MMS Full Form in Hindi : नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग desifunnel.com में स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं MMS का Full Form क्या होता है ? MMS क्या है ? एमएमएस कैसे काम करता है ? MSS कैसे भेजें ? तो चलिए जान लेते हैं –

Full Form Of MMS In Hindi – एमएमएस का फुल फॉर्म क्या है ?
MMS का Full Form होता है “Multimedia Message Service” यह फीचर्स 3G के टाइम से ही सभी को देखने को मिला है। और इसे हिंदी में (MMS Full Form in Hindi) मल्टीमीडिया संदेश सेवा कहते है दोस्तों यहां एमएमएस क्या होता है उसका उपयोग किस तरीके से किया जाता है ? चलिए जान लेते है।
इन्हे भी जरूर जाने
MMS Full Form In Other Fields – अन्य क्षेत्रों में एमएमएस का फुल फॉर्म
अन्य क्षेत्रों (Other Fields) में एमएमएस का फुल फॉर्म निचे सारणी में देखे –
क्षेत्र (Fields) | पूरा नाम (Full Form Hindi) |
Medical | Master of Medical Science, Minerals Management Service |
Banking | Mail Messaging Solution, Mandate Management System |
Computer (Technology) | Microsoft Media Server |
Education | Master of Medical Science, Mastery Management System |
Management | Master of Management Sciences, Master of Management Studies |
MMS क्या होता है ?
MMS मल्टीमीडिया मैसेज को सेंड करने और रिसीव करने का एक तरीका होता है। जिसके द्वारा आप किसी भी व्यक्ति को Images, Graphics, Audio, Files, Video clip तथा Text इस तरह की चीजें आप Send कर सकते हैं। और रिसीव कर सकते हैं।
MMS का यूज़ केवल उस Device में किया जाता है। जो कि इस सर्विस को सपोर्ट करते हैं। यह डिवाइस मोबाइल फोन स्मार्टफोन पर्सनल कंप्यूटर, handheld devices आदि हो सकते हैं। एमएमएस का उपयोग JPRS और 3G नेटवर्क दोनों पर ही किया जा सकता है।
MMS के द्वारा मल्टीमीडिया डाटा को एक फोन से दूसरे फोन में Send कर सकते हैं इस मैसेज को सेंड करने के लिए दोनों फोन में MMS इनेबल होना चाहिए। Enable नहीं होने पर यह मैसेज सही तरीके से नहीं पहुंच पाएगा।
MMS कैसे काम करता है ?
MMS भी SMS की तरह ही काम करता है। जब हम किसी को MMS Service के द्वारा फोटो या वीडियो भेजते हैं तो वह Multimedia अर्थात फोटो या वीडियो ग्राही के पास URL या link के रूप में भेजा जाता है। और जब उस यूआरएल को ओपन किया जाता है। तो उसके द्वारा ही फोटो या वीडियो को ग्राही देख पाता है।
MMS का सिस्टम SMS की तुलना में थोड़ा Complex System होता है। क्योंकि MMS में थोड़ा बहुत प्रोटोकोल को यूज़ किया जाता है। TCP(Transfer Control Protocol) , IP(Internet Protocol) protocol के द्वारा MMS काम करता है । 3G डाटा के माध्यम से MMS आसानी से सेंड हो जाता है।
एमएमएस के बहुत सारे प्रोटोकॉल होते हैं Message Service Centre, तथा Tower के साथ कनेक्ट रहता है।
MMS History In Hindi
MMS की History देखी जाए तो 1984 में SMS की खोज के बाद MMS लाया गया। पहले लोग केवल SMS के जरिए Text Messages एक दूसरे को भेज पा रहे थे। लेकिन SMS की Popularity को देखते हुए MMS लाया गया । जिसके द्वारा लोग आसानी से Photo, Video, Audio तथा विभिन्न चीजें आसानी से भेज सकते थे।
MMS कैसे भेजे ?
किसी को भी MMS भेजने के लिए नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल के अंदर Message Application ओपन कर ले।
- आप जिस Contact Number पर MMS सेंड करना चाहते हैं उसे Choose कर ले।
- Text Bar के left या Right साइड में attachment icon पर क्लिक करें ।
- अब आप अपने हिसाब से Photo, Video, Contact, Audio सेलेक्ट करें।
- कोई भी मल्टीमीडिया सेलेक्ट करने के बाद सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस तरह से आप आसानी से किसी भी को MMS सेंड कर सकते हैं।
MMS के उपयोग कहां – कहां होता है ?
वैसे तो एम एम एस हमारे लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है । लेकिन हर डिवाइस में इसका उपयोग नहीं किया जा सकता। जो Devices MMS को सपोर्ट करती है। उस पर ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं । नीचे हमने कुछ Devices बताया है जहां MMS का उपयोग किया जाता है।
- मोबाइल फोन
- एंड्राइड फोन
- लैपटॉप
- कंप्यूटर
- टेबलेट
Advantages Of MMS In Hindi
- इसको आसानी से यूज आसानी से किया जाता है कोई भी व्यक्ति आसानी से उसके इस्तेमाल कर सकते हैं।
- MMS में 160 से ज्यादा Character का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसके द्वारा कोई भी मल्टीमीडिया फाइल जैसे फोटो, वीडियो,ऑडियो को आसानी से भेजा जा सकता है।
Disadvantages Of MMS In Hindi
- MMS भेजने के लिए एंड्राइड फोन का होना बहुत ही जरूरी है। Keypad मोबाइल के माध्यम से MMS नहीं भेजा जा सकता है।
- MMS भेजना के लिए कुछ चार्ज करने पड़ते हैं। अर्थात यह Costly होता है।
- MMS Service कई बार photo, video सेंड होने में काफी समय लग जाता है।
आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी MMS Full Form in Hindi आपको पसंद आई होगी इसी तरह Informative आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें । और ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
आज हमने जाना है MMS का फुल फॉर्म क्या है ?, MMS Full Form In Other Fields, MMS क्या होता है ?, MMS के उपयोग कहां – कहां होता है ? और इसके अलावा बहुत सी जानकरी हमारे द्वारा दी गयी है। धन्यवाद
इन्हे भी जाने
