आप सभी का desifunnel.com में स्वागत है तो आज की इस लेख में हम जानने वाले हैं वेयर आर यू का अर्थ या Where Are You Meaning In Hindi क्या है ?

आपने बहुत बार कमेंट सुना होगा या फिर कमेंट देखा होगा Where Are You का । चैटिंग के लिए लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल जिस किसी का भी आप यूज करते हैं। सोशल मीडिया चैटिंग या कहीं पर भी आपको लोगों द्वारा कभी ना कभी Where Are You का प्रश्न पूछा गया होगा।
इसे भी पढ़े
Where Are You Meaning in Hindi – वेयर आर यू का अर्थ
तो चलिए जान लेते हैं वेयर आर यू अर्थ क्या होता है।
- Where – कहां
- Are – यह एक हेल्पिंग Verb है।
- You – तुम , आप
तो इस तरह से पूरा वेयर आर यू (Where Are You Meaning in Hindi) का हिंदी मीनिंग तुम कहां हो होता है।
यानी कि जो व्यक्ति आपको चैटिंग में मैसेज कर रहा है वह आपको पूछना चाह रहा है तुम कहां पर हो ?
Where Are You Meaning in Other Language
तो चलिए जान लेते हैं कि अन्य भाषाओं में व्हाट आर यू का अर्थ क्या होता है।
भाषा (Language) | अर्थ (Meaning) |
बंगाली | তুমি কোথায় |
गुजराती | તમે ક્યાં છો |
कन्नड़ | ನೀನು ಎಲ್ಲಿದಿಯಾ |
मलयालम | നീ എവിടെ ആണ് |
मराठी | तू कुठे आहेस |
नेपाली | तिमी कंहा छौ |
ओड़िया | ଆପଣ କେଉଁଠାରେ ଅଛନ୍ତି |
पंजाबी | ਤੁਸੀਂਂਂ ‘ਕਿੱਥੇ ਹੋ |
तमिल | வேர் ஆர் யூ |
तेलुगू | వేర్ ఆర్ యు |
उर्दू | تم کہاں ہو |
Where Are You Similar Sentences
वेयर आर यू (Where Are You) को कुछ इस तरह से भी बोला जा सकता है –
Where are you now ?
अभी आप कहां हो ?
Where are you right now ?
इस समय आप कहां हो ?
यदि आप जिस व्यक्ति को प्रश्न पूछ रहे हो उसका लोकेशन क्या है यह आपको पता है तो इस तरह से प्रश्न पूछ सकते हो –
Where are you in Delhi ?
आप दिल्ली में कहां पर हो ?
Where are you in Mp ?
आप एमपी में कहां पर हो ?
Where do you live in Mumbai ?
आप दिल्ली में कहां पर रहते हो ?
Where were you ?
तुम कहां थे ?
Where were you right now ?
अभी तुम कहां थे ?
यदि आप किसी से नाम लेकर पूछना चाहते हैं कि वो कहां हैं ? तो कुछ इस प्रकार से पूछ सकते हैं –
सूत्र – Where is + name ?
Where is Ajay ?
अजय कहां है ?
Where is manisha ?
मनीषा कहां है ?
Where is mumbai ?
मुंबई कहां है ?
यदि आप किसी का एड्रेस या जगह का नाम पूछना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार से आप पूछ सकते हैं –
सूत्र – Where is + Place Name + in + City Name ?
Where is Raipur in Chhattisgarh ?
रायपुर, छत्तीसगढ़ में कहां है ?
Where is cricket ground in Delhi ?
क्रिकेट का मैदान दिल्ली में कहां हैं ?
Where is Sivnath river in CG ?
शिवनाथ नदी, छत्तीसगढ़ में कहां है ?
Where is temple in Chhattisgarh ?
छत्तीसगढ़ में मंदिर कहां है ?
Where is your house in delhi ?
तुम्हारा घर , दिल्ली में कहां है ?
Another Sentence Related to Where Are You hindi Meaning
where are you going?
कहां जा रहे हैं?
where are you going to?
आप कहाँ जा रहे हैं?
where are you now?
तुम अभी कहाँ हो?
where are you located?
आप कहाँ हैं?
where are you from?
आप कहां से हैं?
where are you going?
कहाँ जा रहे हैं?
where are you going today?
आपको आज कहाँ जाना हैं?
where are you going to?
आप कहाँ जा रहे हैं?
where are you going today?
आपको आज कहाँ जाना हैं?
where are you from please?
कृपया बताएं, आप कहाँ से है?
where are you going now?
तुम अब कहाँ जा रहे हो?
where are you going now my love?
अब तुम कहाँ जा रहे हो मेरे प्रिय?
where are you going no?
तुम कहाँ जा रहे हो नहीं?
Where Are You Form का अर्थ
Where Are You Form का हिंदी में अर्थ आप कहां से हो ? या आप कहां के रहने वाले हो ?
Where Are You Form का Reply ?
वेयर आर यू फ्रॉम का रिप्लाई कैसे दें ? तो नीचे दिए हुए सेंटेंस के माध्यम से आप आसानी से Where Are You Form का Reply दे सकते हैं ।
सूत्र – I am + nationality
I am indian.
मैं भारतीय हूं ।
I am pakistani.
मैं पाकिस्तानी हूं।
I am american.
मैं अमेरिकन हूं।
सूत्र – I am from + country
I am from India.
मैं इंडिया से हूं ।
I am from Australia.
मैं आस्ट्रेलिया से हूं।
I am from America.
मैं अमेरिका से हूं।
I am from Pakistan.
मैं पाकिस्तान से हूं।
I am from Sri Lanka.
मैं श्रीलंका से हूं।
यदि आप इंडिया में हो और किसी इंडियन व्यक्ति से ही पूछते हो कि आपका राज्य क्या है ? अर्थात What state are you form ? तो कुछ इस प्रकार इसका उत्तर दे सकते हैं –
I am from delhi.
मैं दिल्ली से हूं।
I am from mumbai.
मैं मुंबई से हूं ।
आशा करते हैं आप सभी को वेयर आर यू का मतलब या Where Are You Meaning in Hindi पता चल गया होगा इसी तरह के ज्ञानवर्धक बातें जानने के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें। और अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करके हमें ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें। धन्यवाद
इन्हे भी जानिए जरा
