Teachmint app kya hai ? Kaise use kare : नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग Desifunnel.com में स्वागत है तो आज के लेख में हम बताने वाले हैं teachmint application के बारे में। दोस्तों अगर आप एक टीचर हो तो यह प्लीकेशन आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। इस एप्लीकेशन के जरिए आप स्टूडेंट को और क्लास को मैनेज कर सकते हो।

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप स्टूडेंट का टेस्ट ले सकते हो उन्हें स्टडी मटेरियल provide कर सकते हो। तो दोस्तों आप हमेशा स्टूडेंट के साथ कनेक्ट रह सकते हो। तो चलिए इस एप्लीकेशन के बारे में डिटेल में जान लेते हैं।
Teachmint app Kya hai?
Teachmint एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें आप अपने स्टूडेंट्स को online आसानी से , अच्छे way में एजुकेशन प्रोवाइड कर सकते हैं।
यह एक democratize online education है इसका मतलब यह है कि बहुत सारे ऐसे टीचर और एजुकेशन institute है। जो काफी अच्छा online एजुकेशन प्रोवाइड करते हैं लेकिन कुछ समस्या जैसे technical problem, financial problem और other problem के कारण online teaching को focus नहीं कर पा रहे हैं।
तो इसी प्रॉब्लम का solution आपको teachmint application में मिल जाएगा। जिसकी सहायता से आप अपना ऑनलाइन क्लासेस आसानी से चालू कर सकते हैं और आप बिना किसी परेशानी के स्टूडेंट को पढ़ा या teach कर पाएंगे।
इन्हे भी पढ़े
Teachmint application कहां का हैं ? और इसके founder कौन है?
तो दोस्तों teachmint app india का ही है। जिसे इंडियन डेवलपर द्वारा बनाया गया है। यह डेवलपर IIT Delhi और IIT bombay के माने जाते हैं।
Teachmint app को divyansh bordia, Mihir Gupta, Payoj jain और Anshuman kumar ने मिलकर develop किया है। और इस एप्लीकेशन के CEO और Co – founder Mihir Gupta ji तथा COO और Co – founder , divyansh bordia जी है। बाकी लोग की भी इस ऐप को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Teachmint app में registration कैसे करे?
Teachmint app को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
- तो सबसे पहले play store पर teachmint application search करके डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड होने के पश्चात इसे इंस्टॉल करके ओपन कर लेना है ओपन होने के पश्चात इस एप्लीकेशन का इंटरफेस खुलकर आएगा जहां आपको अपना Suitable लैंग्वेज Choose कर लेना है। और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके पश्चात आपको इस एप्लीकेशन के बारे में कुछ इंफॉर्मेशन दी जाएगी जिसे पढ़कर आपको skip कर लेना है।
- अब आपको नेक्स्ट इंटरफेस में मोबाइल नंबर फिल करके कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है। जिससे आपकी उसी मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जो ऑटो वेरीफाई हो जाएगा।

यह तो हुआ रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस अब जान लेते हैं कि अपना प्रोफाइल कैसे क्रिएट करें।
- ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद अगले फेस में अपना नाम डालकर, प्रोफेशन चूस करके क्रिएट प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

- आगे आप अपना institute name डालकर अपना Classroom क्रिएट कर स्टूडेंट्स और दूसरे टीचर्स को इनवाइट कर सकते हैं।

Teachmint application का Use Mobile में कैसे करे ?
Registration और classroom create करने के बाद इस एप्लीकेशन को आप आसानी से अपने मोबाइल में यूज कर सकते हैं।
क्लासरूम क्रिएट होने के बाद आप अपने स्टूडेंट्स को invite करके इस एप्लीकेशन में ज्वाइन करा सकते हैं। इसके अलावा उनका अटेंडेंस भी इसमें ऑटोमेटिक फील होते जाता है।
यहां पर आप स्टूडेंट का डिटेल, उनके साथ चैटिंग, नोटिस बोर्ड, एसिंगमेंट, टेस्ट, study material जैसे सुविधाओं का यूज करके आप आसान तरीके से आसान तरीके से अपने स्टूडेंट्स को teach कर सकते हैं।
Techmint App के फीचर्स क्या है? Techmint App Features in Hindi
Techmint App एक ऐसा ऐप है जिसने आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। नीचे हमने इसके कुछ Features के बारे में बताया है।
- Techmint App में ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं और इसके साथ ही साथ इसमें स्टूडेंट को होमवर्क, नोट्स, और साथ ही साथ में चैटिंग की भी सुविधा उपलब्ध है।
- Techmint App के द्वारा ऑनलाइन परीक्षाएं भी आयोजित की जा सकती है।
- इसका इंटरफेस बहुत ही सरल है जिसका इस्तेमाल शिक्षक तथा स्टूडेंट आसानी से कर सकते हैं।
- इस App द्वारा आसानी से ऑटोमेटिक अटेंडेंस ले लिया जाता है। जो इस ऐप को और लोकप्रिय बनाती है।
- Techmint App का इस्तेमाल किसी भी डिवाइस में आसानी से किया जा सकता है।
- यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है इस ऐप द्वारा किसी भी तरह की पर्सनल information चोरी नहीं की जा सकती है।
- एप्लीकेशन पूरी तरह विज्ञापन फ्री है । इसमें किसी भी तरह का एडवर्टाइजमेंट नहीं दिखाया जाता।
- इस एप्लीकेशन में ऑनलाइन classes की मीटिंग आईडी या लिंक शेयर करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें पढ़ाया जा सकता है।
How to Use Teachmint Web on Windows Laptop & PC in Hindi
अपने Laptop या Pc में Techmint Web का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने लैपटॉप या पीसी पर Techmint Web सर्च करें। फिर उसके बाद आपको एक login का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। जिसके पश्चात एक QR Code आपको दिखाई देगा।
Teachmint website – https://www.teachmint.com/
- अब आपके जिस मोबाइल, आईपैड या आईफोन में Teachmint app है उस मोबाइल में Teachmint app को ओपन कर लेना है। जिसके पश्चात आपको teachmint ऐप में कंप्यूटर का Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। उसके पश्चात Scan QR Code के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- अब आप को Techmint web के क्यूआर कोड को अपने मोबाइल के सहायता से Scan कर लेना है। जिससे autometically Techmint app pc या laptop me sing in हो जाएगा। जिसके पश्चात आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं।
Teachmint app download for Laptop or PC in Hindi
यदि आप अपने PC या Laptop में Techmint app download करना चाहते हैं। तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
- सबसे पहले अपने PC या laptop में Bluestack emulator Download करके Install करें।
- उसके बाद Bluestack ओपन करें और अपना गूगल अकाउंट Sync करें।
- उसके बाद इस emulator में प्ले स्टोर ओपन करके Techmint App search करे और downlod & install कर ले।
- जिसके पश्चात आप आसानी से अपने PC और लैपटॉप में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Teachmint App से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप एक टीचर है और आप स्टूडेंट को पढ़ाना जानते हैं तो आप ऑनलाइन students को निर्धारित फीस पर पढ़ाकर Techmint app से पैसे कैसे कमा सकते हो।
आप जितना ज्यादा Students पढ़ाएंगे उतना ज्यादा इस ऐप के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।
Teachmint app use करने के फायदे
• इस इस एप्लीकेशन का इंटरफेस बहुत ही simple है जिसका यूज़ कम टेक्निकल नॉलेज रखने वाले भी आसानी से कर सकते हैं।
• इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो आपको दूसरे एप्लीकेशन में नहीं मिलता।
• आप इसमें फुल एचडी क्वालिटी में teach कर सकते हो।
• इसमें आपको test, assignment, attendance जैसी सुविधा भी मिल जाती है।
• इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने स्टूडेंट्स को नोट्स प्रोवाइड कर सकते हैं।
इन्हे भी पढ़े
Final words on teachmint application
उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल “Teachmint app Kya hai ? Kaise use kare” आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमारे ब्लॉग Desifunnel को जरूर सब्सक्राइब करें। ताकि इसी तरह की Usefull इनफार्मेशन आपको मिलती रहे। धन्यवाद