Wifi Ka Password Kaise Pata Kare : आज हम इस लेख के माध्यम से आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप 3 आसान तरीकों से किसी भी वाईफाई का पासवर्ड पता कर सकते हैं और फ्री में इंटरनेट का आनंद उठा सकते हैं।

स्मार्टफोन या मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोग भले ही अपने मोबाइल फोन के इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं उन्हें वाई फाई की आवश्यकता ज्यादा नहीं होती।
लेकिन हमने कई बार देखा है कि मोबाइल फोन का इंटरनेट 1.5 या 2 जीबी तक ही सीमित होता है। यदि हमें उससे अधिक इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है तो हमें वाईफाई का इस्तेमाल करना चाहिए।
यदि आप फ्री वाईफाई का आनंद उठाना चाहते हैं या किसी के वाईफाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं तो आपको इस जानकारी को पूरा पढ़ना होगा उसके बाद आपको अपनी समस्या का हल मिल जाएगा।
यदि आप किसी भी पैराग्राफ को ध्यान से नही पढ़ेंगे तो आपको “Wifi Ka Password Kaise Pata Kare” यह समझ में नहीं आएगा।
वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें (Wifi Ka Password Kaise Pata Kare)
समय के साथ साथ सिक्योरिटी और भी सख्त होते जा रही है ऐसे में किसी की इजाजत के बिना किसी के वाईफाई के पासवर्ड को पता लगाना एक अपने आप में कठिन कार्य है लेकिन यदि हम कुछ तौर-तरीकों को जान लें
तो हम आज के इस हाई सिक्योरिटी वाले समय में भी वाईफाई के पासवर्ड को जान सकते हैं इस लेख के माध्यम से आपको हैकर बनने के लिए प्रेरित तो नहीं करेंगे। बस कुछ आसान तौर तरीकों से किसी वाईफाई के पासवर्ड को जानने का प्रयास करेंगे जिससे हम इंटरनेट का आनंद उठा सकें
मोबाइल से वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें? (Wifi Ka Password Kaise Pata Kare Mobile Se)
वाईफाई के पासवर्ड पता करने का तरीका सबसे आसान और अच्छा तरीका है इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जो मैं आपको आगे चल कर बताने वाला हूं इसके लिए आपको स्मार्टफोन की जरूरत होगी और इस तरीके को अपनाने से पहले आप ध्यान अवश्य दें.
- सबसे पहले आप अपने Setting पर क्लिक करें।
- उसके बाद Wi-Fi वाले ऑप्शन पर क्लिक करो।
- आपके लोकेशन के आसपास के सभी वाईफाई के नाम आपके फोन में दिखने शुरू हो जाएंगे, जिसे हम अवेलेबल नेटवर्क्स भी कहते हैं।

- जो भी वाईफाई आपके Wifi आपके मोबाइल पर कनेक्ट हो उस पर क्लिक करें।
- जब आप उस पर क्लिक करेंगे थो आपको QR कोड दिखाई देगा।

- उसके बाद आप इस Qr कोड का स्क्रीन शॉट लेकर सेव कर लें।
- अब आपको गूगल प्ले स्टोर से WiFi QrCode Password scanner डाउनलोड कर लेना है।

- डाउनलोड करने के बाद आप इस अप्प को ओपन करें।

- स्क्रीनशॉट लिया हुआ क्यूआर कोड को आप स्कैनर एप की सहायता से स्कैन कीजिए।
- जैसे ही आप उसे स्कैन करेंगे तब आपको वाईफाई का पासवर्ड दिखाई देने लगेगा।

अभी तक हमने यह जाना कि बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए हम वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता लगा सकते हैं आगे हम यह देखने वाले हैं कि वाईफाई के पासवर्ड को पता लगाने के कौन-कौन से ऐप है और यह किस प्रकार काम करते हैं उन सब की जानकारी हम आगे चलकर देखने वाले हैं।
वाईफाई का पासवर्ड पता लगाने वाला ऐप
तो दोस्तों अब हम यह जानेगें की वाईफाई का पासवर्ड पता लगाने वाली एप्स कौन से हैं और वह कैसे काम करती है। वैसे तो गूगल 100 से भी अधिक ऐप उपलब्ध है लेकिन उन सभी पर भरोसा कर पाना आसान नहीं है और न ही उन सभी ऐप को इस्तेमाल कर पाना आसान है।
इसलिए हमने कुछ ऐप इस्तेमाल करके देखे जिन Apps पर भरोसा भी किया जा सकता है। अब हम आपको Step By Step उस ऐप को इस्तेमाल करना सिखाएंगे जिससे की आप अपने आस पास के वाईफाई का पासवर्ड पता कर सके और इंटरनेट का आंनद उठा सके।
- तो दोस्तों आपको पहले गूगल प्ले स्टोर से वाईफाई मास्टर मैप इंस्टेब्रिज ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

- जब आप इस एप को डाउनलोड कर ले तो आपको इसमें आसान तरीके से अकाउंट बना लेना है आप इसमें अकाउंट बनाने के लिए Gmail आईडी का इस्तेमाल करें

- अकाउंट बनाने के बाद आपको बहुत से ऑप्शंस देखने को मिलेंगे। जिनका अलग–अलग उपयोग है।
- इस एप में आपके नजदीकी सभी वाईफाई के Name देखने को मिल जायेंगे।
- यदि आपको अपने नजदीक वाईफाई का पता लगाना है तो आप मैप वाले बटन पर क्लिक करे।

- जब आप मैप वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको आपके नजदीकी सभी वाईफाई का नाम देखने को मिलेगा जैसे ही आप उनमें से किसी भी वाईफाई पर क्लिक करेंगे तो आपको उसी समय पासवर्ड दिखाई देने लगेगा।

वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें कंप्यूटर से? (Wifi Ka Password Kaise Pata Kare Computer Se)
अभी तक हमने बात की कि मोबाइल में ऐप के जरिए किसी के वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता लगाएं अब हम देखेंगे कि कंप्यूटर के जरिए हम वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता लगा सकते हैं।
दोस्तों ज्यादातर वाईफाई का इस्तेमाल हम कंप्यूटर के लिए करते हैं क्योंकि इसमें इंटरनेट अधिक मात्रा में इस्तेमाल होता है तो हमें यह ज्ञात होना चाहिए कि कंप्यूटर से वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता लगाया जा सकता है
रमिया देखने वाले हैं कि कंप्यूटर से वाई फाई का पासवर्ड कैसे पता लगाया जा सकता है कि स्टेप बाय स्टेप हम सभी तरीकों को आसान तरीके से समझाने का प्रयास करेंगे।
- सबसे पहले आपको अपने Keyboard से Window+R पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर Control टाइप करना है
- फिर आप कंट्रोल पैनल पर आ जाएंगे
- कंट्रोल पैनल पर आने के बाद आपको नेटवर्क एंड इंटरनेट पर क्लिक करना है।

- जैसे ही आप नेटवर्क एंड इंटरनेट पर क्लिक करेंगे तो आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे उसमें से आपको पहले ऑप्शन नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर पर क्लिक करना है

- जो भी वाईफाई आपके सिस्टम से कनेक्ट होगा उसका नाम आपको दिख रहा होगा।
- उसके बाद आपको कनेक्शन के आगे दिख रहे वाईफाई नेम पर क्लिक करना होगा।

- वाईफाई नेम पर क्लिक करते ही आप जनरल वाले ऑप्शन पर पहुंच जाएंगे।
- उसके बाद आपको wireless properties पर क्लिक करना है

- जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे connection and security।
- आपको security पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप सिक्योरिटी पर क्लिक करेंगे तो आपको पासवर्ड देखने को मिल जाएगा अब आप उस पासवर्ड को सेव कर सकते हैं।
वाईफाई का पासवर्ड पता लगाने वाले एप कौन से हैं?
इंटरनेट पर वाईफाई का पासवर्ड पता लगाने वाले बहुत से एप्लीकेशन उपलब्ध हैं लेकिन उन हम उन सभी एप्लीकेशन में से कुछ एप आपको बताने वाले है जो की सही मायने में लाभकारी है जिनका इस्तेमाल हमने खुद करके देखा है और हमे बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है।
वाईफाई मैप( map)Wifiवाईफाई मैप( map)

Wi-Fi map पूरी दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है इसकी गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से अधिक डाउनलोडर है इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इस एप्लीकेशन में आपके आसपास के सभी वाईफाई देखने को मिल जाएंगे और आप उन वाईफाई के पासवर्ड भी देख सकते हैं।
वाईफाई पासवर्ड रिकवरी (Wifi Password Recovery)
यह एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगा इस एप्लीकेशन के मदद से आप उन पासवर्ड को दुबारा देख सकते है जिन्हे आप भूल गए है या खो चुके है इस एप्लीकेशन के 10 मिलियन से अधिक डाउनलोडर है।
वाईफाई पासवर्ड इंस्टेब्रिज (Wifi Password Map Instabridge)
यह एप भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से देखने को मिल जाएगा इस ऐप के 100 मिलियन से अधिक डाउनलोडर है। आपको इसे डाउनलोड करके साइनअप कर लेना है इस एप में आपको आपके एरिया के सभी वाईफाई और उनके पासवर्ड देखने को मिल जायेंगे।
वाईफाई QR कोड पासवर्ड स्कैनर (Wifi Qr Code Password Scanner)
यह एप बाकी ऐप्स की तुलना में अलग काम करती है आप इस एप की मदद से अपने फोन में कनेक्ट वाईफाई का पासवर्ड पता लगा सकते है आपको इसके लिए QR code को Scan करना होगा उसके बाद यह आप उस वाईफाई के पासवर्ड को आपको देखा देता है।

दोस्तों यह यह सभी एप्लीकेशन Google Play Store Wi-Fi से संबंधित सबसे ज्यादा Download किये जाने वाले एप्पलीकेशन है जो यह दावा करते है कि किसी भी Wifi का Lock तोड़ सकते है लेकिन इनमें से कुछ apps ऐसा नही करते है या किसी कारण Wifi का Lock तोड़ने में असक्षम होते है तो आप इन एप्प को डाउनलोड न करे और अपने किमती समय को इसमें बर्बाद न करे।
IP Address से वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करे?
वाईफाई का पासवर्ड पता करने का यह तरीके सबसे लाभकारी है हर वाईफाई का ip address तो होता ही है इसलिए आपको उसका सबसे पहले ip address पता करने की जरूरत होती है।
- पहले स्टेप में आपको उस वाईफाई राउटर का ip address पता करना होगा जिसका आप password पता करना चाहते है। जो आपको गूगल पर उपलब्ध हो जायेगा। उसके लिए आपको कुछ इस तरह सर्च करना होगा।

- आपको कुछ इस तरह का नंबर देखने को मिलेगा जिसे उस वाईफाई राउटर का ip address कहा जाता है अब इस ip address को गूगल के सर्च बॉक्स पर पेस्ट करके सर्च करे।

- उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का login page आएगा। आपको उसमे पासवर्ड डालकर लोगिन कर लेना है।

- Login करने के बार आपको advance पर क्लिक करना है।

- जैसे ही आप एडवांस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको सामने यह सभी सेटिंग्स दिखने लग जाएंगी जिनपर आप निम्नलिखित बदलाव कर सकते है।
दोस्तो अगर आप अपना लॉगिन पासवार्ड को भूल चुके है तो आपके पास जो वाईफाई राउटर है उसमे दिए गए लाल कलर के बटन की 10 सेकंड तक दबा करके रखे। जिससे की आपका वाईफाई का lock टूट जायेगा उसके बाद आप उसमे दुबारा से न्यू पासवर्ड सेव कर सकते है।
“Wifi Ka Password Kaise Pata Kare” से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}
इसका उत्तर एक शब्द में नही दिया जा सकता आज के समय में किसी की अनुमति के बिना उसके वाईफाई के पासवर्ड को हैक नही किया जा सकता लेकिन जो कोडिंग भाषा के विशेषज्ञ है वे इस काम को कर सकतें है।
यदि हमे वाईफाई का पासवर्ड जानना है तो उस वाईफाई के QR code को scan करना होगा उससे उस वाईफाई का पासवर्ड दिख जायेगा।
Step 1. Setting > Portable Hotspot > On
Step 2. Setting > Wi-Fi > Connect
Jio phone में वाईफाई कनेक्ट करने का बहुत ही सरल तरीका है सबसे पहले आप सेटिंग पर क्लिक करें फिर आप वाईफाई वाले option पर click करे जो भी वाईफाई दिखाई दिए जा रहे हो उनके पासवर्ड डाले आपका फोन में वाईफाई कनेक्ट हो जायेगा।
अंतिम शब्द
आशा करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का यह लेख पसंद आया होगा। आज के इस लेख में हमने “Wifi Ka Password Kaise Pata Kare” के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है आपके मन में इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले धन्यवाद।
