Podcast क्या है? – Meaning of Podcast in Hindi {सम्पूर्ण जानकारी}

Podcast Kya Hai : पॉडकास्ट की इंटरनेट पर आजकल काफी चर्चा है और हो भी क्यों ना पॉडकास्ट के साथ पैसे कमाने का मौका भी लोगों को मिल रहा है और इसी वजह से लोग बड़े पैमाने पर पॉडकास्ट के बारे में जानना चाह रहे हैं।

 इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि “पॉडकास्ट क्या है” और “पॉडकास्ट कैसे करते हैं” तथा “पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाते हैं।”

पॉडकास्ट क्या है? – What is Podcast in Hindi

पॉडकास्ट ऑडियो फॉर्मेट में बनाया जाना वाला digital content होता है। यह सिर्फ किसी पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म पर ही बनाया जा सकता है। हम इंटरनेट पर जब कोई आर्टिकल पढ़ते हैं तो वह टेक्स्ट फॉर्मेट में होता है परंतु जब किसी जानकारी को हम ऑडियो फॉर्मेट में सुनते हैं तो उसे ही पॉडकास्ट कहा जाता है। पॉडकास्ट को सुनने के लिए हमारे पास कोई डिवाइस होना चाहिए जैसे कि लैपटॉप, कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन।

पॉडकास्ट व्यक्ति किसी भी सब्जेक्ट पर घर बैठे बना सकता है और जिस व्यक्ति के द्वारा पॉडकास्ट को बनाया जाता है उस व्यक्ति को पॉडकास्टर कहा जाता है और पॉडकास्ट पब्लिश करने की प्रक्रिया को पॉडकास्टिंग कहते हैं।

हम एक डिवाइस के द्वारा दूसरे व्यक्ति के द्वारा बनाए गए पॉडकास्ट को भी सुन सकते हैं साथ ही पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अपना खुद का पॉडकास्ट भी बना सकते हैं।

पॉडकास्ट का अर्थ हिंदी में (Meaning of Podcast in Hindi)

Podcast का हिंदी में मीनिंग इंटरनेट का रेडियो होता है। पॉडकॉस्ट को एक रेडियो प्रोग्राम के रूप में इस्तेमाल किया जाता जिसे सुनकर आप जानकारी प्राप्त कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पॉडकास्ट का अर्थ बंगाली में (Podcast Meaning in Bengali)

Podcast का Meaning बंगाली में বিশেষ্য होता है।

पॉडकास्ट का अर्थ गुजराती में (Podcast Meaning in Gujarati)

Podcast का Meaning गुजरती में પોડકાસ્ટ होता है।

Read Also:

पॉडकास्ट कैसे शुरू करें? – How to Start Podcast

किसी व्यक्ति को पॉडकास्ट करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन अथवा लैपटॉप तथा इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था करनी पड़ती है, क्योंकि यही वह साधन है जिसके द्वारा वह पॉडकास्ट करना प्रारंभ कर सकता है।

इसके पश्चात व्यक्ति को उस प्लेटफार्म का सिलेक्शन करना पड़ता है जिस प्लेटफार्म पर वह पॉडकास्टिंग प्रारंभ करना चाहता है, क्योंकि इंटरनेट पर बहुत सारे पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म मौजूद है, जिन पर जा करके आप अपना पंजीकरण कर सकते हैं और उसके बाद उन प्लेटफार्म के द्वारा पॉडकास्टिंग करना प्रारंभ कर सकते हैं।

नीचे कुछ प्रमुख पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म की लिस्ट दी है जिनमें से आप किसी भी प्लेटफार्म पर पंजीकरण करके पॉडकास्टिंग प्रारंभ कर सकते हैं।

  • Anchor.fm
  • Speaker.com
  • Spotify
  • Podbean.com
  • Khabari.com
  • Aawaz.com
  • Audiomatic.com
  • Apple Podcast
  • Google Podcast
  • Headfone
  • Cast Box
  • Youtube

पॉडकास्ट किस टॉपिक पर बनाएं?

पॉडकास्ट प्रारंभ करने से पहले हर व्यक्ति यह सोचता है कि आखिर वह पॉडकास्टिंग कौन से सब्जेक्ट पर अथवा किस टॉपिक पर करना प्रारंभ करें। अगर संक्षेप में कहा जाए तो आपको जिसके बारे में सबसे अधिक जानकारी हो या फिर जिस सब्जेक्ट के बारे में आपको बातचीत करना अच्छा लगता है।

आपको उसी सब्जेक्ट को आधार बनाकर के पॉडकास्टिंग करना प्रारंभ करना चाहिए। फिलहाल नीचे हमने कुछ ऐसे सब्जेक्ट की सूची दी हुई है जिस पर आप पॉडकास्ट करना प्रारंभ कर सकते हैं।

  • समाचार
  • मोटिवेशन
  • स्टोरी
  • नॉलेज
  • जरनल नॉलेज
  • करंट अफेयर
  • बातचीत कार्यक्रम
  • इन्वेस्टिगेट जर्नलिस्ट
  • कॉमेडी पॉडकास्ट
  • डिसकस स्पेसिफिक ग्रुप
  • ट्रैवल पॉडकास्ट
  • पॉलिटिक्स
  • टेक्निकल पॉडकास्ट
  • टीचिंग पॉडकास्ट

पॉडकास्ट कैसे काम करता है?

कुछ साल पहले तक रेडियो ही एक ऐसा डिवाइस था जिसके द्वारा आवाज को रिकॉर्ड किया गया था और आवाज को दूर – दूर तक पहुंचाया जाता था परंतु समय बदलने के साथ ही टेक्नोलॉजी में भी इजाफा हुआ और इंटरनेट का आगमन हुआ।

इंटरनेट के आगमन के होने के बाद मार्केट में कंप्यूटर का भी इस्तेमाल बढ़ने लगा और धीरे-धीरे लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करने लगे। उसके पश्चात स्मार्टफोन का भी इस्तेमाल लोगों के द्वारा किया जाने लगा।

ऐसे में पिछले कुछ सालों से पॉडकास्ट का भी आगमन हुआ, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। बस इसमें फर्क यही है कि जिस प्रकार आर्टिकल को शब्दों के तौर पर पढ़ते थे, उस प्रकार हम पॉडकास्ट में आर्टिकल को पढ़ते नहीं हैं बल्कि आर्टिकल को सुनते हैं।

पॉडकास्ट के द्वारा भी हम अपनी आवाज में किसी भी जानकारी को रिकॉर्ड करके बहुत सारे लोगों तक पहुंचा सकते हैं। पॉडकास्ट प्रारंभ करने के लिए आपको इंटरनेट पर मौजूद किसी भी एक प्लेटफार्म पर पंजीकृत करना होता है।

और उसके बाद आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी टॉपिक पर ऑडियो बनाकर के उसे पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद पॉडकास्ट प्लेटफार्म अपने यूजर को पॉडकास्टिंग सुनने का और उसे डाउनलोड करने की सुविधा देता है।

Google Podcast क्या है? – What is Google Podcast

गूगल पोडकास्ट एक पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म है। इसके द्वारा भी आप पॉडकास्टिंग करना प्रारंभ कर सकते हैं। गूगल पॉडकास्ट नाम की एक एप्लीकेशन भी गूगल प्ले स्टोर पर साल 2018 में 18 जून के दिन गूगल के द्वारा लांच की गई है।  बता दें कि जब किसी भी कंप्यूटर मल्टीमीडिया मोबाइल या फिर स्मार्ट फोन से किसी भी प्रकार की इंफॉर्मेशन को  गूगल पॉडकास्ट पर ऑडियो के फॉर्मेट में चलाया जाता है तो उसे गूगल पॉडकास्टिंग कहते हैं।

बेस्ट पॉडकास्ट ऐप – Best Podcast App

इंटरनेट पर पॉडकास्टिंग करने के लिए विभिन्न प्रकार की सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट भी मौजूद हैं। इनमें से यूजर अपनी पसंदीदा वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर के पॉडकास्टिंग करना प्रारंभ कर सकता है। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर और इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन भी मौजूद है जिसके द्वारा आप पॉडकास्टिंग कर सकते हैं। नीचे हमने बेस्ट पॉडकास्ट्स एप की लिस्ट दी हुई है।

  • Anchor
  • Castbox
  • Doggcatcher
  • Google Podcasts
  • Pocket Casts
  • Podbean
  • Podcast Addict
  • Podcast Go
  • Spotify
  • TuneIn Radio

Podcast से पैसे कैसे कमाए?

पॉडकास्ट बनाने के अलावा अथवा पॉडकास्ट सुनने के साथ ही इसकी इंटरेस्टिंग बात यह है कि आप पॉडकास्ट से पैसे भी कमा सकते हैं और शायद यही वजह है कि अधिकतर लोग अब पॉडकास्ट करना प्रारंभ कर रहे हैं।

अगर आपके पॉडकास्ट प्रोफाइल पर अच्छे खासे फॉलोअर हैं तो आप थोड़ी और मेहनत करके यहां से बहुत ही बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। नीचे हमने पॉडकास्ट से पैसे कमाने का तरीका बताया हुआ है।

स्पॉन्सरशिप

जब आपके पॉडकास्ट को अधिक लोग सुनना प्रारंभ कर देते हैं तो उसके पश्चात कुछ कंपनी अपनी कंपनी की एडवर्टाइजमेंट करवाने के लिए आपके साथ संपर्क स्थापित करती हैं और वह आपसे यह कहती है कि आप अपने पॉडकास्ट में उनकी कंपनी के बारे में बताएं और उनकी कंपनी की एडवर्टाइजमेंट करें। इस प्रकार एडवर्टाइजमेंट करवाने वाली कंपनी आपको कुछ पैसे देती है और बदले में आपको ऑडियो फॉर्मेट में उस कंपनी के ऊपर पॉडकास्ट बना करके पब्लिश करना होता है।

एफिलिएट मार्केटिंग

आपके पॉडकास्ट को सुनने वाले लोगों की संख्या जब अधिक हो जाए तब आप चाहे तो उन्हें किसी प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। दरअसल आपको एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत पैसे कमाने के लिए सबसे पहले किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ता है।

 और उसके पश्चात आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में अपने पॉडकास्ट में लोगों को बताना पड़ता है। ऐसे में अगर आपके द्वारा बताया गया प्रोडक्ट कस्टमर खरीदते हैं तो सामने वाली कंपनी आपको हर प्रोडक्ट के पीछे कमीशन देती है।

दूसरे पॉडकास्टर को प्रमोट करके

जब आपका पॉडकास्ट अच्छी तरह से तरक्की के रास्ते पर आगे चला जाता है तो आप चाहे तो दूसरे पॉडकास्टर को भी प्रमोट कर सकते हैं और इसके बदले में दूसरे पॉडकास्टर से पैसे प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि जो पॉडकास्टर नया-नया पॉडकास्ट चालू करते हैं वह चाहते हैं कि जल्दी से वह भी सफल हो। ऐसे मे वह आपके साथ डील करेंगे।

Read Also:

पॉडकास्ट करने के फायदे

पॉडकास्ट करने के फायदे क्या है, आइए अब इसके बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

  • पॉडकास्ट सुनने से आपके समय की काफी बचत होती है क्योंकि यह ऑडियो फॉर्मेट में होता है। इसीलिए चाहे आप कार चला रहे हो या फिर आप कसरत कर रहे हो आप पॉडकास्ट सुन सकते हैं वही टेक्स्ट फॉरमैट वाले आर्टिकल को पढ़ने में आपको समय लगता है।
  • ऑडियो फॉर्मेट मे होने की वजह से जब आप पॉडकास्ट सुनते हैं तो आपके डाटा की भी बचत होती है और आपके बैटरी की भी बचत होती है।
  • क्योंकि ऑडियो फॉर्मेट में पोड कास्ट चलाने पर यह बैटरी की खपत कम करता है जिसकी वजह से आपके फोन की बैटरी या फिर आपके डिवाइस की बैटरी बची रहती है और डेटा की भी बचत होती है।
  • पॉडकास्ट सुनने से हमें विभिन्न प्रकार की जानकारी हासिल होती है जिसकी वजह से हमारी इंफॉर्मेशन में भी बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा हमारे खाली समय का भी सदुपयोग होता है।
  • पॉडकास्ट को हम जब चाहे तब सुन सकते हैं क्योंकि इसमें कोई भी टाइमिंग नहीं होती है।
  • पॉडकास्ट ना तो बनाने वाले के लिए महंगा है ना ही सुनने वाले के लिए महंगा है और इसका सेटअप करने के लिए बस आपके पास अच्छा माइक और पॉडकास्टिंग platform होना चाहिए। इसीलिए कम समय में पॉडकास्ट लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।
  • पॉडकास्ट के द्वारा हम पैसे भी कमा सकते हैं जिसके बारे में हमने पहले ही आर्टिकल में बताया हुआ है।

Podcast क्या है [Video]

Podcast Kya Hai

Podcast से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

फ्री पॉडकास्ट कैसे करें?

फ्री पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके फ्री पॉडकास्ट कर सकते है।

क्या पॉडकास्ट सुनने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं?

पॉडकास्ट सुनने के लिए पैसे खर्च नही करने पड़ते हैं।

पॉडकास्ट और टीवी कार्यक्रम में क्या अंतर है?

पॉडकास्ट सिर्फ ऑडियो फॉर्मेट में होता है जबकि टीवी कार्यक्रम ऑडियो वीडियो फॉर्मेट में होता है।

ब्लॉग और पॉडकास्ट में क्या अंतर है?

ब्लॉग में जानकारी पढ़नी पड़ती है और पॉडकास्ट में जानकारी सुननी पड़ती है।

अंतिम शब्द

आशा करते हैं दोस्तों आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख में हमने Podcast क्या है?, Meaning of Podcast in Hindi और पॉडकास्ट कैसे शुरू करें के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।

अगर आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके। हम से जुड़े रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Podcast क्या है? – Meaning of Podcast in Hindi {सम्पूर्ण जानकारी}

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap