खरीदे Realme 8 5G जाने ये बेहतरीन features hindi {full Review}

Realme 8 5g review in hindi : स्मार्टफोन बनाने वाले कंपनियां 2021 में बहुत से 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है जिसमें से Realme 8 5G स्मार्टफोन जिसका features बहुत ही बेहतरीन माना जा रहा है। तो आज जानेगे Realme 8 5g review in hindi .

अभी तक तो भारत में 5 जी टेक्नोलॉजी आई नहीं है ,लेकिन कंपनियां 5G टेक्नोलॉजी के शीघ्र लॉन्च होने की आस से लगातार 5G मोबाइल लॉन्च करते जा रहे हैं।

विभिन्न कंपनियों के बाद अब Realme India भी अपना 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करते जा रहा है रियल मी इंडिया कंपनी ने इस फोन को भारत में लॉन्च किए जाने का डेट सोशल मीडिया के के माध्यम से घोषणा कर दी है। जिसमें कंपनी ने कहा है कि 28 अप्रैल को Realme 8 5G का selling दोपहर 12:00 बजे से चालू हो जाएगा।

Realme India के द्वारा इसके अनबॉक्सिंग का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है जिसमें यह बताया गया है की यह बहुत ही पावरफुल 5G स्मार्टफोन है और यह बहुत ही स्लिम है इसके अलावा और भी कई फोटो शेयर की गई है।

Features of Realme 8 5G

इसके अलावा Realme 8 5G स्मार्टफोन में निम्न Features है जो इसे और भी पावरफुल और इफेक्टिव बनाता है।

• इसके दो मॉडल हैं Supersonic Black और Supersonic Blue .
• यह India’s first dimensity 700 5G processor है.
• इसमें 5000mAh का पावरफुल बैटरी लगा हुआ है.
• इसमें 90 Hz Ultra Smooth Display लगा होगा.
• 48 MP Night camera लगा होगा.
• Dynamic Speed light Design और यह 8.5 Super slim मोबाइल होगा.

Realme 8 5G कि कीमत ₹14, 999 से स्टार्ट है जिसे आप 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे . फिरहाल मार्केट में 5जी स्मार्टफोन का क्रेज बहुत ही तेजी से बढ़ते जा रहा है। इसी साल और कई कंपनियां भी 5जी मोबाइल लॉन्च करने वाली है। जिससे कंपनियों के बीच कंपटीशन बहुत ही ज्यादा होने वाला है।

रियल मी इंडिया कंपनी इतने कम प्राइस पर अपना 5G फोन लॉन्च कर रही है इसलिए यह कंपनी दूसरे कंपनी को बहुत ज्यादा टक्कर दे सकती है। इससे पहले रियल में ने रियल मी 8 प्रो 4G मोबाइल भी लांच किया था।

Realme 8 pro 4G v/s Realme 8 5G

Realme 8 pro 4G के बाद ही इसी सीरीज का 5G फोन लॉन्च किया गया है. तो चलिए जान लेते हैं realme 8 4G और realme 8 5G में क्या Difference है ?

Difference between realme 8pro 4G and realme 8 5G :-

No.Realme 8 Pro 4G FeaturesRealme 8 5G Features
016.4 inch FHD + Super AMOLED6.5 inch FHD + IPS LCD
02Snapdragan 720G ProcessorDimensity 700 5G Processor
03108 MP infinite clarity Camera48 MP High Scape camera
0450W SuperDart charge18w Type C Quick Charge
058.1 mm & 176g super Slim & Light8.5 mm Super Slim
064500mAh Massive Battery5000mAh Massive Battery
0717,999 – 6GB + 128GB14,999 – 4GB + 128GB
0819,999 – 8GB + 128GB16,999 – 8GB + 128GB

Conclusion

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें हमने बताया कि Realme 8 5g review in Hindi और Realme 8 5G किस तरह से realme 8 Pro 4G से Different है ?

इसी तरह के लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग desifunnel.com को जरूर सब्सक्राइब करें. ताकि आपको अपडेट मिलती रहे. धन्यवाद

इन्हे भी पढ़े

खरीदे Realme 8 5G जाने ये बेहतरीन features hindi {full Review}

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap