकों के पास जाना पड़ता है।
  • ग्राहकों को पॉलिसी के बारे में समझाने के लिए आपको काफी अधिक समय देना पड़ता है।
  • कई बार किसी ग्राहक के पीछे मेहनत करने के बावजूद आपको उचित परिणाम नहीं मिलता है।

एलआईसी एजेंट की एग्जाम

आईआरडीएआई(IRDAI) के द्वारा LIC Agent बनने की एग्जाम का आयोजन करवाया जाता है और एलआईसी एजेंट की पोस्ट को हासिल करने के लिए व्यक्ति को ऑनलाइन पेपर देना होता है। पेपर में उसे टोटल 50 अंकों के क्वेश्चन को सॉल्व करना होता है।

और व्यक्ति को 18 से लेकर के 20 सवालों का सही जवाब देना होता है। इस प्रकार से अगर व्यक्ति एग्जाम में सफल हो जाता है तो उसे एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्य माना जाता है।

Read Also:

LIC Agent Kaise Bane से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

क्या मैं LIC Agent बन सकता हूं?

बिल्कुल आप एलआईसी एजेंट बन सकते है।

LIC का फुल फॉर्म क्या है?

एलआईसी का फुल फॉर्म लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन होता है।

LIC Agent बनने के लिए उम्र सीमा कितनी है?

एलआईसी एजेंट बनने के लिए कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए।

LIC Agent पैसे कैसे कमाते हैं?

एलआईसी की पॉलिसी को बेचकर के कमीशन प्राप्त करके पैसे कमाते हैं।

अंतिम शब्द

आशा करते हैं दोस्तों आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा। हमसे जुड़े रहने के लिए और इसी तरह के जानकारी युक्त आर्टिकल पढ़ने के हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें।

आज हमने इस लेख में LIC Agent Kaise Bane?, उसकी योग्यता क्या होती है?, सैलरी और बहुत सी चीजें बताने की कोशिश की है। अगर आप सभी को है आज का यह पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। आपका कोई प्रश्न है तो हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

LIC Agent Kaise Bane - एलआईसी एजेंट की सैलरी, योग्यता, कमीशन

I am Tamesh Sonkar, Founder of desifunnel.com website. I am 21 years old now & final year student of B Pharma. I have a passion for reading as well as writing. I try to learn and teach something new every day.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap