Threads App से पैसे कैसे कमाए: वर्तमान समय में Mobile phone और internet का उपयोग करने वाले हर एक व्यक्ति social media application से तो भली-भांति परिचित ही होंगे। वर्तमान में facebook, Twitter, Instagram, outube, आदि जैसे बहुत सारे social media app मौजूद हैं, जिनके माध्यम से हम ना सिर्फ अपना एंटरटेनमेंट कर सकते हैं, बल्कि इन्हीं सोशल मीडिया के जरिए हम घर बैठे काफी अच्छा इनकम भी कमा सकते हैं।

Instagram भी ऐसा ही एक प्लेटफार्म है, जिसके जरिए हम अपना एंटरटेनमेंट करने के साथ-साथ income का source भी बना सकते हैं। आज के समय में ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे, जिन्हें Instagram के बारे में पता नहीं होगा और हाल ही में Instagram के part के रूप में एक नया ऐप लांच किया गया है, जिसका नाम है Threads App है।
Threads App वर्तमान में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यह एप्लीकेशन अब आधिकारिक तौर पर गूगल प्ले स्टोर पर और एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर लॉन्च हो चुकी है। हाल ही में Instagram threads App, Twitter app को टक्कर देने वाले एप्लीकेशन के रूप में उभर रहा है, जिसे बहुत से लोग डाउनलोड करके उपयोग भी कर रहे हैं। और यह एप्लीकेशन पैसे कमाने का एक काफी अच्छा जरिया भी साबित हो रहा है।
लेकिन आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें Instagram threads App के बारे में जानकारी नहीं है। यदि आप भी Threads app के बारे में नहीं जानते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के जरिए Threads app क्या है, Threads App से पैसे कैसे कमाए, और Threads App और Twitter कौन सा बेस्ट है? आदि विषय के बारे में बताएंगे। तो आइए बिना समय गवाएं इस विषय के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Threads App क्या है? (What is Threads App in Hindi)
Threads App, Instagram के part के रूप मे मेटा कंपनी द्वारा 6 जुलाई 2023 को लांच किया गया एक New Social Media App है, जिसे 6 जुलाई 2023 के दिन सुबह 10:00 बजे भारत समेत अलग-अलग 100 देशों में भी लॉन्च किया गया था। और यह Application एंड्रॉयड और iOS दोनों platforms पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। जब Instagram threads app को लांच किया गया था, तो इसे लॉन्च करने के केवल 4 घंटे के अंदर ही इस app के करीबन 50,00,000 users कंप्लीट हो गए थे।
App | Threads App |
Downlands | 50 Million+ |
Rating | 3.7 Out of 5 |
Available | In Play Store |
Purpose | How To Earn Money From Threads, an Instagram app |
Type | Micro Blogging Site |
Threads App को इंस्टाग्राम का दूसरा version भी कहा जाता है। वर्तमान समय में यह एप्लीकेशन काफी लोकप्रिय बनते जा रहा है। हालांकि Instagram threads App, ट्विटर को टक्कर देने वाले ऐप के रूप में उभर रहा है, जहां पर Twitter app जैसे ही features देखने को मिल रहे हैं। लेकिन Threads app को twitter से कहीं अधिक फीचर्स के साथ लांच किया गया है, जिसके अंतर्गत फोटोस और वीडियोस कंटेंट की जगह टैक्स और लिरिक्स कंटेंट को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी।
Instagram threads App अपने यूजर्स को अधिकतम 500 character तक Text Post करने की सुविधा देगी। इसके साथ ही साथ इस एप्लीकेशन में 5 Minutes के Videos, 10 Photos और अलग-अलग websites के Links भी Post किए जा सकते है, जबकि Twitter app पर केवल एक ट्वीट के साथ 2.20 मिनट के वीडियो और केवल 4 photos ही पोस्ट किए जा सकते है। इसके साथ ही साथ यह एप्लीकेशन किसी भी public conversation को join करने की भी अनुमति देता है, यानी कि आप टि्वटर एप की तरह threads app पर भी कमेंट, रिप्लाई, शेयर, और लोगों से बातचीत कर सकते है।
Threads App एक Instagram Based App है, जोकि गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है। आप इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्तमान में इंस्टाग्राम पर 2.35 बिलियन यूजर्स हैं, और यह सभी users अपने Instagram Account details को login/ Sign up करके Threads App पर अपना account बना सकते है। Threads App पर login करने पर users की Instagram details अपने आप link हो जाएगी। जो भी व्यक्ति Twitter app का इस्तेमाल करते हैं उन्हें Threads App का इस्तेमाल करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी, क्योंकि Threads App लगभग twitter App के जैसे ही काम करता है।
और पढ़े :
Threads App से पैसे कैसे कमाए? (Threads App Se paise Kaise Kamaye)
Threads App पर अकाउंट बनाने पर यह एप्लीकेशन अपने यूजर को पैसे कमाने की अवसर भी देता है। Threads App खासतौर पर Digital Content Creator और Digital Marketer जैसे लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है।
जिस तरह से बाकी Social media app के जरिए पैसे कमाए जाते हैं, ठीक इसी तरह से threads app के जरिए भी पैसे कमाए जा सकते हैं। जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया है कि Threads App, Instagram App Based एक नया Social networking platform है, जिसके साथ लाखों-करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं। इसलिए यह app डिजिटल मार्केटिंग करने का एक बहुत ही अच्छा source साबित हो रहा है।
Threads App, Instagram और Twitter app के जैसे ही Social Post, Content Post, videos, Photos, आदि शेयर करने की सुविधा देता है। बस threads app में कुछ Extra Features देखने को मिलती है, जिसके जरिए आप Affiliate Marketing, Sponsored Post, Advertising, Followers और audience बढ़ाकर, refer income, आदि चीजे करके पैसे कमा सकते हैं।
इन सबके अलावा भी आप Threads App के जरिए अपने किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं कि Threads App अभी एक नया प्लेटफार्म है, जिसके कारण अभी इस ऐप में कम users जुड़े हुए हैं। और Threads App में कम users होने के कारण Posts और Content भी कम है। तो ऐसे में यदि आप किसी भी तरह का पोस्ट करते हैं तो उस पोस्ट पर social reach मिलने की संभावना ज्यादा रहेगी। तो इस तरह से आप अपने बिजनेस का free में promotion कर सकते हैं।
Threads App से पैसे कमाने के 10 तरीके
वर्तमान समय में threads app इनकम कमाने का एक बहुत अच्छा source साबित हो रहा है, जिसके माध्यम से अलग-अलग तरह के काम करके आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं जिनमें से कुछ तरीके निम्नलिखित हैं-

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
Threads App एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। आज के समय में यह app बहुत लोकप्रिय होते जा रहा है, तो ऐसे में यदि आप Affiliate Marketing करने के लिए इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके जरिए काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Sponsored Posts से पैसे कैसे कमाए?
Instagram threads App, Sponsored Posts और Content के लिए ब्रांडों के साथ साझेदारी करने का एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। यदि आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे Followers हैं, तो आप Instagram threads app के जरिए Sponsored posts करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Courses Selling से पैसे कैसे कमाए?
यदि आप एक टीचर है या किसी विशेष काम में एक्सपर्ट हैं, और आपके पास कोई ऑनलाइन कोर्स या pre-recorded वीडियो उपलब्ध है तो आप threads app पर ऑनलाइन कोर्स सेलिंग करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Referral Program से पैसे कैसे कमाए?
Referral program, Instagram threads App के जरिए पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। वर्तमान में ऐसे बहुत सारे वेबसाइट मौजूद हैं, जो कि threads App refer करने पर पेमेंट करती हैं। तो आप रेफरल प्रोग्राम के जरिए अन्य लोगों को Instagram threads app में शामिल करके पैसे कमा सकते हैं।
Paid posting से पैसे कैसे कमाए?
यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे Followers है, तो आप threads App पर paid posting करके भी काफी अच्छा इनकम कमा सकते हैं। हालांकि कम फॉलोअर्स होने के बावजूद भी paid posting का काम किया जा सकता है, लेकिन कम Followers होने के कारण अकाउंट में ad देने वाले लोग नहीं मिलते हैं।
Link Sharing से पैसे कैसे कमाए?
यदि आपके threads अकाउंट पर अच्छे खासे Followers हैं, तो आप लिंक शेयर करके भी महीने के काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। लिंक शेयर करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसे एप्लीकेशन को ढूंढना होगा जो कि लिंक शेयर करके पैसे कमाने में आपकी मदद करें।
Self Branding से पैसे कैसे कमाए?
Self Branding करके पैसे कमाने के लिए भी thread app एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। यदि Instagram threads app पर आपके अच्छे फॉलोअर्स हैं, तो यह ऐप फ्री में Self branding करके पैसे कमाने का मौका देता है।
Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए?
Digital Marketing: यदि आपके पास किसी विशेष field की knowledge है, तो आप eBooks, templates, या अन्य कोर्स जैसे डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर direct Instagram threads app पर बेच कर पैसे कमा सकते हैं।
Business Promotion से पैसे कैसे कमाए?
Threads App, किसी भी तरह के business का फ्री promotion करने का एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। यदि आपने किसी बिजनेस की शुरुआत कि हुई है, तो आप इस app के जरिए फ्री में अपने बिजनेस का प्रमोशन करके अपने followers को अपने product की जानकारी दे सकते हैं। और इस तरह से आप threads app के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
Content Monetizing से पैसे कैसे कमाए?
Instagram Threads app, Content Monetizing करके भी पैसे कमाने का मौका देता है। आप अपने किसी भी business या assets को पैसे कमाने योग्य बनाकर इस ऐप के जरिए ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
Threads App से पैसे कैसे कमाए? Video देखे
Threads App से पैसे कमाने के लिए कौनसी गलतियां न करे?
वैसे तो Threads app आज के समय में एक बहुत ही अच्छे social networking platform के रूप में उभर रहा है, जो कि लोगों को बहुत सारे ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने का मौका दे रहा है। और यह लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद platform भी साबित हो रहा है।
ट्विटर के जैसा ही इस्तेमाल किया जाने वाला यह app पैसे कमाने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म तो है ही लेकिन इस ऐप के जरिए पैसे कमाने के लिए कुछ सावधानियां भी बरतनी जरूरी होती है, ताकि हमें इससे किसी भी तरह के नुकसान होने का खतरा ना हो-
1. जिन लोगों को Threads App की जानकारी नहीं है वे इस ऐप के जरिए पैसे कमाने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
2. Instagram Threads App पर बनाया गया अकाउंट delete या deactivate नहीं किया जा सकता, इसीलिए यदि आप इस ऐप के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो बहुत सोच समझ कर ही इस ऐप का इस्तेमाल करें।
3. यदि आप Instagram threads app के जरिए पैसा कमाने का सोच रहे हैं, तो security issues से जुड़ी हुई बातों पर विशेष रूप से ध्यान दें।
4.Threads app पर Instagram details login करके जुड़ना काफी आसान होता है, लेकिन इस ऐप से बाहर निकल पाना आसान नहीं होता है। आप threads account को केवल temporary deactivate ही कर सकते हैं, जिससे आपकी इंस्टाग्राम पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन यदि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट deactivate करते हैं, तो आपका threads account भी डीएक्टिवेट हो जाएगा।
5.रिपोर्ट के अनुसार threads app इंस्टाग्राम से डायरेक्ट लिंक होता है, जिसके कारण थ्रेड ऐप पर आपकी पर्सनल जानकारी का गलत इस्तेमाल होने की संभावना हो सकती है।
क्या Threads App से पैसा कमाना आसान है?
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि Instagram threads app भी बाकी social media application की तरह ही एक डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफार्म है, जो कि लोगों को घर बैठे पैसे कमाने का मौका देता है।
जिस तरह से बाकी सोशल मीडिया एप्लीकेशन के जरिए पैसे कमाए जाते हैं, ठीक इसी तरह से threads app भी होता है। बस इस ऐप में थोड़े अलग फीचर्स देखने को मिलते हैं। और यह एप्लीकेशन अभी नया है इस कारण भी लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय और चर्चा का विषय बना हुआ है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज का समय पूरी तरह से डिजिटल हो गया है, और आज के समय में पैसे कमाने का तरीका भी डिजिटल बन गया है जिनमें social media apps हमारी पूरी तरह से मदद कर रहा है। लेकिन सोशल मीडिया एप्स के जरिए भी पैसा कमाना कोई आसान काम नहीं होता है।
ठीक इसी तरह से Instagram threads app भी बाकी सोशल मीडिया एप्लीकेशन की तरह ही ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे मौके दे रहा है, और यह ऐप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म भी साबित हो रहा है। लेकिन Threads app या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत पड़ती है, और जिन लोगों को सोशल मीडिया की ज्यादा knowledge नहीं होती उनके लिए ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत कठिन साबित हो सकता है।
Threads App और Twitter कौन सा बेस्ट है?
Twitter app दुनिया का सबसे बड़ा microblogging platform है, जिसका इस्तेमाल बहुत पहले से ही लोगों द्वारा किया जा रहा है। लेकिन हाल ही में Instagram threads app के आ जाने से Twitter app के इस्तेमाल में काफी गिरावट देखने को मिली है। और ऐसा भी कहा जा रहा है, कि Threads app के कारण twitter का ताज खतरे में पड़ सकता है।
Threads App लगभग twitter app के जैसा ही है, बस इस ऐप में twitter app के मुकाबले थोड़े अलग features दिए गए हैं। लेकिन यह app लगभग twitter app के जैसा ही काम करता है। लेकिन जानने योग्य बात यह है कि Threads App और twitter app दोनों में कौन सा best है, और दोनों में से कौन सा एप्लीकेशन लोगों के लिए सुरक्षित और उपयोगी है।
यदि दोनों app के फीचर्स की बात करें तो threads app में twitter app की तुलना में थोड़े extra features दिए गए हैं, लेकिन आज भी अधिकतर लोगों को threads App के मुकाबले twitter App ज्यादा अच्छा लगता है। क्योंकि twitter app काफी लंबे समय से इस्तेमाल किया जाता है, और लगातार इसके फीचर्स में नए-नए बदलाव और सुधार भी किए जा रहे हैं।
वर्तमान में threads app को केवल गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से ही download किया जा सकता है, लेकिन twitter app को इन दोनों के अलावा भी वेबसाइट के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। और ट्विटर ऐप में ट्रेंडिंग सेक्शन का भी ऑप्शन देखने को मिलता है, जहां पर trend में चलने वाले मुद्दों की जानकारी मिल जाती है, लेकिन Instagram threads app में सर्च सेक्शन का इस्तेमाल करने के बाद ही trending topics के बारे में जानकारी प्राप्त हो पाती है। और इसके अलावा threads app में ट्विटर ऐप की तुलना में हैशटैग (#) और डायरेक्ट मैसेजिंग की भी सुविधा नहीं मिलती हैं, इसके अलावा भी ऐसे बहुत सारे फीचर्स हैं जिनके चलते आज भी लोगों को twitter app ज्यादा पसंद है।
और पढ़े :
“Threads App से पैसे कैसे कमाए” से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}
Threads App के खोजकर्ता मेटा कंपनी है।
Threads App को मेटा कंपनी द्वारा 6 जुलाई 2023 को लांच किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार ऐसा नहीं कह सकते हैं कि Threads twitter को replace कर देगा। हालांकि दोनों app लगभग same ही है, तो मार्केट में दोनों ऐप का इस्तेमाल बराबर ही किया जाएगा।
Threads app बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही है, लेकिन इस ऐप के जरिए पैसा कमाना इतना आसान नहीं है। जिन लोगों को threads app और ऑनलाइन मार्केटिंग के विषय में अच्छी जानकारी है, उनके लिए यह एक अच्छा platform साबित हो सकता है।
यदि आपको threads app और online work से जुड़ा हुआ काफी अच्छा नॉलेज है, तो आप इस ऐप के जरिए मोटी रकम कमा सकते हैं। लेकिन यदि आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आप इसके माध्यम से साधारण इनकम ही कमा सकते हैं।
Threads app के प्रमुख फीचर्स निम्नलिखित है-
1. इस ऐप में 500 characters तक के पोस्ट किए जा सकते हैं।
2. Threads app 5 मिनट के वीडियोस अपलोड करने की सुविधा देता है।
3. अलग-अलग तरह के वेबसाइट के Links, photos और images भी share करने की सुविधा मिलती है।
4. इस ऐप को इंस्टाग्राम अकाउंट से डायरेक्ट लॉगइन किया जा सकता है।
अंतिम शब्द
आशा करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का यह लेख पसंद आया होगा। आज के इस लेख में हमने “Threads App से पैसे कैसे कमाए?” के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं हम जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको हमारा यह लेख “Threads App से पैसे कैसे कमाए?” पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही साथ हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको नई-नई जानकारियां मिलती रहे। हमसे जुड़े रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
