बिना चैट खोले WhatsApp Web में पढ़ें मैसेज, जानिए आसान तरीका

अपने यूजर्स के लिए WhatsApp आए दिन नए – नए और बेहद अच्छे फीचर्स लेकर आते जा रहा है. यूजर्स को व्हाट्सऐप के इन फीचर्स से मजेदार और  बेहतर चैटिंग करने का एक्सपीरियंस मिलता है.केवल WhatsApp के लिए ही नहीं बल्कि खास फीचर्स वेब वर्जन के लिए भी आते रहते हैं.

आज हम आपको WhatsApp वेब के एक ऐसे और महत्वपूर्ण खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप  WhatsApp पर चैट को बिना खोले आए हुए मेसेज को पढ़ सकते हैं. मैसेज भेजने वाले को यदि आप ये पता नहीं लगने देना चाहते कि आपने मैसेज सीन कर लिया है और आप उस मैसेज को पढ़ना चाहते हैं तो ये बड़ी आसान ट्रिक आप अजमा सकते हैं. इसके लिए आपको क्या करना होगाआइये जानते हैं .

अब पढ़ें मैसेज WhatsApp Web में बिना चैट ओपन करे 

  • सबसे पहले इसके लिए अपने मोबाइल से आपको WhatsApp को वेब पर जोड़ना (कनेक्ट) होगा. इसके लिए आपको फोन में WhatsApp को ओपन करके साइड में वहां दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
  • आपको अब WhatsApp Web का ऑप्शन मिलेगा. अब WhatsApp Web में दिए गए QR Code को मोबाइल के द्वारा स्कैन करना है . आपका WhatsApp अकाउंट इसके बाद डेस्कटॉप पर खुल जाएगा.
  • WhatsApp Web ओपन होने के बाद से अगर आपके पास कोई मैसेज आया हो तो उस चैट पर कर्सर रख लेना है.
  • पूरा मैसेज शो होगा जिसके बाद और आप बिना चैट को ओपन करें मैसेज पढ़ सकेंगे. इस तरह आप मैसेज पढ़ लेंगे और मैसेज को भेजने वाले को पता भी नहीं चल पायेगा .

हम आपको बता दें कि लोग व्हाट्सऐप पर अलग – अलग तरह के लोगो से चैट करते हैं कई बार हम किसी खास ग्रुप में शामिल होते हैं ऐसे में चैट में शामिल नहीं होना चाहते है. कई बार हम मैसेज को तो पढ़ना चाहते हैं लेकिन किसी खास लोगो को यह नहीं दिखाना चाहते है कि हमने उसका मैसेज पढ़ा है. ऐसे में ये बेहद काम का फीचर है लोगों के लिए. इसके अलावा व्हाट्सऐप के व्हाट्सऐप पेमेंट से लेकर ऑटोडिलीट और वॉलपेपर जैसे कई नए फीचर्स हाल में लाये गए हैं. चैट करने में इससे यूजर्स को काफी आसानी हुई है.

इसके अलावा और कई फीचर जो लोगो के लिए उपयोगी है इसी तरह के लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए देशी न्यूज़ को सब्सक्राइब करे . धन्यवाद

ये भी पढ़े –

Whatsapp मे अपनी सीक्रेट चैट को अब और भी सीक्रेट रखने के लिए ये तरीके

बिना चैट खोले WhatsApp Web में पढ़ें मैसेज, जानिए आसान तरीका

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap