UPSC Kya Hai? यूपीएससी का फुल फॉर्म, सिलेबस, योग्यता {सम्पूर्ण जानकारी}

UPSC Kya Hai: हर साल हमारे भारत देश में लाखों विद्यार्थी यूपीएससी की एग्जाम देते हैं। इस एग्जाम की देश में इतनी अधिक चर्चा इसलिए होती है, क्योंकि भारत देश की कठिन एग्जाम में यूपीएससी की एग्जाम को गिना जाता है।

इसीलिए जब किसी विद्यार्थी के द्वारा यूपीएससी की एग्जाम को पास किया जाता है तब उसके चर्चे समाचार पेपर, न्यूज़ चैनल और इंटरनेट पर होने लगते हैं।

अगर आपने भी यूपीएससी के बारे में सुना हुआ है परंतु आपको यह नहीं पता है कि यूपीएससी का मतलब क्या है तो इस आर्टिकल में आपको इसकी जानकारी मिलेगी। आर्टिकल में हम जानेंगे कि “UPSC Kya Hai” और “यूपीएससी का फुल फॉर्म क्या है” तथा “यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?”

यूपीएससी क्या है? (UPSC Kya Hai)

यूपीएससी अर्थात संघ लोक सेवा आयोग भारतीय गवर्नमेंट के लिए भर्ती करने वाली एक एजेंसी है, जिसके द्वारा आईएएस, सेंट्रल सर्विस के साथ ही साथ भारत के संघ के शस्त्र बलों के लिए योग उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है।

यूपीएससी के द्वारा इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस अर्थात आईएएस, इंडियन पुलिस सर्विस, इंडियन फॉरेन सर्विस तथा भारतीय राजस्व सर्विस में लोगों की भर्ती करने का काम किया जाता है। इसके लिए यूपीएससी के द्वारा एग्जाम का आयोजन करवाया जाता है। इसलिए आप इसे एग्जाम कमिटी भी समझ सकते हैं।

भारत के संविधान के अनुच्छेद 315 के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना भारत देश में की गई है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन एक संवैधानिक संस्था है। इस संस्था में अध्यक्ष के साथ-साथ 9 से लेकर के 11 मेंबर को भी शामिल किया गया है। सभी मेंबर की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है।

UPSC का फुल फॉर्म क्या होता है?

UPSC: UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन को हिंदी भाषा में संघ लोक सेवा आयोग कहा जाता है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के अंतर्गत 24 सर्विस के लिए एक नेशनल लेवल की एग्जाम का आयोजन हर साल करवाया जाता है।

इस एग्जाम को पास करना काफी कठिन होता है। इसीलिए जिन विद्यार्थियों के द्वारा यूपीएससी की एग्जाम को क्लियर किया जाता है उनके नाम के चर्चे इंटरनेट, समाचार पत्र और न्यूज़ चैनल में होते हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन आयोग का हेड क्वार्टर भारत देश के नई दिल्ली राज्य में मौजूद है।

UPSC के द्वारा क्या-क्या बन सकते हैं?

यूपीएससी के द्वारा निम्न प्रकार की एग्जाम का आयोजन करवाया जाता है। इसीलिए आप नीचे दी गई एग्जाम को पास करके संबंधित पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं।

  • Civil Services Examination
  • Engineering Services Examination
  • Combined Medical Services Examination
  • Combined Defence Services Examination
  • National Defence Academy Examination
  • Naval Academy Examination
  • Special Class Railway Apprentice
  • Indian Forest Service Examination
  • Indian Economic Service/Indian Statistical Service Examination
  • Combined Geoscientist and Geologist Examination
  • Central Armed Police Forces(Assistant Commandant) Examination

यूपीएससी की परीक्षा कौन-कौन दे सकते हैं?

  • ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने किसी भी संकाय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है वह यूपीएससी की एग्जाम दे सकते हैं।
  • एग्जाम के लिए उम्र सीमा 21 साल से लेकर के 32 साल के आसपास होती है। आरक्षण वालों को उम्र सीमा में छूट दी जाती है।
  • नेवी एयरफोर्स में जाने के लिए गणित बैकग्राउंड होना आवश्यक है।
  • एनडीए की एग्जाम के लिए अविवाहित व्यक्ति आवेदन कर सकता है।

UPSC के लिए योग्यता क्या होती है?

सामान्य तौर पर यूपीएससी की एग्जाम में शामिल होने के लिए आपका ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपने अपनी ग्रेजुएशन कौन सी डिग्री लेकर के की है।

आपने किसी भी डिग्री को प्राप्त करके ग्रेजुएशन क्यों ना की हो, आप यूपीएससी की एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि एग्जाम में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र सीमा निश्चित उम्र सीमा के अंदर ही होनी चाहिए, जिसकी जानकारी आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

UPSC का सिलेबस क्या है?

यूपीएससी का सिलेबस करंट अफेयर, जनरल अवेयरनेस, बेसिक गणित और रिजनिंग पर आधारित होता है और आपको मुख्य तौर पर इन्हीं सिलेबस के अंतर्गत अपनी तैयारी करनी होती है। तैयारी करने के लिए आप किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट का सहारा ले सकते हैं।

इसके अलावा यूट्यूब पर आने वाले विभिन्न एजुकेशन चैनल पर मौजूद वीडियो को भी आप देख कर के घर बैठे ही अपनी तैयारी कर सकते हैं। याद रखिए कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की एग्जाम इंडिया की कठिन एग्जाम में गिनी जाती है। इसीलिए आपको जी तोड़ मेहनत करने पर ही इसमें सफलता हासिल होती है।

UPSC की तैयारी कैसे करें?

UPSC की तैयारी करने के लिए आप नीचे दिए गए उपायों पर अमल करें।

  • यूपीएससी की एग्जाम को पास करने के लिए आपको 12वीं क्लास से ही इसकी तैयारी चालू कर देनी चाहिए, तभी आगे जाकर के आप सभी प्रकार की तैयारी को कवर कर सकेंगे।
  • बेहतरीन तैयारी करने के लिए आपको यूपीएससी के जो भी सिलेबस आते हैं, उनसे संबंधित किताबों को खरीद कर उसका अध्ययन करना चाहिए। किताबे आप ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
  • यूपीएससी की तैयारी करने के लिए एनसीईआरटी की किताबें बेहतरीन मानी जाती है। इसीलिए इनका अध्ययन करें।
  • यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की एग्जाम में करंट अफेयर से संबंधित काफी प्रश्न आते हैं, इसलिए रोजाना अखबार पढ़े, समाचार चैनल देखें और इंटरनेट से देश और दुनिया की जानकारी हासिल करें।
  • अगर आपका गणित कमजोर है तो गणित पर विशेष तौर पर फोकस करें।
  • संघ लोक सेवा आयोग की एग्जाम की बेहतरीन तैयारी करने के लिए आपको टाइम टेबल बनाकर रोजाना सभी विषय पर फोकस करना चाहिए ताकि आप सभी विषय को कवर कर सकें।
  • अच्छी तैयारी करने के लिए आपको अपने घर के आस-पास मौजूद किसी बेहतरीन कोचिंग इंस्टिट्यूट को भी ज्वाइन करना चाहिए।
  • अगर आप घर बैठे ही यूपीएससी की एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब का सहारा लेना चाहिए। यूट्यूब पर ऐसे कई चैनल है जो यूपीएससी के साथ ही साथ अन्य सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करवाते हैं।
  • यूपीएससी के जो पुराने क्वेश्चन पेपर है आपको उन्हें इकट्ठा करना चाहिए और उन्हें सॉल्व करने का प्रयास करना चाहिए। इससे आपको यह पता चलेगा कि प्रश्न कितने कठिन होते हैं और आपकी तैयारी कितनी पूरी हो चुकी है, साथ ही आपको एग्जाम पैटर्न और यूपीएससी के सिलेबस के बारे में भी जानकारी पता चलेगी।
  • आपको ऐसे लोगों से भी मुलाकात करनी चाहिए जिन्होंने यूपीएससी की एग्जाम को दे दिया है अथवा जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।

UPSC की जिम्मेदारियां क्या है?

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की जिम्मेदारियां निम्नानुसार है।

  • संघ लोक सेवा आयोग अर्थात यूपीएससी के द्वारा ऑल ऑल इंडिया सर्विस सेंटर सर्विस और पब्लिक सर्विस एग्जाम का आयोजन अलग-अलग राज्यों और केंद्र सरकार के लिए करवाया जाता है।
  • यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा राज्यों की सहायता योजनाओं को लागू करने में भी की जाती है साथ ही किसी स्पेशल पद पर भर्ती करने के लिए भी एग्जाम का आयोजन इनके द्वारा करवाया जाता है।
  • यूपीएससी के द्वारा तकरीबन 24 से भी अधिक अलग-अलग प्रकार की एग्जाम का आयोजन सफलतापूर्वक करवाने की जिम्मेदारी निभाई जाती है।
  • एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी करने का काम भी यूपीएससी के द्वारा किया जाता है। यह एडमिट कार्ड यूपीएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करता है।
  • राज्यपाल के डिमांड पर और भारत देश के राष्ट्रपति की परमिशन से राज्य के हित के लिए यूपीएससी काम करता है।
  • यूपीएससी के द्वारा सरकार को सलाह भी दी जाती है। हालांकि सलाह का पालन करना अथवा ना करना सरकार के हाथ में होता है।

UPSC की तैयारी के लिए सबसे अच्छा कोचिंग सेंटर कौन कौन सा है?

वैसे तो अधिकतर इलाके में यूपीएससी की तैयारी करवाने वाले कई बेहतरीन कोचिंग इंस्टिट्यूट मौजूद होते हैं परंतु अगर आप यूपीएससी की एग्जाम को अच्छे अंकों के साथ पास करना चाहते हैं।

तो इसके लिए आपको बेहतरीन यूपीएससी कोचिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन करना चाहिए। नीचे इंडिया में मौजूद कुछ बेस्ट यूपीएससी कोचिंग देने वाले इंस्टिट्यूट के नाम हम आपको प्रोवाइड करवा रहे हैं, जहां पर आप एडमिशन लेकर यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं।

  • Legacy IAS Academy, Bangalore.
  • Vajiram and Ravi’s IAS Academy, New Delhi.
  • Rau’s IAS Study Circle (New Delhi)
  • Sathya IAS Academy, Chennai.
  •  Brain Tree India, Hyderabad.
  • Astitva I.A.S., Jaipur.
  • ALS IAS Academy, New Delhi.
  • SRIRAM’s IAS, Delhi.

यूपीएससी की तैयारी करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

  •  यूपीएससी की तैयारी करने के लिए अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करें तभी आप परिश्रम कर सकेंगे।
  • एक टाइम टेबल का निर्माण करें और सभी विषय को बराबर समय दें।
  • यूपीएससी के सिलेबस के बारे में जाने और उसी हिसाब से तैयारी चालू करें।
  •  रोजाना न्यूज़पेपर और करंट अफेयर पर ध्यान दें क्योंकि इससे संबंधित क्वेश्चन एग्जाम में आते हैं।
  • एनसीईआरटी की किताबों का अध्ययन करें। इन किताबों में से भी कई सवाल एग्जाम में आते हैं।
  • साप्ताहिक तौर पर रिवीजन भी अवश्य करें ताकि आपने जो सीखा हुआ है वह आपको याद रहे।
  • आप जो भी पढ़ रहे हैं उसका नोट अवश्य बनाएं।
  • लिखने की प्रैक्टिस भी दो-तीन दिन के अंतराल के दरमियान अवश्य करें।
  • यूपीएससी के पुराने क्वेश्चन पेपर को प्राप्त करें और उन्हें हल करने की कोशिश करें।

“UPSC Kya Hai” से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

यूपीएससी में क्या-क्या होता है?

यूपीएससी के द्वारा विभिन्न पदों की पोस्ट वाली एग्जाम का आयोजन करवाया जाता है। एग्जाम में शामिल होकर अगर आप एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको नौकरी मिलती है। आप यूपीएससी के एग्जाम के द्वारा एसडीएम, डीएम, तहसीलदार और अन्य महत्वपूर्ण सैलरी वाली और पावर वाली पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं।

यूपीएससी के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

यूपीएससी के बाद जिस व्यक्ति को जिस पद पर नौकरी प्राप्त होती है उसे उसी के हिसाब से सैलरी मिलती है। अगर आप डीएम बनते हैं तो आपकी हर महीने की सैलरी 1 लाख से ऊपर होती है, वही आप एसडीएम बनते हैं तो भी आपकी हर महीने की सैलरी 80 से 90000 के आसपास में होती है। वेतन आयोग लागू होने पर सैलरी भी बढ़ती है।

यूपीएससी में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी है?

यूपीएससी में जितनी भी पोस्ट है वह सभी अच्छी पोस्ट ही है। हालांकि अधिकतर लोग यूपीएससी के तहत आईएएस की पोस्ट को पसंद करते हैं।

अंतिम शब्द (Final Word)

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का यह लेख पसंद आया होगा। आज हमने “UPSC Kya Hai” के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें और अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़े और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

UPSC Kya Hai? यूपीएससी का फुल फॉर्म, सिलेबस, योग्यता {सम्पूर्ण जानकारी}

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap