यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? (Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai) : जब बल्लेबाज टीम की रनों की रफ्तार को कम करने के लिए कोई भी हथ कंडे काम नहीं करते हैं। तो ऐसे में प्रायः विपक्षी टीम के कैप्टन के द्वारा अपनी टीम के तेज गेंदबाजों को यॉर्कर बॉल डालने के लिए कहा जाता है क्योंकि यही उनकी आखिरी उम्मीद होती है।

 यॉर्कर बॉल एक ऐसी बॉल होती है जिसमें या तो बैट्समैन आउट हो जाता है या रनों की रफ्तार पर लगाम लगती है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि यॉर्कर बॉल क्या है? और यॉर्कर बॉल कैसे डाली जाती है?

यॉर्कर बॉल किसे कहते हैं?

जब कोई बल्लेबाज क्रिकेट के मैदान में बैटिंग कर रहा होता है तो उसके पैरों के ठीक सामने जो फुल लेंथ बॉल डाली जाती है उसे ही यॉर्कर बॉल कहा जाता है। बॉलर के द्वारा यॉर्कर बॉल बल्लेबाज के जूते और बल्ले के बीच में फुल लेंथ मे डाली जाती है।

सामान्य बोलचाल की भाषा में कहा जाए तो जब गेंद क्रिकेट की पिच पर या फिर उसके 2 इंच के आसपास टप्पा खाती है तो उसे यॉर्कर गेंद कहते हैं

अधिकतर बल्लेबाज यॉर्कर बॉल को सही प्रकार से नहीं खेल पाते हैं और इसकी वजह से उन्हें स्टंप आउट होना पड़ता है अथवा कभी-कभी तो यॉर्कर गेंद को खेलने के प्रयास में वह अपने पैरों पर ही बैट दे मारते हैं अथवा कई गेंदबाज तो लड़खड़ा कर गिर भी जाते हैं।

किसी भी गेंदबाज के द्वारा तब इस प्रकार की गेंद को फेंका जाता है जब उसकी इच्छा यह होती है कि बल्लेबाज ज्यादा रन ना बना सके अथवा जब बॉलिंग करने वाली टीम को यह लगता है कि अब यॉर्कर बोल की वजह से ही उसकी विरोधी टीम के रन कम बनेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है?

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? : अगर आप क्रिकेट का खेल देखते हैं तो कई बार गेंदबाज के द्वारा बल्लेबाज के पैर के बिल्कुल नजदीक तेज गति से गेंद डाली जाती है। ऐसी अवस्था में या तो बल्लेबाज आउट हो जाता है या फिर गेंद बल्लेबाज के बल्ले को छूकर के पीछे की साइड बाउंड्री में तेज गति से भागती है।

अथवा जो लोग एक्सपर्ट बल्लेबाज होते हैं वह इस प्रकार की गेंद को बड़ी ही कुशलता के साथ हैंडल करते हैं। बता दें कि इस प्रकार की तेज गति वाली गेंद को यॉर्कर बॉल कहते हैं, जिसे खेलना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। इसे अनुभवी खिलाड़ी ही हैंडल कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े

यॉर्कर बॉल कैसे डालें?

नीचे दिए हुए प्रकार से आप यॉर्कर गेंद फेंक सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको क्रिकेट की गेंद को अपने हाथों में जोरों से पकड़ना है और आपको इसे तेज फेंकने की तैयारी करनी है। याद रखें कि आपकी हथेली से आपका बॉल दूर होना चाहिए।

2. अब आपको बल्लेबाज के पैरों पर निशाना लगाना है।

3. अब आपको तेजी से गेंद फेंकना है।

आपको गेंद इस प्रकार से फेंकनी है कि वह बल्लेबाज के करीब तेजी से पहुंचे।

बता दें कि कभी भी आपको धीमी गति की यॉर्कर गेंद नहीं फेकनी है आपको तेज योर्कर ही फेंकना है।

यॉर्कर बॉल डालते समय किन बातों का ध्यान रखें?

जब गेंदबाज के द्वारा यॉर्कर डाला जाए तो उसके फुटवर्क और तीनों स्टंप को ध्यान में रखना है और अपनी कलाई और उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए सही प्रकार से अपने पैर को लैंड करवाते हुए यॉर्कर गेंद डालने का प्रयास करना है।

अगर आप सही प्रकार से यॉर्कर गेंद नहीं डाल पाते हैं तो आप दैनिक तौर पर इसका अभ्यास कर सकते हैं। ऐसा करने पर कुछ ही महीनों के अंदर आप परफेक्ट यॉर्कर बॉल डालना सीख जाएंगे। कुल मिला करके आपको अपने दिमाग में इस बात को बैठाना है कि आपकी यॉर्कर बॉल बल्लेबाज के पैर के बिल्कुल पास में गिरनी चाहिए।

यॉर्कर बॉल कितने प्रकार से डाला जा सकता है?

यॉर्कर बॉल 3 तरह से फेंकी जा सकती है।

  • बिलकुल सीधी  स्टंप पर
  • स्टंप से 1 फुट दूर
  • स्टंप से 2 फुट दूर

बुमराह की तरह यॉर्कर बॉल कैसे डालें?

यॉर्कर बॉल यॉर्कर गेंद ही होती है फिर चाहे उसे किसी भी खिलाड़ी के द्वारा क्यों ना डाला जाए। अगर आप बुमराह को पसंद करते हैं और बुमराह की तरह यॉर्कर गेंद डालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आप को शांत करना है।

उसके पश्चात गेंद को पकड़ते हुए आपको तेज गति से धीरे-धीरे अपनी रफ्तार बढ़ानी है और आपको बिल्कुल बल्लेबाज के पैर के पास में तेज गति से गेंद को फेंकना है। इस प्रकार आप जसप्रीत बुमराह की तरह यॉर्कर गेंद डाल सकेंगे।

टेनिस बॉल से यॉर्कर बॉल कैसे डालें?

इसके लिए सबसे पहले आपको गेंद को अच्छे तरीके से साफ करना है ताकि आपकी पकड़ गेंद पर मजबूत बन सके और गेंद आपके हाथों से फिसले नहीं। उसके पश्चात आपको धीरे धीरे पिच पर दौड़ना चालू करना है।

और जब अंपायर के नजदीक आप आए तो उसके बाद आपको गेंद सीधा बल्लेबाज के बैट और पैर के बिल्कुल बीच में फेकनी है।

यॉर्कर बॉल कैसे खेला जाता है?

यॉर्कर बॉल खेलने के लिए आपको नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन करना होता है।

  • आपको अपने फ्रंट फुट को क्रॉस नहीं जाने देना चाहिए।
  • बैटिंग स्टोन में बदलाव करते हुए हल्का सा ओपन चेस्टेड खड़े होना चाहिए। ऐसा अगर आप करेंगे तो फ्रंट फुट जल्दी क्रॉस नहीं जाएगा।
  • आपको अपना बल्ला सीधा ही रखना है और यह प्रयास करना है कि क्रॉस बैट ना खेला जाए।
  • पहले ही आपको फ्रंट फुट पर नहीं जाना है।
  • आपको बॉल को सिर्फ पंच करना है ना कि उसे तेज मारने की कोशिश करनी है।

इन्हे भी पढ़िए

यॉर्कर बॉल कहाँ डाला जाता है?

जो बल्लेबाज बैटिंग कर रहा है उसके जूते के बिल्कुल पास में आपको यॉर्कर बॉल को फेंकना होता है। ऐसा करने पर बल्लेबाज को अपने हाथ खोलने का मौका नहीं मिलता है। यॉर्कर बॉल बल्लेबाज के जूते और बल्ले के डिस्टेंस के बीच जहां पड़ती है उसे ब्लॉक होल कहते हैं और जो यॉर्कर ब्लॉक होल में गिरती है उसे अनप्लेबल यॉर्कर माना जाता है जिसमें बल्लेबाज आउट हो जाते हैं।

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

सबसे कठिन यॉर्कर बॉल कौन सा होता है?

सबसे कठिन यॉर्कर बॉल फास्ट यॉर्कर बॉल होता है।

यॉर्कर बॉल मे विकेट मिलने की संभावना कितने प्रतिशत होती है?

यॉर्कर बॉल मे विकेट मिलने की संभावना 80% होती है।

गेंदबाज ज्यादातर किन कंडीशन में यॉर्कर बॉल का इस्तेमाल करते हैं?

मैच की परिस्थिति के अनुसार।

किस तरह के गेंदबाज के लिए यॉर्कर बॉल उपयोगी सिद्ध होता है?

तेज गेंदबाज के लिए यॉर्कर बॉल उपयोगी सिद्ध होता है।

क्या स्पिनर गेंदबाज भी यॉर्कर बॉल डाल सकते हैं?

जी हां, स्पिनर गेंदबाज भी यॉर्कर बॉल डाल सकते हैं लेकिन वह उतना कारगर सिद्ध नहीं होता है।

दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज कौन है?

दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर है।

Conclusion

आशा करते हैं दोस्तों आप सभी को हमारे द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी “यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है?” पसंद आई होगी इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें। आपको हमारे लेख से संबंधित कोई प्रॉब्लम हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और घरवालों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके । अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap