Netflix kya hai | इस्तेमाल कैसे करे ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?

आज हम बात करने वाले हैं Netflix kya hai ? और नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ? तो Netflix के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा कि इस पर बहुत अच्छी-अच्छी वेब सीरीज और मूवीज देखने को मिलती है।

जैसे कि secred games, अंधाधुन , लस्ट स्टोरीज और बहुत से फेमस वेब सीरीज और मूवीज आदि देखने को मिलते है, so आज की इस ब्लॉग में आपको step by step बताने वाला हूं कि …

Netflix kya hai in hindi ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ? और नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए और subcription purchase कैसे करे ? तो चलिए शुरू करते है।..

दोस्तों Netflix पर आजकल कौन मूवीस या वेब सीरीज देखना नहीं चाहता, नेटफ्लिक्स इतना पॉपुलर हो गया है इसकी popularity की बात करें तो

Netflix 130 देशों मे अपनी सर्विस provide कर रहा है और इसके यूजर्स की बात करें तो तकरीबन 70 करोड़ यूजर्स पूरे वर्ल्ड वाइड इसके है ।

नेटफ्लिक्स पर मूवी तो सभी देखना चाहते हैं लेकिन उसके लिए subscription purchase करना होता है, जो कि हर आम आदमी के लिए मुमकिन नही है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके कारण अधिकतर लोग नेटफ्लिक्स का use नहीं करते, इसके लिए इंटरनेट पर उपस्थित अन्य वेबसाइटों का उपयोग करते हैं, जिसमें video streaming के साथ-साथ downloading की भी सुविधा होती है । 

इससे आपको यह benefit मिलता है कि यदि आप टीवी पर कोई शो देख रहे हो और आपको कोई काम जाए तो आपको शो छोड़कर जाना पड़ता है उसे कंटिन्यू वॉच नहीं कर सकते हों।

लेकिन streaming और downloading सुविधा के कारण आप इस तरह के show या कोई भी विडियोज या कोई भी कंटेंट आप जब चाहे अपनी मर्जी से देख सकते है। netflix भी इसी तरह एक वेबसाइट है ।

तो चलिए detail से जानते हैं, जैसे कि – Netflix kya hai in hindi ? इसका इस्तेमाल कैसे करें? Netflix me subscription purchase kaise kare?

Netflix kya hai in hindi ? (Netflix क्या है ? हिंदी में)

Netflix एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जो आपको कॉन्टेंट प्रोवाइड करवाता है और आपके demand पर भी वीडियो प्रोवाइड करता है जैसी कि यूट्यूब एक विडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट है ।

जहां पर आप विडियोज देखते है, same उसी तरह Netflix भी एक वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट है, जिस पर आप उसकी original series के साथ – साथ कई सारे Tv shows और movies देख सकते है।

Youtube को आप फ्री में देख सकते है, लेकिन उसमे आपको ads देखने को मिलते है, जबकि Netflix पर आपको विडियोज देखने के लिए आपको प्लान purchase करना पड़ता है ।

जो ₹199 से लेकर ₹799 तक होता है, जिसमे आपको काफी सारी मूवीज और वेबसीरीज देखने को मिलती है वो भी काफी HD Quality में और साथ ही ‘‘इसमें आपको कोई भी ads देखने को नही मिलता है। ’’

Netflix में basically 4 प्लान होते है, जिससे आप अपनी आवश्यकता अनुसार अपना प्लान ले सकते हैं और Netflix का आनंद उठा सकते हैं।

आप Netflix को किसी भी device पर कही भी देख सकते है, इसे आप अपने tv, mobile phone या tablet पर भी देख सकते है और अगर आप चाहे तो अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर भी देख सकते है ।

Netflix की सेवा भारत सहित बहुत सारे देशों जैसे – न्यूजीलैंड, दक्षिण अमेरिका, जापान, उत्तर अमेरिका ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, यूरोप देशों में उपलब्ध है लेकिन कुछ प्रतिबंधों के कारण यह चीन,उत्तर कोरिया और क्रीमिया जैसे स्थनों को छोड़कर सभी देशों में उपलब्ध है।

अप्रैल 2021 में Netflix के 208 मिलियन ग्राहक थे। जिसमें से अमेरिका और कनाडा मे 74 मिलियन ग्राहक शामिल थे। इसकी शुरुआत 1997 में कैलिफोर्निया में किया गया था।

नेटफ्लिक्स अकाउंट कैसे बनाए ? (Netflix account kaise bnaye ?)

चलिए मैं आपको step by step स्क्रीनशॉट सहित बताता हु कि आप Netflix पर आप अपना खुद का अकाउंट कैसे बना सकते है?

Netflix अकाउंट कैसे बनाए? और सब्सक्रिप्शन  purchase कैसे करते है? जानने के लिए निम्न स्टेप को follow करे :-

Step 1) Visit on netflix website

1. सबसे पहले आप कोई भी ब्राउजर खोल लीजिए

(अगर आप Mobile User है तो उसमें Netflix एप डाउनलोड कर लीजिए और Open कीजिए )
अब दूसरे Step से फॉलो कीजिए

2. उसके बाद आपको वहां पे netflix.com टाईप करना है फिर आपके सामने ये ऑफिशियल  वेबसाइट आ जाएगी।

Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?
Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?

Step 2) Choose your email id

1. आप अपना कोई भी ईमेल आईडी डाल दीजिए जिसका आप उपयोग करते है।

2. उसके बाद GET START पर क्लिक कर दीजिए।

Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?
Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?

Step 3) Enter the password

1. उसके बाद आपको एक ऐसा इंटरफेस दिखेगा, इसमें आप अपनी मर्जी से पासवर्ड डाल दीजिए।

2. फिर Continue पर क्लिक कीजिए।

Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?
Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?

तो दोस्तों इसके बाद मै आपको Next Steps के बारे में बताऊंगा कि आप netflix पर सब्सक्रिप्शन प्लान कैसे खरीद सकते हैं और अनलिमिटेड web series और movies का आनंद ले सकते है।

नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान या रिचार्ज कैसे करे? (नेटफ्लिक्स प्लान्स इंडिया)

Step 4) Choose your plan.

1. See the plans पर टच कीजिए।

Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?
Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?

Step 5) Choose the plan that’s right for you.

आपके सामने प्लान्स की एक लिस्ट आ जाएगी।

1. इसमें से आप mobile, basic, standard या premium कोई भी choose कर सकते है , जो आपके लिए सही हैl

2. इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।

Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?
Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?

मैं आपको नेटफ्लिक्स प्लान्स के बारे में थोड़ा detail में बताता हू, जिससे आपको प्लान चुनने में आसानी होगी।

  • Mobile: इस प्लान में आपको Unlimited web series और movies देखने को मिलेगा, जिसे आप Mobile या Tablet में देख सकते है। यह ₹199 per month वाला प्लान है इसमें आपको 480p  क्वालिटी देखने को मिलती है। इसमें आप एक ही स्क्रीन पर netflix देख सकते है।
  • Basic: यह ₹499 per month वाला प्लान है, इसमें आपको Better quality (1080p) देखने को मिलती है, आप इसको Mobile, Tablet या Computer में भी देख सकते हैं। इसमें भी आपको एक स्क्रीन देखने को मिलता है।
  • Standard: यह ₹649 per month वाला प्लान है जिसमें आपको Better quality (1080p) के साथ-साथ आप दो स्क्रीन्स पर एकसाथ Netflix देख सकते हैं। Mobile, Tablet, Computer, या Tv पर इसको देख सकते हैं।
  • Premium: यह ₹799 वाला प्लान है इसमें आपको 4k + HDR Quality देखने को मिलती है जो कि बहुत ही Better क्वालिटी है। इसमें आप 4 स्क्रीन्स पर एकसाथ Netflix को वॉच कर सकते हैं। मोबाइल, टेबलेट लैपटॉप, या टीवी सभी में चला सकते हैं।

Step 6) Set up your credit and debit card.

कंटिन्यू पर क्लीक करते ही यहां आपको एक पेमेंट मैथड सेटअप करना होगा।

यहां पर आपको अपने Full name, क्रेडिट card या डेबिट कार्ड की इंफॉर्मेशन देनी होगी, तभी आप अपना प्लान को शुरु कर सकते हैं।

1. First name: यहां आपको अपना नाम लिखना है।

2. Last name: इसमें आपको last name लिखना है।

3. Card number: यहां आपको Credit या Debit कार्ड का नंबर डालना है, जो कि 16 अंको का होता है।

4. Expiry date: अपने कार्ड का expiry date डाले, जो (MM/YY) इस प्रकार होता है।

5. Security code: इसमें आपको security कोड डालना है, जिसको हम CCV CODE भी कहते है, जो आमतौर पर 3 डिजिट का होता है।

Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?
Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?

सभी details भरने के बाद I agree पर टिक करके start membership पर क्लिक कर दीजिए, इसके बाद आपका netflix अकाउंट बन जाएगा। (अगर आप अपना प्लान बदलना चाहते है तो change पर click करके बदल सकते हैं।)

इसके बाद आपके पास एक इंटरफेस आएगा Verify your card , आपको Verify card पर क्लिक करना है।

उसके बाद बैंक की तरफ से आपको एक ओटीपी आएगा वो ओटीपी यहां पर डालना होता है।

Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?
Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?

यहां पर आपका जीरो बैलेंस कट होगा, मतलब कुछ भी कट नहीं होगा यह सिर्फ verification के लिए है

ओटीपी डालने के बाद यहां Submit पर क्लिक करेंगे, सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मैसेज आएगा Welcome to netflix यहां पर आपको एक मोबाइल नंबर डालना होता है जो कि पासवर्ड Recover करने के काम आता है।

Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?
Netflix kya hai ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?

इसके बाद आप यहां Yes कर सकते हैं, अगर आप इसके अपडेट चाहते हैं, वरना आप Continue कर दीजिए ।

Continue करने के बाद यहां पर आपको निम्न ऑप्शन मिलता है –

  • Will you watch on any other devices: आप Netflix को कहां पर देखना चाहते है जैसे Phone पर या Tablet या Tv या Laptop पर यहां आपको काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे।
  • Who will be watching netflix: इसमें आपको Netflix कौन-कौन देखेगा इसकी जानकारी देनी होती है यानी कि आपको एक प्रोफाइल बनाना होता है और प्रोफाईल नाम डालना होता है। इसमें आप बहुत सारे प्रोफाईल बना सकते हैं। जैसे आपकी फैमिली में कोई भी Netflix देखना चाहता है आप उनकी प्रोफाइल यहां पर बना सकते हैं, वो अपने अपने प्रोफाईल मे Netflix को वॉच कर सकते है। अगर आपकी sister का Netflix use करना चाहती है तो आप उसका नाम यहां पर डाल दीजिए, यदि आपका भाई use करना चाहता है तो भाई का नाम डाल दीजिए।

तो इससे क्या होगा कि, जब भी कोई अपने Mobile पर Netflix के लिए Login करेगा आपकी User id और Password डालकर तो वहां पर उसको प्रोफाइल के ऑप्शन मिलेंगे।

और वो वहां अपने प्रोफाइल में जाकर Netflix को वॉच कर सकता है। जिससे वह जो भी देखेगा उसी की हिस्ट्री में रहेगी आपकी हिस्ट्री में नहीं आएगी।

तो दोस्तों इस प्रकार Finally आपने सीख लिया होगा कि Netflix पर अकाउंट कैसे बनाते हैं और उस पर subscription प्लान पर कैसे खरीदते हैं।

अब आप आसानी से Netflix में अनलिमिटेड Movies और Web series का मजा ले सकते हैं।

How To Cancel Netflix membership ? (नेटफ्लिक्स प्लान्स को कैसे कैंसिल करें ?)

अगर आप Netflix पर Membership खरीद चुके हैं और कुछ कारणों से उसे आप कैंसिल करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हों।

मैं आपको Step by Step बताऊंगा कि Netflix प्लान्स को कैसे कैंसिल करे?

अगर आपको अपने प्लान को कैंसिल करना है तो निम्न Step को फॉलो करें –

Step 1) सबसे पहले आपको अकाउंट में जाना है।

Step 2) अकाउंट में जाने के बाद आपको एक Option मिलेगा कैंसिल Cancel Membership का आपको इस पर Click कर देना है, Click करते ही आपको दो Option मिलेगा।

Step 3) Choose what you want

1. आप अपनी Membership को Cancel कर सकते हैं, Cancel करने के लिए Finish Cancellation पर Click करेंगे।

2. अगर आप अपना प्लान Downgrade करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं जैसे आपने ₹799 वाला प्लान लिया है तो आप ₹649 वाला भी ले सकते हैं।

Step 4) यहां पर आपको एक रीजन देना होगा आप Cancel क्यों करना चाहते हैं, जैसे कि आपको पसंद नहीं है या आपको ज्यादा महंगा लगता है तो आप यहां पर Expensive Choose कर सकते हैं उसके बाद Done कर देना है।

इसके बाद आपकी जो Membership है Cancel हो जाएगी।

Netflix को Tv में कैसे देखे ?

Netflix को टीवी पर Watch करने के लिए आपके Tv पर एक तो इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, दूसरा आपका Tv Android होना चाहिए उसमें आपको Netflix Software डाउनलोड करना होता है Playstore से।

डाउनलोड करने के बाद आप Netflix को Open करेंगे, आपके Netflix ओपन हो जाएंगे और आप जिस मूवी और जिस सीरीज को देखना चाहते हैं, यहां पर देख सकते हैं।

अगर आपने इसका  ₹649 वाला या ₹799 वाला प्लान लिया हुआ है तो Tv पर इसकी Quality बहुत ही गजब आती है इसमें जितनी भी Movies और जितनी भी Series दी गई है आप Tv पर सभी Watch कर सकते हैं

लेकिन Tv पर आप अपने Account को Manage नहीं कर सकते, अपने अकाउंट को Manage करने के लिए आपको इसकी Official Website matrix.com पर ही जाना पड़ेगा।

और वहीं पर Account में जाकर Membership को Cancel कर सकते हैं, Downgrade कर सकते हैं या जो भी चीजें आप करना चाहते हैं वो आप Official Website से ही कर सकते हैं।

Netflix Free Plans or Free Trial

Netflix का Free Trial 6 अप्रैल से इन्होंने अपना Free Trial जो है उसको खत्म कर दिया है। क्योंकि इससे पहले हम इसका इस्तेमाल करते थे । जिन Countries में इनका Free Trial Available होता था उन Countries का Vpn use करके Netflix को Register लेते थे और Free में 30 days का Trial use करते थे लेकिन अब globally 30 days का Trial है वो खत्म हो चुका है। Free Trial की सेवा अब सभी countries में बंद कर दी गई है।

Conclusion

आशा करते हैं दोस्तों आज का यह आर्टिकल Netflix kya hai ? इस्तेमाल कैसे करे ? आपको पसंद आया होगा इसी तरह से informative आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग desifunnel.com को जरूर सब्सक्राइब करें। साथ ही हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हैं ताकि आपको हमारे हर एक नए पोस्ट की जानकारी तुरंत मिलती रहे।

आज हमने Netflix kya hai, इस्तेमाल कैसे करे, नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए बताया है उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। धन्यवाद

इसे भी पढ़े

Netflix kya hai | इस्तेमाल कैसे करे ? नेटफ्लिक्स पर अकाउंट कैसे बनाए ?

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap