What Are You Doing In Hindi – व्हाट आर यू डूइंग का अर्थ

What Are You Doing Meaning In Hindi : नमस्कार आप सभी का desifunnel.com में स्वागत है दोस्तों, इंग्लिश बोलना या इंग्लिश में बात करना एक ऐसा ड्रीम है जो हर एक आदमी देखता है और उसे पूरा करने के लिए बहुत सारे प्रैक्टिस करनी पड़ती है। लेकिन उस प्रैक्टिस के समय कुछ ऐसे प्रॉब्लम आते है जो इंसान के सामने आती है।

तो इसी से संबंधित आज हम बात करने वाले हैं What Are You Doing Meaning In Hindi , इसका उपयोग (Use) कैसे किया जाता है ? और What are you doing का बेस्ट रिप्लाई कैसे दें ? तो चलिए जान लेते हैं।

व्हाट आर यू डूइंग का अर्थ – What Are You Doing Meaning In Hindi

व्हाट आर यू डूइंग (What Are You Doing) का Hindi Meaning होता है आप क्या कर रहे हैं ? या तुम क्या कर रहे हो ?

  • What – क्या
  • Are – यह verb है।
  • You – तुम या आप
  • Doing – कर रहे, करना।

जाने : Army full form in Hindi 

व्हाट आर यू डूइंग या तुम क्या कर रहे हो ?” यह प्रश्न आपको पूछा जाता है तो इसका जवाब आप कुछ इस तरीके से देते हैं –

१. यदि आप टीवी देख रहे हो तो कहोगे –

I am Watching TV.

२. यदि आप किसी को लेटर लिख रहे हैं तो

I am writing a latter.

अगर Sentence में here लगा हो तो –

Example –

What are you doing here ?

तुम यहां पर क्या कर रहे हो ?

What are you doing translated on other language

व्हाट आर डूइंग का अलग – अलग भाषा में अनुवाद –

  • हिंदी – क्या कर रहे हो
  • उर्दू – تم کیا کر رہے ہو
  • तेलुगू – నువ్వేమి చేస్తున్నావు
  • तमिल – நீ என்ன செய்து கொண்டிருக்கிறாய்
  • गुजराती – તું શું કરે છે
  • बंगाली – তুমি কি করছো
  • कन्नड़ – ನೀನು ಏನು ಮಾಡುತ್ತಿರುವೆ
  • मराठी – आपण काय करत आहात
  • मलयालम – നീ എന്ത് ചെയ്യുന്നു
  • नेपाली – तपाईं के गर्दै हुनुहुन्छ
  • ओड़िया – ତମେ କଣ କରୁଛ
  • पंजाबी – ਤੁਸੀਂ ਕੀ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ

Source – Google Translate

What are you doing Uses in Hindi

व्हाट आर यू डूइंग (What are you doing) का इस्तेमाल (Uses) कई तरीके से किया जाता है।

  • जब सामने वाले आपसे कुछ पूछना चाहता है। कि आप अभी क्या कर रहे हो ? तभी इसका इस्तेमाल होता है।
  • इसका दूसरा इस्तेमाल कुछ इस तरीके से किया जाता है कि आप अभी कौन सा कोर्स कर रहे हो या क्या पढ़ाई कर रहे हो ? या आपका क्या काम – काज चल रहा है ?

What are you doing का Reply / Ans कैसे दें ?

कोई यदि आपसे कह रहा है What are you doing तो आपसे वह क्या जानना चाहता है ? इस प्रश्न को हिंदी में ट्रांसलेट किया जाए तो इसका मतलब होता है तुम क्या कर रहे हो ?

इसका मतलब जो भी व्यक्ति आपसे यह प्रश्न पूछ रहा है वह यह जानना चह रहा है कि उस समय आप क्या कर रहे हो ?

सामान्य तौर पर लोग इसका उत्तर Nothing Special देते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल आप हर परिस्थिति में नहीं कर सकते हैं।

आज हम आपको ऐसे दो तरीके बताएंगे जिसे आप इसका उत्तर बेस्ट तरीके से दे सके –

परिस्तिथि के अनुसार उत्तर / रिप्लाई

“What are you doing” का Reply आप उस Situation में जो भी एक्टिविटी कर रहे हैं। उसे हमें बता देना है। जैसे –

  1. Nothing, just Watching Movie.

कुछ नहीं अभी मूवी देख रहा हूं।

2. Right now, playing game.

अभी गेम खेल रहा हूं।

3. Nothing, Just doing some work .

कुछ नहीं, अभी कुछ काम कर रहा हूं ।

4. Just watching TV / Using Mobile.

अभी टीवी देख रहा हूं / मोबाइल चला रहा हूं।

5. Right now, Nothing.

अभी कुछ नहीं कर रहा ।

इसके अलावा और बहुत सी एक्टिविटी है जिसके अनुसार आप अपना उत्तर या reply दे सकते हैं।

Profession के अनुसार उत्तर / रिप्लाई

यदि कोई व्यक्ति आपको What are you doing ? यह प्रश्न आपके प्रोफेशन के बारे में जानने के लिए पूछता है ? तो आप निम्न तरह से उत्तर या reply दे सकते हैं –

  1. Right now, Preparing For exam.

अभी एग्जाम की तैयारी कर रहा हूं।

2. Nothing, Working in government sector.

कुछ नहीं, गारमेंट सेक्टर में काम कर रहा हूं।

3. Right now, working on a private company.

अभी, प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा हूं।

4. Preparing for a interview.

इंटरव्यू की तैयारी कर रहा हूं।

5. Maintain my own business.

अपना बिजनेस संभाल रहा हूं।

What Are You Doing Related Some Sentence

  1. So what are you doing ?

तो तुम क्या कर रहे हो ?

2. What are you doing now ?

तुम अभी क्या कर रहे हो ?

3. How are you doing ?

आप कैसे है ?

आप सभी को यह लेख What Are You Doing In Hindi कैसे लगा ? आपको यदि इससे संबंधित कुछ समस्या है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हम शीघ्र ही आपके प्रश्न का जवाब देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद

इन्हे भी जरूर जाने –

What Are You Doing In Hindi, व्हाट आर यू डूइंग का अर्थ

I am Tamesh Sonkar, Founder of desifunnel.com website. I am 21 years old now & final year student of B Pharma. I have a passion for reading as well as writing. I try to learn and teach something new every day.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap