ThopTV App Download 2023 – ThopTV Latest APK Live Cricket, Movies

ThopTV App Download : एक समय था जब हमें अपने पसंदीदा कार्यक्रमों को देखने के लिए टीवी चैनल का सहारा लेना पड़ता था। परंतु जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी में इजाफा होता गया, वैसे वैसे मार्केट में कई ऑनलाइन टीवी देखने वाली Apps लॉन्च होती गई।

ThopTV भी ऐसी ही एक एप्लीकेशन है जो हमें टीवी पर आने वाले सभी कार्यक्रमों को स्मार्टफोन में देखने का जरिया उपलब्ध करवाती है। थोप टीवी डाउनलोड करने के पश्चात आप इस पर किसी भी कैटेगरी संबंधित कार्यक्रम को देख सकते हैं, साथ ही साथ आईपीएल के चाहने वाले लोग भी इस पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको “ThopTV App क्या है”, “ThopTV App Download” के बारे में जानकारी दे रहे हैं साथ ही ThopTV App की विशेषताएं और ThopTV APK Install करने की प्रक्रिया भी बता रहे हैं।

ThopTV App क्या है?

ThopTV APK और ThopTV App दोनों एक ही है। यह एप्लीकेशन मुख्य तौर पर आपको घर बैठे वेब सीरीज, लाइव कार्यक्रम, क्रिकेट और दूसरे टीवी सीरियल देखना का मजा देती है। वर्तमान के समय में लोग बड़े पैमाने पर ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम देखने के लिए थोप टीवी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

हालांकि यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है, क्योंकि यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर के नियमों के पैमाने पर खरी नहीं उतरती है।

इसीलिए अगर आप भी ThopTV App को Download करना चाहते हैं और इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इंटरनेट पर जा करके ThopTV APK सर्च करना होगा। उसके पश्चात थोप ThopTV App Download अथवा Install करना होगा।

अगर आप आईपीएल देखने के शौकीन है तो आप मुफ्त में आईपीएल इस एप्लीकेशन के जरिए देख सकते हैं। आसान शब्दों में कहा जाए तो यह फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप है।

  • ThopTV App Download
  • ThopTV App Download
  • ThopTV App Download
  • ThopTV App Download

ThopTV App Overview

APKThopTV
Run OnAndroid and ISO
Size48.2 MB
CategoryEntertainment
APK TypePirated APK
Play StoreNot Available
PriceFree
VersionLatest (Updated)
DownloadClick Here

ThopTV App Download कैसे करें?

यह बहुत ही लोकप्रिय ऑनलाइन कार्यक्रम देखने वाला प्लेटफार्म है। इस पर आप अपनी पसंदीदा पिक्चर बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं। इसके अलावा आईपीएल के मैच और दूसरे मैच भी बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं। यही नहीं यहां पर आपको कई वेब सीरीज और टीवी सीरियल भी देखने के लिए मिल जाते हैं।

कुल मिलाकर आप इस एप्लीकेशन के द्वारा भरपूर मनोरंजन प्राप्त कर सकते हैं। ThopTV Download करने के लिए आप थोप टीवी ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ThopTV App Free मे Download करना चाहते हैं तो नीचे हमने थोप टीवी डाउनलोड करने की प्रक्रिया आपको दर्शाई गई है।

  • आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट डाटा कनेक्शन को ऑन कर लेना है। उसके पश्चात आपको किसी भी ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स पर क्लिक करके थोप टीवी एपीके लिखना है और सर्च कर देना है।
  • सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर जो पहली वेबसाइट ओपन हो करके आई है, आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
  • अब वेबसाइट के अंदर जाने के बाद आपको थोप टीवी एपीके का बैनर दिखाई देगा और उसी के नीचे आपको डाउनलोड वाली बटन भी दिखाई देगी, आपको उसी डाउनलोड वाली बटन पर क्लिक कर देना है।

इतनी प्रक्रिया जब आप पूरी कर लेंगे तो ThopTV App Download हो जाएगी। उसके बाद आपको थोप टीवी ऐप इंस्टॉल करना होगा।

ThopTV App Install कैसे करें?

अपने स्मार्टफोन में ThopTV Download करने के पश्चात आपको थोप टीवी एप इंस्टॉल करना होता है और इसकी प्रक्रिया नीचे हमने दर्शाई हुई है।

  • स्मार्टफोन में थोप टीवी डाउनलोड करने के पश्चात आपको डाउनलोड हुई ThopTV APK फाइल के पर क्लिक करना होता है।
  • अब आपको अपने स्क्रीन पर इंस्टॉल की बटन दिखाई देती है। आपको उसी इंस्टॉल वाली बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको कुछ देर शांति से बैठ जाना है, क्योंकि अब ThopTV APK मोबाइल में डाउनलोड होने की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी और कुछ ही देर में थोप टीवी डाउनलोड हो जाएगी।

नोट: हो सकता है कि जब आप थोप टीवी एपीके इंस्टॉल करने के लिए इंस्टॉल की बटन पर क्लिक करें तो आपको सेटिंग वाला ऑप्शन मिले। ऐसे में आपको सेटिंग में जाना है और अननोन सोर्स इंस्टॉल वाले ऑप्शन को इनेबल कर देना है और फिर से आकर प्रक्रिया करनी है। ऐसा करने पर थोप टीवी इंस्टॉल हो जाएगी।

ThopTV पर Live Cricket Match कैसे देखें?

थोप टीवी पर आप बिल्कुल मुफ्त में आईपीएल, वर्ल्ड कप और क्रिकेट मैच देख सकते हैं। नीचे दी हुई प्रक्रिया के द्वारा आप फ्री में थोप टीवी पर लाइव मैच देख सकते हैं।

  • लाइव मैच देखने के लिए सबसे पहले आपको थोप टीवी एप्लीकेशन को ओपन करना है।
  • एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपकी होम स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार के टीवी कार्यक्रम दिखाई देंगे।
  • अब आपको Live Cricket Match वाली स्क्रीन पर क्लिक कर देना है।

ऐसा करने पर लाइव क्रिकेट मैच स्टार्ट हो जाएगा।

Read Also:

ThopTV App पर Free में आईपीएल कैसे देखें?

अधिकतर लोग ThopTV APK Download करने के पीछे इस पर फ्री में आईपीएल देखने का उद्देश्य रखते हैं। इसलिए अब हम आपको यह बता रहे हैं कि थोप टीवी एप में फ्री में आईपीएल देखने का तरीका क्या है।

  • थोप टीवी एपीके में फ्री में आईपीएल देखने के लिए आपको सबसे पहले थोप टीवी एप्लीकेशन को ओपन करना है
  • जब एप्लीकेशन ओपन हो जाए तब आपको ऊपर दिए हुए सर्च बॉक्स पर क्लिक करके स्टार स्पोर्ट लिखना है और सर्च कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल आ जाएगा।
  • अब आपको चैनल के नाम के ऊपर क्लिक कर देना है।

इतनी प्रक्रिया जब आप कर लेंगे तो फ्री में Live IPL Match थोप टीवी एपीके में स्टार्ट हो जाएगा।

ThopTV App Download - ThopTV Latest APK Live Cricket, Movies

ThopTV APK की विशेषताएं

नीचे हमने ThopTV APK के महत्वपूर्ण फीचर की जानकारी दी है।

सपोर्ट ऑल एंड्रॉयड वर्जन

चाहे आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन चलाते हो, चाहे आप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले टेबलेट का इस्तेमाल करते हो, आप सभी एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस में आसानी से थोप टीवी एपीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि थोप टीवी एप्लीकेशन तमाम प्रकार के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस में आसानी से इंस्टॉल हो जाता है और सरलता के साथ चलता है।

अधिक स्पोर्ट्स चैनल की मौजूदगी

अगर आप खेल देखने का शौक रखते है तो आपको यहां पर खेल से संबंधित अलग-अलग प्रकार के चैनल मिल जाते हैं, जिन पर आप अपने पसंदीदा खेल को देख सकते हैं साथ ही खेल चैनल पर आने वाले लाइव कार्यक्रम को भी देख सकते हैं।

बिल्कुल मुफ्त (All Free)

यह इसकी सबसे बड़ी विशेषता है और शायद यही वजह है कि लोग इसे बड़े पैमाने पर इसकी इसी खासियत की वजह से डाउनलोड कर रहे हैं। दरअसल थोप टीवी पर आप किसी भी प्रकार के कार्यक्रम को बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं।

यहां पर आप साउथ इंडियन टीवी सीरियल, हॉलीवुड बॉलीवुड फिल्म, वेब सीरीज, फ्री आईपीएल मैच देख सकते हैं। यहां पर आपको ना तो मासिक सब्सक्रिप्शन लेना होता है ना ही सालाना सब्सक्रिप्शन लेना होता है।

सबटाइटल (Subtitle)

कोई ऐसी पिक्चर आप देख रहे हैं जिसकी भाषा आप को नहीं समझ में आ रही है तो थोप टीवी पर आपको सब टाइटल हासिल होता है। यानी की जब वीडियो चल रहा होता है तो उसके नीचे आपको अपनी भाषा में सबटाइटल मिलता है, जिसके द्वारा आप यह समझ सकते हैं कि वीडियो में कैरेक्टर क्या कह रहा है।

कस्टमर सर्विस चैट (Customer Service Chat)

अगर थोप टीवी को चलाने के दरमियान आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है या फिर आपको इसके इस्तेमाल में कोई समस्या आ रही है तो आप थोप टीवी कस्टमर सर्विस सपोर्ट से संपर्क स्थापित कर सकते हैं, जो कि 24 घंटे ओपन रहती है।

आप कस्टमर सर्विस सपोर्ट से थोप टीवी एपीके डाउनलोडिंग से लेकर के इंस्टॉलेशन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में समाधान के प्राप्ति के बारे में बातचीत कर सकते हैं और यह सर्विस बिल्कुल फ्री में थोप टीवी आपको देती है अथवा किसी भी कस्टमर को देती है।

फेवरेट लिस्ट (Fevorite List)

थोप टीवी पर जब आप कोई चीज देखते हैं तो बीच में कोई दूसरी पिक्चर या फिर कार्यक्रम हमें पसंद आ जाता है। ऐसी सिचुएशन में थोप टीवी के द्वारा हमारी सुविधा के लिए एक लिस्ट दी जाती है जिसे फेवरेटलिस्ट कहा जाता है। उसमें आप बीच में आए हुए कार्यक्रम को सेव कर सकते हैं और बाद में आप उसे देख सकते हैं।

500 से अधिक इंडियन चैनल

भारत के अलावा भारत के बाहर भी ऐसे कई लोग हैं जो इंडियन चैनल देखना काफी अधिक पसंद करते हैं। इसीलिए थोप टीवी ने अपने प्लेटफार्म पर 500 से भी अधिक इंडियन चैनल को शामिल किया हुआ है, जिसमें फिल्म से संबंधित, कॉमेडी से संबंधित चैनल शामिल है। इसके अलावा दूसरी कैटेगरी से संबंधित चैनल भी शामिल है। इस प्रकार से आपको यहां पर मनोरंजन का खजाना मिल जाता है।

थोप टीवी एचडी स्ट्रीम (ThopTv HD Stream)

थोप टीवी के द्वारा अपने यूजर को बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी की चीजें दिखाई जाती है। यानी की जब आप इस पर किसी चीज को देखते हैं तो वह आपको एचडी क्वालिटी में दिखाई देती है, फिर चाहे वह कोई वेब सीरीज हो या फिर कोई गेम हो, सभी आपको एचडी क्वालिटी में ही मिलती है।

हालांकि आपको यहां पर क्वालिटी चेंज करने का ऑप्शन भी मिल जाता है। इसलिए आप अपने पसंदीदा फॉर्मेट में आसानी से थोप टीवी फ्री में देख सकते हैं।

क्या ThopTv कास्ट और फायर स्टिक का सपोर्ट करती है?

जी हां यह सच है। थोप टीवी के द्वारा कास्ट और फायर स्टिक का सपोर्ट किया जाता है, क्योंकि मुख्य तौर पर एंड्राइड टेबलेट और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए थोप टीवी एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है। परंतु अगर कोई कस्टमर ThopTv का इस्तेमाल अपने टीवी पर करना चाहता है तो इसके लिए वह कास्ट और फायर स्टिक की सहायता ले सकता है और टीवी पर भी बिल्कुल मुफ्त में वह सभी चीजें देख सकता है जो वह अपने स्मार्टफोन में देखता है।

ThopTV App Download Related FAQs

ThopTV Pro APK क्या है?

ThopTV Pro APK Android App है।

थोप टीवी प्रो एपीके कैसे डाउनलोड करें?

थोप टीवी की आधिकारिक वेबसाइट से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

थोप टीवी किस देश की ऐप है?

थोप टीवी चाइना देश की ऐप है।

प्ले स्टोर पर थोप टीवी मौजूद क्यूं नहीं है?

इसके द्वारा पायरेसी का सपोर्ट किया जाता है, इसलिए प्ले स्टोर पर थोप टीवी मौजूद नहीं है।

क्या हम गूगल प्ले स्टोर से थोप टीवी एपीके डाउनलोड कर सकते हैं?

नहीं, हम गूगल प्ले स्टोर से थोप टीवी एपीके डाउनलोड कर सकते हैं।

अंतिम शब्द (Final Word)

आशा करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का यह लेख पसंद आया होगा। आज के इस लेख में हमने ThopTv Download के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हम जल्द ही आपके प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए हमारे ब्लॉग Desifunnel को सब्सक्राइब करें और इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी इस तरह के महत्वपूर्ण जानकारी मिलती रहे धन्यवाद।

Disclaimer: हम इस तरह के पायरेसी करने वाले APK का कड़ा विरोध करते हैं। इस तरह का है एप्लीकेशन इलीगल काम करके लोगो को फ्री में वीडियो प्रदान करता है। जो कानूनी रूप से अवैध है। हमारा इस लेख को लिखने का उद्देश्य इस ऐप को प्रमोट करना नहीं बल्कि लोगों को इसके पायरेसी के प्रति जागरूक करना है।

ThopTV App Download 2023 – ThopTV Latest APK Live Cricket, Movies

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap